*कुलपति ने किया वाई-फाई सुविधा एवं ग्रंथालय वेबसाइट का हुआ शुभारंभ*
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय ग्रंथालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी पुस्तकों, वाई-फाई की सुविधा एवं ग्रंथालय वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।
केन्द्रीय ग्रंथालय के अध्ययन कक्ष (नेहरू हॉल) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि ग्रंथालय को आकर्षक और विविधतापूर्ण बनाए जाने की आवश्यकता है।
कुलपति ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक समर्पित सेक्शन आरंभ किया जा रहा है, जिसको और अधिक विस्तार दिया जाएगा।
यहाँ विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की व्यवस्था की गई है।
कुलपति ने कहा कि जल्दी ही साइबर लाईब्रेरी भी आरंभ होगी, जिससे विद्यार्थी इंटरनेट से जर्नल्स तथा पुस्तकों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही सभी विभागों के परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए विभागीय पुस्तकालयों को समृद्ध बनाएं। हमारा ध्यान सीमित संसाधनों में विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर है।
छुट्टियों में भी खुला रहेगा केन्द्रीय ग्रंथालय
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए केन्द्रीय ग्रंथालय छुट्टियों में भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। ध्यातव्य है कि कार्य दिवसों में विश्वविद्यालय का केन्द्रीय ग्रंथालय प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है।
कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी ने कहा कि इंटरनेट फैसिलिटी और वाईफाई से केंद्रीय ग्रंथालय को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को शांत एवं अनुशासित वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन ग्रंथालयी डॉ. विभास कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्रंथालय के समस्त कर्मचारियों ने कुलपति का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Oct 18 2023, 18:46