*आजमगढ़:कोतवाल ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों संग की बैठक*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली परिसर में फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे ने क्षेत्र में दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बैठक किया । इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ चर्चा किया ।

पुलिस कर्मियों के साथ बैठक में कोतवाल गजानन्द चौबे ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में चल रहे गांवों और बाजारों में दुर्गा पूजा एवं रामलीला में शान्ति व्यवस्था को लेकर हर पुलिस कर्मी को ध्यान देने की जरूर है ।

ऐसे समय मे ही आपराधिक घटनाएं भी घटने की संभावना रहती है । इसलिए पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी जरूरी रहता है । गांवों में तैनात चौकदार से हर पुलिस कर्मी सम्पर्क में रहे ,एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सक्रिय रहे । लापरवाही कतई न करे । शांति और सुरक्षा बनाये रखने की जिम्मेदारी को निभावे ।

जिससे शांति और सुरक्षा बनी रहे । फिरका परस्त लोगों पर कड़ी नजर रखे । जरूरत पड़ने कड़ी कार्यवाही भी करे ।

इस अवसर पर शंकर सिंह यादव ,जय प्रकाश पाण्डेय , कमलेश मिश्रा ,अरबिंद यादव ,प्रदीप भारती ,

अंकित सिंह , अरबिंद तिवारी ,पूजा पाण्डेय ,प्रीति तिवारी आदि रहे ।

*24 घंटे के अंतराल पर फत्तेपुर गांव में दूसरी सबसे बड़ी चोरी , ग्रामीणों में दहशत*

आजमगढ़। जिले में24 घंटे के अंतराल पर फत्तेपुर गांव में दूसरी सबसे बड़ी चोरी , ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

बता दे कि अहरौला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बनरहियां गांव में 24 घंटे के अंतराल पर मंगलवार की रात नृपेन्द्र सिंह के घर में बेखौफ चोरों ने बीस हजार नगदी व लगभग डेढ़ लाख का आभूषण पार कर दिया।

नृपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह पिता स्व0 भुवनेश्वर सिंह जो बनारस में अभियोजन विभाग में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं और इनका परिवार बनारस में ही रहता है। घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता था, आज सुबह नौकर जब घर आया और दरवाजा खोला तो तीन कमरों का ताला कटा मिला उसके बाद उसने पड़ोसी से संपर्क किया और चोरी के बारे में बताया।

वही सोमवार की रात गांव के ही राणा रणंजय सिंह के घर से 8 लाख का सामान पार कर दिया तो वहीं 24 घंटे बीतते बीतते ही मंगलवार की रात चोरों ने दुसरे बंद मकान में चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। घर के तीन कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

बुधवार को भी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे और विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ग्रामीणों का कहना था की पुलिस घटना में सुबह जांच करने के बाद रात में एक बार भी गस्त पर नहीं आई।

अगर पुलिस रात में एक बार भी चक्रमण की होती तो ग्रामीण भी पुलिस के साथ सक्रिय होते लेकिन पुलिस सोई हुई है और ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं।

धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापना दिवस पर पौधो का वितरण मनाया गया


आजमगढ़।धर्मपुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना 17 अक्टूबर 2022 को हुआ था आज 17 अक्टूबर 2023 को प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित धीरज पाठक जी द्वारा 1100 वृक्षों का वितरण किया गया तथा जौनपुर जिले के जिला अध्यक्ष धर्म पुरोहित आश्रम उमाशंकर उपाध्याय जी के द्वारा 108 वृक्षों का दान किया गया।

उपस्थित संस्था के सदस्यों के द्वारा वृक्षों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के समय धर्म पुरोहित आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक , राष्ट्रीय सचिव साधना पाठक, और अन्य सदस्य राकेश सिंह (मास्टर) ,डॉक्टर अरविंद प्रजापति , रविंद्र तिवारी, प्रीति तिवारी ,प्रियंका पाठक, उत्कर्ष तिवारी ,अमरीश गुप्ता , नीरज राय ,जितेंद्र राजभर ,छोटकू मिश्रा ,अजय मिश्रा ,अभिषेक राय ,अरुण राय, डॉक्टर राजेश राय ,सोनू माली, दिलीप राय आकाश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

