*आजमगढ़ : लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को वितरित किया गया टैबलेट*
सन्तोष मिश्रा
बूढनपुर ( आजमगढ़ )। खंड शिक्षा क्षेत्र कोयलसा में आज लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपयोगार्थ टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जय नाथ सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों और छात्रों को अत्यधिक शिक्षा तकनीक से जोड़ा जा रहा है।
जिसके तहत लोगों को प्रशिक्षित कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की बात की जा रही है कॉन्वेंट की तर्ज पर अब प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि के रुप में बूढनपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार अपने सतत प्रयासों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही है ।
अध्यक्षता कर रहे हैं खण्डशिक्षाधिकारी अजय कुमार तिवारी बताया कि 200 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया गया है इसके माध्यम से लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टेबलेट वितरित किया गया इस मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह राजेंद्र यादव देवेंद्र सिंह दिलीप पांडे नागेंद्र दुबे निखिल सर्वेश सिंह सुशील उपाध्याय संजय सिंह अंकित मिश्रा विशाल सिंह विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Oct 19 2023, 18:51