पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पूर्णिया : जिले में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड को जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के समीप हथियार से लैस बाइक सवार 3 बदमाशों ने अंजाम दिया। महिला टोटो से जा रही 38 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों को लेकर पति के साथ रामबाग पूर्णिया से जलालगढ़ स्थित मायके जा रही थी। कि तभी बेखौफ बदमाशों ने पहले टोटो रुकवाया इसके बाद ताबड़तोड़ एक के बाद एक दो गोली दागी। इनमें से एक गोली महिला के सीने में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को बिना नंबर प्लेट वाली अपाची बाइक से अंजाम दिया गया।

घटना के बाद सतारी चौक पर अफरातफरी का माहौल है। हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची जलालगढ़ थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जलालगढ़ थाने ले आई है। मृतका की पहचान रामबाग निवासी ललन यादव की 38 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में की गई।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला के पति ललन यादव और 4 वर्षीय बेटी खुद बनी है। घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मृतका की बेटी बड़े ही मासूमियत के साथ वारदात की आंखों देखी बता रही है।

घटना के संबंध में मृतका के पति ललन यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित अपने घर से जलालगढ़ अपने ससुराल जा रहे थे। कि तभी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के समीप बिना नंबर की उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 बदमाश आ धमके। टोटो का पीछा करते हुए ड्राइवर को रोकने का इशारा किया। ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता, अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोली महिला के ऊपर दागी। इसमें से एक गोली महिला के सीने में जा लगी। इसके बाद बदमाश बाइक स्टार्ट कर जलालगढ़ की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगो व परिजनों की मदद से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया। जहां जलालगढ़ पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में बोले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, जो उनके जाति के हक और हुकुम की लड़ाई की बात करेगा मल्लाह समाज उसी के साथ जाएगा

पूर्णिया :- विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने आज पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत किया। 

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि मल्लाह जाति को बिहार में शेड्यूल्ड कास्ट का आरक्षण प्राप्त नहीं है उसे ओबीसी में रखा गया है जबकि कई दूसरे राज्यों में मल्लाह जाति शेड्यूल्ड कास्ट के अंतर्गत आते हैं। एक देश में अलग-अलग संविधान कैसे हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि जो उनके जाति के हक और हुकुम की लड़ाई की बात करेगा मल्लाह समाज उसी के साथ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि का तीसरा रोड मेप लाने का काम किया है जिनका स्वागत करते हैं लेकिन रोड मैप में क्या है उसकी समीक्षा के बाद कुछ कहा जा सकता है। 

मुकेश साहनी ने क्षेत्रीय पार्टियों के आगे बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियों क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती लेकिन इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों आगे बढ़ाने का काम करेगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगो को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पूर्णिया :- आज बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा कोठी अंतर्गत पंचायत सुखसेन पूर्व के श्री कृष्ण परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और जन संवाद में उपस्थित लोगों का सुझाव भी प्राप्त किया गया।

सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य सडक बिजली तथा कृषि एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़कर स्वरोजगार संस्थापित कर दूसरों को रोजगार सुलभ करा रहे तथा जीविका से जुड़कर जीविका दीदी अपनी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार किया है पर विस्तृत चर्चा किया गया 

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जनहित में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं तथा सड़क मछली पालन हेतु पोखर निर्माण सशक्त जीविकोपार्जन पशु शेड बकरी शेड मुर्गी फार्म आदि का निर्माण तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाएं फेज दो अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा का उठा एवं प्रबंधन आदि पर प्रकाश डाला गया।

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पंचायत में नल जल पक्की नाली गली पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट सभी पंचायत में लगाया जा रहा है।

जनकल्याणकारी योजनाएं पेंशन, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन कोरोना के दौरान मृतक के परिजनों को चार लाख 50 हजार रुपए राहत आपदा कोष से उनके परिजनों को सुलभ कराई जा रही है।

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज जीविका से जुड़कर अपना स्वरोजगार एवं पहचान स्वयं बना रही हैं जो काफी बदलाव आया है।

पुलिस अधीक्षक श्री जावेद आमिर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सदियों से महिलाओं की देश में पूजा होते आ रही है। बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया है।

पूर्णिया जिले में 30% महिलाएं पुलिस बल में हैं। पहले महिलाएं अपना तकलीफ थाने में जाकर खाने से संकोच करती थी। इसी को ध्यान में रखकर सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जो की महिला सशक्तिकरण का ही परिणाम है। महिलाओं से उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी समस्या को लेकर थाना में जाएं।

