*व्यापारी का सड़क के किनारे मिला शव, परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा*
यूपी के कन्नौज जिले के बछज्जापुर गांव के निकट एक पशु व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। इस बात की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों को मानना है कि उनकी हत्या कर शव को फेंका गया है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से परिजन नाराज हो गए और शव रखकर मेडिकल कालेज मे हंगामा शुरू कर दिया, जिसपर पुलिस ने मामले मे कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए परिजनों को शांत कराया।
आपको बताते चलें कि जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंदारा निवासी 55 वर्षीय रघुवीर राजपूत एक पशु व्यापारी था, जो पशुओं की खरीद-फरोख्त करता था। सोमवार को जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसकी परिजनों ने खोजबीन की । परिजनों ने बताया कि वह पशुओं की खरीदारी की बात कहकर गुरसहायगंज गया था। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा इसके बाद सोमवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के बछ्ज्जापुर गांव के पास तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे एक शव लहूलुहान अवस्था में पडा है।
इस बात की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और फिर शव को मेडिकल काॅलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां आज मंगलवार को परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले मे कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने बताया कि गाँव मे ही उनका किसी से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर विपक्षियों ने इन पर समझौता करने का दबाव बनाया तो उन्होने माना कर दिया, इसपर उन्होने कहा था कि अगर समझौता नहीं करोंगे तो तुमको पर देख लेंगे। इसके बाद इनकी डेडबाडी पड़ी मिली।
हमारी कार्रवाई को लेकर मांग है तब तक हम यहाँ से शव को उठने नहीं देंगे ।
Oct 18 2023, 18:21