*मिशन शक्ति अभियान में इंटरकॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया*
खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज खजनी थाने के निकट स्थित के.पी. मेमोरियल इंटरकॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज थानाध्यक्ष खजनी इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी के द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ खजनी कस्बे में स्थित के.पी.मेमोरियल इंटर कॉलेज में पहुंच कर छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए,सजग और सचेत रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग प्राप्त करने की सलाह दी गई।
मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के साथ ही अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की जानकारी देते हुए, उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन का सहयोग प्राप्त करने के लिए छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं और महिला पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह से सजग और सक्रिय है तथा 24×7 तत्काल प्रभाव कार्रवाई के लिए तत्पर है। इस दौरान विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कुल 10 छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को एसआई विवेक चतुर्वेदी प्रबंधक,अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी व शिक्षिकाओं समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय एवं अध्यक्षता तथा आभार प्रदर्शन इंटरकॉलेज के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने की।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और स्वागत गान के साथ की गई। कार्यक्रम में इंटरकॉलेज की छात्राएं शिक्षक,शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Oct 19 2023, 16:44