उन्होंने आगे अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में अधिकांश वित्तीय लेनदेन का काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें साइबर क्रिमिनल भी सक्रिय है यदि आपके खाते से राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आती है तो शीघ्र नेशनल साइबर क्राइम 1930 नंबर पर डायल करें आपका पैसा गड़बड़ाने से रुक जाएगी।।

जिले में साइबर थाना संचालित है यदि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शीघ्र 112 नंबर पर डायल करें वाहन 10 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगा ।सभी थानों में 112 नंबर की वाहन मौजूद रहेगी जो शत प्रतिशत कम समय पर करेगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसको सफल बनाने में आप सबों की योगदान महत्वपूर्ण है।

सुख सेन पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली जीविका समूह की दीदियों अपने आर्थिक स्थिति में किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने आजीविका में अच्छा बदलाव लाया है। इस अनुभव को भी साझा किया गया।

प्रगतिशील किसान श्री सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकार के सहयोग से वार्मिकॉमपोस्ट से जैविक खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करता हूं जैविक खेती करने हेतु किसानो को जागरुक भी करता हूं‌। इसी प्रकार श्री अनिल कुमार झा द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के सहयोग से मैं मक्का एवं केला की खेती करता हूं जिसे आमदनी अच्छा होता है‌। गुरुसेवी अश्वनी द्वारा बताया गया कि कोरोना के दौरान से ही मैं सरकारी योजनाओं की सहायता से खेती करना शुरू किया और 17000 वर्ग फीट में वेयरहाउस भी बनाया हूं ।ऑर्गेनिक तरीके से खेती का काम करता हूं मेरा मुख्य फसल धान एवं मक्का है‌ जिसे साल में काफी आमदनी होती है ।इसी प्रकार कपिल मंडल तथा छोटू मंडल द्वारा बताया गया की खेती से अच्छा आमदनी तथा मंडल द्वारा बताया गया की मछली का एक एकड़ में पालन सरकारी योजनाओं के सहयोग से कर रहा हूं।

जिला पदाधिकारी महोदय ने अपनी संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य सरकार के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उसको जन जन तक पहुंचाने का ताकि हर एक व्यक्ति उससे लाभान्वित हो सके और समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति का विकास हो सके और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी व्यक्ति अपने विचारों का आदान-प्रदान करें ताकि एक विकसित समाज के साथ एक विकासात्मक राज्य की जो परिकल्पना है उसे पूरा किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर आपके द्वार पर हम जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आपसे फीडबैक लेकर उसे पर काम करेंगे ताकि हमारा समाज और ज्यादा विकसित हो पाए।

जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम गांव की बुनियादी जरूरत के बारे में बताते हुए कहा कि स्मार्ट विलेज बनाने का जो सपना हमारे राज्य सरकार का है उसके अंतर्गत आज सुदूर क्षेत्र के गांव में भी सड़कों का जाल बिछा हुआ है हर घर नल जल लगभग हर एक पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित विद्यालयों में अपग्रेड कर शिक्षा को बेहतर बनाना मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत हर वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना एवं साथ ही कई विकासात्मक योजनाएं चल रही है ताकि हमारा गांव अब स्मार्ट विलेज बन सके।

साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिस तरह अपने घर में विचार विमर्श कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। ठीक उसी तरह हमारा परिवार पूरा पूर्णिया जिला है और आप सब उसे परिवार के अभिन्न अंग है। हम सब आपस में मिलकर यह संकल्प ले कि अगर हमारे इस पूर्णिया जिले के परिवार का एक भी व्यक्ति पीछे रह जाए तो हम सब उसका हाथ पकड़ कर उसे आगे बढ़ाएंगे तब जाकर हमारा जिला अपनी विकास की ऊंचाइयों को छू पायेगा।

जिला पदाधिकारी महोदय ने विशेषकर वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी नवरात्र चल रहा है और हम सभी प्राचीन काल से "यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमंते तत्र देवता" इस पंक्ति को सुनते आ रहे हैं। अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है ‌।वहां देवता निवास करते हैं ।इसलिए अगर किसी बेटे को आप साक्षर बनाते हैं तो वह लड़का साक्षर होता है ‌।लेकिन अगर बेटियों को आप साक्षर बनाते हैं तो कई पीडिया बदल जाती है। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप बेटियों को पढ़ायें और उन्हें आगे बढ़ाएं ।बिहार एक ऐसा राज्य है जहां महिला सशक्तिकरण को लेकर सर्वप्रथम पंचायत में 50% महिलाओं का आरक्षण दिया गया और इसी का आज परिणाम है कि महिलाएं आज नेतृत्व करती है।

