*उर्वरक व्यवसायियों के दुकानों पर निरीक्षकों का छापा, मचा हड़कंप*
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश के निर्देश पर जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की 5 टीमों का गठन कर गुरुवार को उपकृषि निदेशक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में जनपद के उर्वरक व्यवसाईयों के गोदाम पर छापा डालने के पश्चात निरीक्षण किया गया और उर्वरक का नमूना लिया गया । जांच में लिया गया नमूना परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।इस छापेमारी से विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। सभी निरीक्षकों द्वारा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दर पर ही कृषि निवेश की बिक्री करें।और किसी प्रकार की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त क्रम में गोला तहसील क्षेत्र में जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आरडी वर्मा ने गोला गोपालपुर डेईडिहा मदारिया झूमिला बड़हलगंज क्षेत्र की 12 दुकानों का निरीक्षण किया 2 नमूना लिया और 4 व्यवसाईयों को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार रविंद्र मौर्य आनंद वर्धन त्रिपाठी प्रसिद्ध नारायण प्रमोद नायक ओम प्रकाश सुरेश अपनी गोदाम पर मौजूद रहे।और डाॅ वर्मा ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दर पर उर्वरक मिले इसीलिए निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।
Oct 20 2023, 11:00