*सिकरीगंज में आयोजित चौपाल में नहीं पहुंचे सीडीओ*
सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।।
कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित चौपाल में सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज सिकरीडीह बुजुर्ग ग्रामसभा की चौपाल का आयोजन सिकरीगंज कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में किया गया। चौपाल की अध्यक्षता जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा को करनी थी किन्तु प्रमुख सचिव के साथ आवश्यक मीटिंग के कारण सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामसभा की निवासी शारदा देवी पत्नी रामदयाल,सरिता देवी पत्नी टुनटुन, कन्हैया पुत्र रामनाथ, गंगोतरा देवी पत्नी राजमन ने अपने लिए सरकारी आवास बनवाने की मांग करते हुए बताया कि उनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं है किसी प्रकार टीनशेड,छप्पर या पुराने कच्चे आवास में परिवार के साथ जीवन बसर कर रहे हैं। वहीं ग्रामसभा के निवासी सौ से भी अधिक लोगों ने राशनकार्ड बनाने अथवा पुराने राशनकार्ड में नाम कटने और नए नाम जोड़ने की मांग की,साथ ही दर्जनों लोगों ने आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने,पेंशन न मिलने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायतें की सभी फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनते हुए बीडीओ ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद पंचायत सहायक ज्योति गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है किन्तु अभी बंटा नहीं है। साथ ही बताया गया कि नए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने का काम चल रहा है।
इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर और समाज कल्याण विभाग के जिले के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से राशनकार्ड और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का भी कोई हल नहीं मिला। मौके पर सीडीपीओ सौरभ त्रिपाठी,एडीओ पंचायत विनोद कुमार,ग्रामसभा के सचिव संदीप सिंह मौजूद रहे।
बीडीओ उरूवां ने बताया कि मुख्य सचिव की मीटिंग के कारण सीडीओ सर नहीं आ सके। चौपाल में बेसिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग सप्लाई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने की सूचना उन्हें भेज दी जाएगी। ग्रामवासियों की समस्याओं की जानकारी मिली है उनका समुचित समाधान कराया जाएगा।
Oct 20 2023, 20:17