जिला पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं के देखरेख तथा चिकित्सा संबंधी जागरूकता के बारे में बताते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सुनहरे हजार दिन को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही अपने संबोधन के अंत में जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि मुझे अगर कोई पूछे कि आपका परिवार पूर्णिया का भविष्य क्या है तो मैं कहूंगा कि हमारे समाज के बच्चें जितना बड़ा सपना देखेंगे उतना बड़ा हमारा भविष्य है और इसीलिए मैं यहां उपस्थित सभी से यह अपील करता हूं कि बच्चों के गर्भावस्था से लेकर उनके जन्म के बाद तक आप नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं ।जब हमारे बच्चें स्वस्थ रहेंगे तब जाकर हम एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए जागरूक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को संबोधित करते हुए कहा गया की किसानो को 80 -20 के अनुपात का उपयोग खेती में करना चाहिए। इसके अंतर्गत 80% परंपरागत फसल तथा 20% व्यवसायिक फसल लगाने हेतु सुझाव भी दिया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को कृषि के साथ एक अतिरिक्त आय का स्रोत उत्पन्न करने का सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान खेती के साथ डेयरी, बकरीपालन, कुक्कट पालन, बतख पालन आदि अतिरिक्त कार्य भी करना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागी पदाधिकारी गण मौजूद थे।

नीतीश कुमार के शासनकाल में किसानों का हुआ अभूतपूर्व विकास : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा किसानों की हित को प्राथमिकता देने का काम किया है। धानों की खरीद का मामला हो या खाद -बीज की उपलब्धता का मामला,सरकार ने किसान-हित से कोई समझौता नही किया है।नीतीश कुमार कॉरपोरेट घराने के नही किसानों के सरपरस्त हैं।किसानों के लिए और आम लोगों के लिए राज्य सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उसकी जानकारी हमे जन-जन तक पहुचाने की जरूरत है।हमारा मुकाबला बड़का झूठा पार्टी से है जो काम कम प्रचार में अधिक विश्वास करती है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को रामबाग स्थित सांसद कार्यालय में जिला किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

सांसद ने कहा कि नीतीश जी के कार्यों से किसानों के घर मे खुशहाली आई है।मैं भी किसान का बेटा हूँ,मुझे पता है कि कृषि के क्षेत्र में कितना बदलाव आया है। राज्य सरकार हमेशा इस बात को लेकर संजीदा रही है कि खेती के मौसम में खाद-बीज की किल्लत नही हो।राज्य सरकार के कृषि विभाग ने खादों का अधिकतम खुदरा मूल्य तय कर रखा है और टॉल फ्री नंबर जारी कर रखा है जहां आप खाद की कालाबाजारी की शिकायतें कर सकते हैं।पटवन में कम लागत आए इसके लिए किसानों को युद्ध स्तर पर एग्रीकल्चर कनेक्शन दिया जा रहा है।जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार किसानों के सच्चे हितैषी हैं।

प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सूबे का चहुमुखी विकास हुआ है यह बात हमे लोगों को बताना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष शिवशंकर मेहता ने कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू की जीत तय है।

इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला और प्रखंड का विस्तार किया गया और नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सांसद कुशवाहा ,जिला अध्यक्ष राकेश कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह द्वारा दिया गया।इस मौके पर सुनील मेहता,मिथिलेश,सुबोध मेहता,प्रभाष यादव ,राजेंद्र मेहता ,सुबोध मेहता , संजय यादव ,पवन कुमार यादव, राजीव ठाकुर ,मोहम्मद हबीबी वसीम ,अब्दुल बसीर ,उमेश मंडल, मोहम्मद मंजूर आलम, अरविंद महतो ,वेदानंद मंडल, मनोज पासवान ,चंद्रशेखर गुप्ता, विमल मेहता ,विपिन यादव, दीपक कुमार मंडल,विजय शाह, गुलाम नबी, कमलेश यादवआदि मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे दर्जन भर अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

पूर्णिया - पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपराध की योजना बना रहे 13 खूंखार अपराधियों को पुलिस ने एक होटल से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह सभी अपराधी कहीं भी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। 

पूर्णिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में सभी अपराधी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना उन्हें मिली और टीम बनाकर सभी अपराधियों को धर दबोचा गया। इन अपराधियों के पास से पिकअप गाड़ी के अलावा देशी कट्टा के साथ-साथ जिंदा कारतूस और पारंपरिक औजार भी बरामद हुए हैं । 

