*चौकी इंचार्ज ने मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा*
खजनी गोरखपुर।बीते हफ्ते अलहदादपुर गोरखपुर थाना राजघाट से गुमसुदा युवक की तलाश में हलकान परिजनों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। इस बीच भटकता हुआ 20 वर्षीय युवक रौशन वर्मा क्षेत्र के बहुरीपार बाजार में बरामद हुआ।
अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रूटीन गस्त पर निकले चौकी इंचार्ज हरनहीं विकासनाथ को बहुरीपार कस्बे में भटकते एक अनजान युवक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने तत्काल युवक को अपने साथ लेकर उसके हांथ पांव मुंह धुलवाए उसे खाने के लिए भोजन और जूस दिया।
सामान्य स्थिति में आते ही युवक ने अपने बारे में आधी अधूरी जानकारी दी। हरकत में आए चौकी इंचार्ज ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में राजघाट थानाक्षेत्र के अलहदादपुर से गुमसुदा हुए मंदबुद्धि युवक से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई।
युवक के फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई। हरनहीं चौकी पर अपने भाई के बरामद होने की सूचना मिलते ही युवक की बहन प्रार्थना वर्मा पुत्री स्वर्गीय राजेश वर्मा ने सुपुर्दगीनामा सौंप कर अपने भाई को सकुशल बरामद किया।
रूंधे कंठ से चौकी इंचार्ज हरनहीं को धन्यवाद देते हुए प्रार्थना वर्मा ने बताया कि भाई के मंदबुद्धि होने के कारण वह बीते 6 दिनों से बेहद परेशान थीं। रिश्तेदारों पड़ोसियों और आसपास क्षेत्र में तलाश करने के बाद निराश होकर पुलिस को सूचना दी गई थी।
भाई के सकुशल बरामद होते ही बहन की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े रूंधे कंठ से प्रार्थना वर्मा ने चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
Oct 19 2023, 20:16