*सनातन समाज में महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है:विजय खेमका*
गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के मातृशक्ति परिषद द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर महानगर के रेलवे इंस्टिट्यूट स्थित हनुमान मंदिर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विद्रोह शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका, रागिनी श्रीवास्तव, माया गुप्ता व विनीत पांडेय द्वारा मां भगवती जगत जननी मां दुर्गा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति द्वारा शक्ति की आराध्य मां दुर्गा के सम्मुख शास्त्रों को टिककर एवं अक्षत पुष्प चढ़कर उनका विधिवत पूजन किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के शास्त्र और शस्त्र ज्ञान से बच्चों में भी प्रतिभा का विकास होता है। मातृशक्ति के बिना सनातन समाज अधूरा है इसलिए हम माताओं -बहनों को बढ़-चढ़कर कार्य करना चाहिए।
इस शस्त्र पूजन के अवसर पर हम संकल्प लें की हमें स्वयं शस्त्रों से सुसज्जित होकर अपने पीढ़ी को भी शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा देनी है ताकि हमारा देश और हमारा धर्म दोनों सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति द्वारा गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसमें मातृ परिषद ने धार्मिक गीतों पर नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन को अर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय खेमका दुर्गेश त्रिपाठी राहुल गुप्ता शशिकांत गुप्ता माया गुप्ता रीता शर्मा विनीता पाण्डेय निधि श्रीवास्तवा सुनीता शर्मा संगीता मद्धेशिया संगीता गुप्ता रोली अग्रवाल निधि श्रीवास्तव मधु पोद्दार मेघा पोद्दार सौम्या कुशवाहा मुक्ता गुप्ता संगीता गुप्ता नमिता उषा राजकुमारी मुक्ता गुप्ता सुनीता संगीता संगीता पांडे मीरा अग्रवाल मीरा गुप्ता कनिष्का दीपमाला समेत भारी संख्या में मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।
Oct 21 2023, 10:47