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि यह सभी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में अपराध की घटना को अंजाम देते रहे हैं जिसका कई थानों में रिकॉर्ड भी है और सभी जिलों में इसके लाइजन भी हैं जो अपराध की घटना करवाने में इन पेशेवर अपराधियों का सहयोग लेते हैं । उन्होंने कहा कि इसमें कई ऐसे अपराधी हैं जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर निक्षय दिवस का हुआ आयोजन, सीएस ने कहा-टीबी उन्मूलन अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का हो रहा प्रयास

पूर्णिया : राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि टीबी उन्मूलन अभियान की शत- प्रतिशत सफ़लता के लिए हम सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। उसके बाद ही 2025 तक टीबी मुक्त अभियान का संकल्प पूरा हो सकता है। क्योंकि प्रधानमंत्री का सपना है कि आने वाले दिनों में देश के किसी भी हिस्से में एक भी टीबी मरीज नहीं हो। इसके लिए टीबी मुक्त अभियान को जनांदोलन के रूप में लेकर चलाना होगा। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक महीने निर्धारित 16 तारीख को सभी वेलनेस सेंटरों पर निक्षय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

निक्षय दिवस के अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत रानी पतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सभागार में टीबी मरीजों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डॉ आर एन चौधरी, बीएचएम विभव कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, जीएनएम अभिषेक गुप्ता, टीबी एलटी सरिता सुमन, एएनएम मीना रानी दास, बबिता कुमारी और पूजा कुमारी, फार्मासिस्ट शेखर कुमार, योगा प्रशिक्षक दीपक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। 

टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाती है आर्थिक सहायता: सीडीओ 

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मिहिरकांत झा ने बताया कि टीबी उन्मूलन को लेकर विभाग बेहद सक्रिय है। जिले में संभावित मरीजों की खोज को लेकर ग्रामीण स्तर पर आवश्यक दिशा निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिया गया है। हालांकि टीबी मरीजों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। टीबी मरीजों को प्रत्येक महीने निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं सक्षम व्यक्ति, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को जरूरतमंद मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को नियत समय पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, मरीजों का फॉलोअप व उपलब्ध सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

स्थानीय स्तर पर टीबी मरीजों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान: एमओआईसी 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने कहा कि स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) द्वारा पोषक क्षेत्र के लोगों को यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी रोग के कारण, लक्षण, इससे बचाव सहित उपचार से संबंधित कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही टीबी रोगियों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। क्योंकि सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान को जनआंदोलन का रूप देने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश मिला हुआ है। जिसके आलोक में हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। 

आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर संभावित टीबी मरीजों को किया जाता है चिह्नित: बीएचएम 

पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी होना, खांसी के दौरान कफ के साथ खून का आना, लगातार वजन कम होना, भूख ना लगना, रात को पसीना आना जैसे - टीबी रोग से जुड़े सामान्य लक्षण हैं। इस तरह का कोई लक्षण दिखने पर व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराना जरूरी होता है। ताकि उनका समुचित इलाज संभव हो सके। इसके लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर टू डोर भ्रमण कर संभावित टीबी मरीजों को चिह्नित करने के बाद उन्हें जांच व इलाज के लिए प्रेरित किया जाता है।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

पूर्णिया - नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नगर सद्भभावना भवन में प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्य प्रकाश यादव एवं मुरली मनोहर भारती नेहरू युवा केंद्र द्वारा आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत करते हुए किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामनारायण मेहता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों की कुर्बानी को सहेजने के लिए अमृत वाटिका के निर्माण का निश्चय किया है। विशेष अतिथि अरुण कुमार राय जिला महामंत्री ने कहा मिट्टी को नमन वीरों को बंधन एक अनूठा पहल है। अमृत वाटिका के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह करने का मुख्य उद्देश्य है कि शहीदों के स्मृति के लिए बने वाटिका में देश के हर व्यक्ति का योगदान हो।  

कार्यक्रम को संबोधित विवेकानंद भारती जिला कार्य समिति ने बताया अमृत वाटिका के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह करने के लिए किया जा रहा है। किशोर कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नगर ने बताया कि कलश लेकर घर-घर जाकर कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए मिट्टी संग्रह क्या जा रहा है जो पूरे देश से एकत्रित मिट्टी को मिलकर वर मेमोरियल में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।  

