एल पी एम स्कूल के बच्चों द्वारा डांडिया एवम माँ दुर्गा के नाट्य रूप का किया गया मंचन
गोरखपुर- शारदीय नवरात्र एवम विजयादशमी के पावन अवसर पर गोला उपनगर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल प्रांगड़ में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा मां दुर्गा की शक्ति स्वरूप का झांकी दर्शन की अद्भुत एवंअविस्मरणीय प्रस्तुति की गई साथ ही साथ राम दरबार हनुमान जी भगवान शिव गणेश का रूप धारण कर विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया विद्यालय की छात्रा अदिति वर्मा द्वारा हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की मनभावन प्रस्तुति की गई। डांडिया और गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा ।छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति उनकी मासूमियत एवं नैसर्गिक कला को प्रदर्शित कर रही थी विद्यालय की शिक्षिका सीमा राय के निर्देशन में छात्रा कविता राय द्वारा या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संसिता का गायन किया गया।
मौके पर विद्यालय के संरक्षक गिरधारी लाल स्वर्णकार ने शारदीय नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा आप लोग इस पर्व को सच्चे मन पवित्रता एवं प्रेम सौहार्द के साथ मनावे ।यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत का है विद्यालय के प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार ने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह त्यौहार सकारात्मकता का है सकारात्मक विचारों के साथ मनाये विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के कौशल का विकास होता है भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं ।इस पर्व को आप लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनावे। तथा सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प भी लें। मातृशक्ति का सम्मान करें।
इस अवसर पर गोला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एकता वर्मा व रेवरन डी के सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का साजो सज्जा कला शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा शिक्षिका किरण यादव एवं विद्यालय के छात्र पुरंदर विश्वकर्मा अनुराग आयुष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक मनीष यादव , अनूप सिंह मनोज पांडे शैलेश त्रिपाठी संतोष यादव मनोज यादव दुर्गेश धर दुबे हरेंद्र तिवारी अजय लाल जायसवाल कृष्ण कुमार अखिलेश सिंह अजीत दुबे शिक्षिका अर्चना संतोष त्रिपाठी बबीता शर्मा खुशबू सीमा यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरआर त्रिपाठी ने किया।
Oct 21 2023, 19:35