भाकपा(माले) जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक मिर्जापुर कौआही में शुरू।
दरभंगा 16 अक्टूबर 2023
भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज से बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर कौआही गांव कॉमरेड राम सखी देवी हॉल में शुरुआत हुई।
बैठक की शुरुआत गाजा में इजरायल द्वारा जारी जनसहार में मृत लोग, रघुनाथपुर ट्रेन हादसा में मृतक, कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन सहित अन्य लोगो के श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी की वरिष्ठ नेता आर के सहनी, शनिचरी देवी और नंद लाल ठाकुर की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया।
बैठक में जिला के राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
बहेडी में जनता के जनांदोलन तेज हों रही है। जिससे की स्थानीय प्रखंड प्रशासन काफी भयभीत है। और आंदोलन को दबाने के लिए झूठा मुकदमा किया गया। जो काफी निंदनीय है।
वही बहादुरपुर प्रखंड में जमीन के सवाल पर लगातार संघर्ष जारी है। जो स्थानीय भाजपाई व सामंत लोगो को नही भा रहा है। और भूमाफिया सामंत के इशारे पर बहादुरपुर पुलिस प्रशासन द्वारा बहादुरपुर गांव में महिलाओं की पिटाई, माले नेताओ पर झूठा मुकदमा की घोर निन्दा की गई। साथ ही दोनो घटना पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की गई।
बैठक के हवाले से जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की महागठबंधन सरकार बनने के बाद भी निचले स्तर पर प्रशासन सामंत व भाजपा के दवाब में काम कर रही है। निचले स्तर पर महागठबंधन की संयुक्त टीम बनाकर भाजपाई सामंत समर्थित प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा।
श्री यादव ने बताया की गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चो महिलाओं व बेगुनाहों पर बर्बर जनसंहार के खिलाफ कल प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में नेयाज अहमद, अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, आर के सहनी, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, अशोक पासवान, धर्मेश यादव, प्रवीण यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन, सत्यनारायण मुखिया, हरि पासवान, विनोद सिंह, उमेश प्रसाद साह, शिवन यादव, भोला पासवान, संतोष यादव, अवधेश सिंह, प्रो कल्याण भारती, मयंक कुमार यादव , पप्पू पासवान, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।
Oct 19 2023, 19:21