मौके पर अवध किशोर चौधरी प्रखंड अध्यक्ष ने कहा देश की आजादी में योगदान देने वालों एवं देश की आजादी में जान की कुर्बानी देने वालों की शहादत को सहेजने के लिए अनूठा पहल है। अरुण पुलक जिला महामंत्री ने सभी ग्रामीणों से कहा देश की सरहद पर सुरक्षा में तैनात वीर जवानों की आदर करना है और उपस्थित युवा एवं महिलाओं से कहा का हर वर्ग के लोग से मिट्टी देने का अनुरोध किया। अमृत वाटिका के निर्माण में सभी घरों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।  

मंच संचालन विवेक भारती ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर कुमार चंदन हरिनंदन ठाकुर केपी यादव विजय कुमार रामनारायण मेहता अरुण सुमन कुमार अजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को विधायक और नेहरू युवा केन्द्र ने किया सम्मानित

पूर्णिया : अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र के डीवाईसी सत्य प्रकाश यादव तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती द्वारा आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत करते हुए किया गया। 

कार्यक्रम में बनमनखी के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. दूधनाथ गुप्ता के पत्नी राधिका देवी विधायक एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों की कुर्बानी को सहेजने के लिए अमृत वाटिका के निर्माण का निश्चय किया गया है जो एक अनूठा पहल है। 

अमृत वाटिका के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक घरों से मिट्टी संग्रह करने का मुख्य उद्देश्य है कि शहीदों के स्मृति के लिए बने वाटिका में देश के हर घर हर व्यक्ति का योगदान हो। 

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी भाजपा का साथ देते रहें और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीवाईसी सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि देश की आजादी में जान की कुर्बानी देने वालों, देश की आजादी में योगदान देने वालों एवं देश की सरहद पर सुरक्षा में तैनात वीर जवानों की शहादत को सहेजने के लिए दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए देश के प्रत्येक घरों से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। 

अमृत वाटिका के निर्माण के लिए प्रत्येक घरों से मिट्टी संग्रह करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अभियान शुरू किया गया है।अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा कलश लेकर घर-घर जाकर कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। 

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओ, महिलाओं एवं बुजुर्गों से अपने अपने घर से मिट्टी देने का अनुरोध किया ताकि अमृत वाटिका के निर्माण में देश के सभी घरों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। 

मंच संचालन भाजपा नेता दिलीप झा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवायभी अमित कुमार, रवि रौशनी, सुशांशू कुमार, चंदन कुमार का योगदान रहा। इस अवसर पर सुमरित उच्च विद्यालय के प्राचार्य रोहित कुमार यादव, वीर नारायण गुप्ता, भाजपा नेता मंटू दास, मीनाक्षी सिन्हा, शिक्षक तरुण सिंह, संतोष चौरसिय, रंजीत गुप्ता आदि मौजूद थे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सीएम उद्यमी योजनान्तर्गत स्थापित मेसर्स जय इन्टरप्राइजेज का जिलाधिकारी ने किया भ्रमण, पूरी प्रक्रिया से हुए अवगत

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत स्थापित मेसर्स जय इन्टरप्राइजेज, प्रोप्राइटर श्री विपिनजय कुमार के गढ़बनैली, कसबा में स्थापित आइसक्रीम उद्योग का स्थल भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उद्यमी श्री कुमार द्वारा बताया गया कि- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 10.00 लाख रूपये ऋण प्राप्त कर आइसक्रीम फैक्ट्री का स्थापना किया, जिसमें 5.00 लाख रू0 अनुदान की राशि है, एवं मात्र 5.00 लाख रू0 हीं 84 किस्तों में वापस करना है।

उनके द्वारा बताया गया कि मिल्क पाउडर को गरम पानी में डालकर तीन-चार घंटा ठंढा करते हैं। फिर विभिन्न तरह के Flavour एवं Essence को दूध में डाल देते हैं।

 तीन-चार घंटे के बाद सभी दूध, Flavour, Essence मिलकर कीम बन जाते हैं। विभिन्न साइज के कप एवं डब्बों में भरकर 3-डीप फ्रीजर में 5-6 घंटा जमने हेतु रखने के बाद आइसक्रीम तैयार हो जाता है। आइसक्रीम निर्माण में सभी तरह के कच्चामाल पटना से मंगवाते हैं। इकाई में 3 डीप फ्रीजर है। उत्पादित आइसक्रीम का ब्राडिंग एवं पैकेजिंग स्वयं के द्वारा किया जाता है। उत्पादित आइसक्रीम को बेचने हेतु उनके पास 07 ठेला है। उत्पादित आइसक्रीम को कसबा, गढ़बनली, मल्हरिया, बरेटा एवं सरोचिया में बेचा जाता है।

