संरक्षित जीव कछुओं के 2 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गोरखपुर- थाने की पुलिस टीम ने कछुओं की तस्करी करने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 जीवित कछुए और लगभग 4 किग्रा कछुओं के विभिन्न अंगो के भाग और एक बोरे मे 67 कछुओं के निचले वक्षस्थल के भाग और 2 अदद चाकू तथा अन्य समान बरामद किए हैं।
जिले के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खजनी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में थाने के एसआई मणि प्रसाद ने पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल जितेंद्र यादव और राजेश यादव के साथ मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों सुनील कुमार पुत्र बच्चू प्रसाद तथा सुंदर कुमार पुत्र बच्चू प्रसाद निवासीगण इंदिरा नगर वार्ड नंबर 10 थाना कोतवाली जिला महाराजगंज को एक बोरी में भरकर ले जाए जा रहे 2 इंडियन फ्लैप सेल टर्टल(जीवित कछुआ) एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग 4 किलो कछुए का मांस इंडियन फ्लैप सेल टर्टल (शरीर के विभिन्न अंगों के भाग) एक बोरी में कछुओं का 67 निचला पीला वक्षस्थल का भाग,2 धारदार चाकू,2 मोबाइल,एक मछली पकड़ने का जाल,40 अदद कछुआ पकड़ने वाला हजारा (कांटा लगा हुआ जाल) तथा 2 अकारी (लगभग 12 फीट लंबा)के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी के आधार पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 379/2023 की धारा 9,29,39, 48, 51वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और धारा 428 आईपीसी और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
आज अपराह्न थाने में पहुंचे एसएसपी ने तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की उन्होंने बताया कि लंबे समय से संरक्षित जीव कछुओं की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने अभियान को इसी तरह जारी रखने और अपराध पर नियंत्रण पाने की सलाह दी।
Oct 21 2023, 19:40