श्री के द्वारा बताया गया कि पिछले महीना में उत्पादन खर्च यथा- कच्चामाल कुमार का कीमत + लेबर, मिस्त्री खर्च+अन्य खर्च को घटाकर अपना आइसक्रीम उद्योग से 100000.00 (एक लाख रूपये) मात्र का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 12 लोगों को ये अपने उद्योग में रोजगार प्रदान कर रहे हैं।

उनके द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया कि पूँजी पर्याप्त होने पर अधिक क्षमता वाली मशीन लगाकर अधिक उत्पादन कर जिले स्तर के आइसक्रीम सेलर बनने हेतु भविष्य की प्लानिंग है। इसके लिए कुछ और राशि की आवश्यकता है।

इस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया को निदेश दिया गया कि श्री कुमार को PMFME योजना से आच्छादित करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करें।

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंच उनकी समस्याओं से हुए रूबरू

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज,, वियारपुर, रामपुर,भोगा करियात आदि पंचायतों का दौरा किया और लोगों से मिलकर विकास योजनाओं की जमीनी हक़ीक़त को जानने का प्रयास किया और लोगों से मिल उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।

मौके पर से ही सांसद श्री कुशवाहा ने सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान का प्रयास किया।इस कड़ी में सांसद सबसे पहले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित महादलित टोला पहुंचे। सांसद ने मध्य विद्यालय रजीगंज का औचक निरीक्षण किया।बच्चों ने शिक्षकों की शिकायत भी किया।सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से समस्या के निदान का निर्देश दिया।वहीं स्थानीय लोगों ने राशन कार्ड और पेंशन योजना से जुड़ी समस्या से भी सांसद को अवगत कराया।सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर मामले को देखने के लिए कहा।बिजली सम्बन्धी समस्या के बाबत उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शिविर आयोजित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।

  

सांसद वियारपुर पंचायत के उचितपुर स्थित मदरसा पहुंचे जहां सरपंच अब्दुल रशीद और पूर्व सरपंच मो जाकिर की उपस्थिति में विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई।धानुक टोला में किसानों ने सीजन में होने वाले खाद-बीज की समस्या से अवगत कराया।सांसद ने कहा कि कृत्रिम किल्लत पैदा करने वालों की शिकायत उनसे करें, समाधान होगा।पंचायत के धनगांमा में लोगों ने लो वोल्टेज और पोल की कमी के बारे में बताया।सांसद ने एक तय समय सीमा के अंदर समस्या खत्म हो जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने भसना नदी पर पुल निर्माण की मांग पर कहा कि इसके लिए वे शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।इसके अलावा लोगों ने बाबा कोहबरनाथ मंदिर के पास नदी पर पुल और दीवानगंज चौक से धनगामा तक सड़क चौड़ीकरण की मांग किया।

   

वियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया धीरेंद्र यादव टोला में लोगों ने बताया कि स्थानीय एक मजदूर की मौत छत्तीसगढ़ में हो गई और उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।सांसद ने यथासम्भव सहयोग का भरोसा दिया।वहीं कुछ लोगों ने रास्ता अतिक्रमण की शिकायत किया।सांसद ने अंचलाधिकारी को मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।रामपुर पंचायत के ठाकुरबाड़ी घोरघट में लोगों ने जर्जर तार और कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलने की जरूरत बताया।सांसद ने विद्युत अभियंता से बात कर इस समस्या के निराकरण के लिए कहा।सांसद ने किसानों से एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए आवेदन करने का सलाह दिया। 

मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,अविनाश सिंह ,संजय राय ,सांसद प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व चंदन सिंह पटेल, वार्ड संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, राजेश गोस्वामी, महेश कुमार सिंह अरविंद कुमार कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा , राजद नेता छोटू यादव,राजू यादव,सुशील यादव, महेश महलदार ,मोहित कुमार, अनुज कुमार यादव,सुनील यादव,राजीव कमल, शिव नारायण यादव ,अरुण मेहता, जाकिर हुसैन,जनार्दन मंडल सुशील यादव,कमल महलदार ,अरविंद कुमार यादव ,वीरेंद्र यादव, योगेंद्र ऋषि ,पवन ऋषि, अब्दुल रसीद, तारणी महलदार,मो जाकिर ,उमाकांत यादव ,बैजू दास उपस्थित थे।