*न्यू आक्स फोर्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा निकाली गयी मां कुष्मांडा और चंद्रघंटा की झांकी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कस्बा स्थिति मंगलवार को न्यू आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में नवरात्र के तीसरे दिन मां कुष्मांडा और चंद्रघंटा की झांकी बच्चो द्वारा मधुर भजनों पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।

जिसका भ्रमण स्कूल से होकर मुंडियार रोड रेलवे लाइन के पास तक झांकी का भ्रमण करने के उपरांत स्कूल आई झांकी भ्रमण के उपरांत विद्यालय की अध्यापिका सीमा पांडे और सोनम गुप्ता ने दोनों देवियों के रूपों के बारे में विस्तार पूर्वक से छात्र-छात्राओं को बताया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि नवरात्र के 9 दिन इसी प्रकार से विद्यालय में नौ देवियों का आकर्षित झांकी सजाकर विद्यालय में प्रस्तुत की जाएगी इस झांकी को देखने के बाद विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं ने जो देवी का दर्शन करके अपने को धन्य समझा उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बच्चों में हमारे भारतीय संस्कृति सभ्यता की विचारधारा स्वयं उत्पन्न होती है।

*आजमगढ़:-व्यास जी के अनुरोध पर भगवान शिव का गुस्सा हुआ था शांत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर के अतरडीहा गांव में चल रही संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने सुखदेव जी के जन्म का वर्णन किया। प्रशांतानंद जी ने बताया कि सुखदेव जी का जन्म भी एक रहस्यमय तरीके से हुआ था।

उन्होंने कहा की जब भगवान शिव पार्वती को अमर होने की कथा सुनाने लगे तो पार्वती माता को हुंकारे भरते भरते उन्हें नींद आ गई। जब शिव अमरत्व की कथा पूरी हुई तो शिव जी ने देखा कि पार्वती माता तो सो रही है, फिर ये हुंकार कौन भर रहा था।

उसके बाद भगवान शिव ने देखा की एक तोता वहां बैठा है, जो हुंकारे भर रहा रहा था। भगवान शिव को क्रोध आ गया और बोले की तूने मेरी बिना आज्ञा के अमर कथा का पान किया है, मैं तुझे जीवित नहीं छोडूंगा। भगवान शिव त्रिशूल लेकर उसके पीछे दौड़े। शुक यानि तोता अपनी जान बचाने के लिए तीनों लोकों में भागता रहा।

वह वेदव्यास के आश्रम पहुंचा। वहां पर वेदव्यास की पत्नी बाहर कपड़े सूखा रही थीं। उन्हें जभाई आ गई तो तोता सूक्ष्‌म बनकर उनकी पत्नी के मुख में घुस गया। वह उनके गर्भ में रह गया। भगवान शिव वहां आए और बोले कि मैं इस शुक को जीवित नहीं छोडूंगा। व्यास जी के पूछने पर सारी बात शिव ने बताई। व्यास जी बोले वह अब अमर हो चुका है, आप उसे कैसे मार सकते हैं।

आप दयावान हैं। आप उसे क्षमा कीजिए। व्यास जी के अनुरोध पर भगवान शिव का गुस्सा शांत हुआ। व्यास जी की पत्नी के गर्भ में शुकदेव जी को 12 वर्ष हो गए, लेकिन बाहर नहीं निकले। क्योंकि उन्हें डर था अगर मैं संसार में आया तो भगवान की माया के चपेट में आ जाऊंगया।

सुजीत जायसवाल आंसू, डॉ रोहित दुबे ,राहुल दुबे ,चन्द्रप्रताप पंडेय, रुद्र प्रताप पाण्डेय राजेश दुबे, आशुतोष पाण्डेय ,अमरनाथ प्रजापति आदर्श पांण्डेय,गुड़लक पाण्डेय मनोज प्रजापति ,अशीष पाण्डेय,अंकित उपध्याय,।

*आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाल ने चौकीदारों के साथ किया बैठक ,वितरित किया टार्च*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली परिसर में शारदीय नवरात्रि में मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल गजानन्द चौबे ने गांव के चौकीदारों के साथ बैठक किया । इस दौरान कोतवाल गजानन्द चौबे ने चौकीदारों को टार्च वितरित किया ।

फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे ने कहा कि पुलिस का बहुत ही अहम हिस्सा चौकीदार होता हैं । सभी चौकीदार अपने अपने लगे दुर्गा पंडाल और रामलीला में अपनी जिम्मेदारी निभावे । वहीं पर वह समय समय पर मौजूद रहे । अपने अपने गांवों जाकर लोगों से मिले ,और उनकी विवादित समस्याओं से अवगत हो । पुलिस के कार्यो में सहयोग करें । कही कोई दिक्कत आती है ,तत्काल अपने गांव में तैनात पुलिसकर्मी को अवगत करावे ।क्योंकि पुलिस के आंख और कान चौकीदार होते हैं।

कोतवाल ने कहा कि चौकीदार गांव में पुलिस का सबसे सशक्त प्रतिनिधि होता है। गांव का होने के कारण ग्रामीण चौकीदार पर विश्वास कर अपराध नियंत्रण में मदद करते हैं। जहां भी रामलीला और पूजा पंडाल स्थापित कर लोग दुर्गापूजा धूमधाम से मना रहे हैं। इस दौरान भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में आप लोगों की विशेष निगरानी और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

*आजमगढ़:- राजेन्द्र प्रसाद बने ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर क्षेत्र पंचायत सभागार में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ब्लाक फूलपुर की बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय की अध्यक्षता में हुयी। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के ब्लाक इकाई का गठन किया गया।

सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद, मंत्री अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु यादव, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, जिला प्रतिनिध के रुप में सुनील कुमार गौड़ का चयन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन की मजबूती के लिए जोर दिया।

हेमंत श्रीवास्तव,गौरव यादव,

अभिषेक त्रिपाठी, अनूप मौर्या, सन्देश कुमार, बृजेश यादव, शालेंद कुमार आदि रहे।

*एक बार फिर चोरों के आतंक से थर्राया अहरौला क्षेत्र का फत्तेपुर गांव, चोरों ने एक ही घर से नगदी समेत ₹6 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही । पुलिस के लाख पहरे के बाद भी चोर उन्हें चुनौती देते रहे हैं,बहेरा, पक्खनपुर के बाद क्षेत्र में यह सबसे बड़ी चोरी है। ज्ञात हो कि अहिरौला क्षेत्र के बनरहिया ग्राम सभा के फत्तेपुर गाँव मे बीती रात राजेश सिंह पुत्र स्व0उदय प्रताप सिंह के घर चोरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते चढ़कर घर मे सो रहे लोगो के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया हैं ।

अज्ञात चोरों ने एक कमरे में घुस कर कमरे में रखा 6 बक्सा एवं एक अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे कीमती गहने व रुपये ,घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। इस बड़ी चोरी को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल ब्याप्त है, वही अहरौला पुलिस के लिए चोरो द्वारा दी गई हैं । यह पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है।

मौके पर पहुंची अहरौला पुलिस घटना की छानबीन में जुड़ गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है जो जांच में जुट गई है।

अतरौलिया की आज से शुरू होगी ऐतिहासिक मेले की शुरूआत, पहले दिन नारद मोह का होगा मंचन,1985 से हुई थी इस रामलीला की शुरूआत

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ जिले के छितौनी मे आज से ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत हो रही है। जिसे देखने के लिए जिसे देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आते हैं। आदर्श रामलीला समिति द्वारा 1985 में इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया गया था।

तब से लेकर आज तक रामलीला होता है ।स्थानिक कलाकार द्वारा रामलीला मंचन गांव के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुत किया जाता हैं। तथा संगीत पार्टी बाहर से बुलाई जाती है। स्थानीय लोगों में संतोष कुमार, दिलीप कुमार, आदि ने बताया कि 10 दिनों तक या रामलीला चलता है।

तत्पश्चात एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है ।जिसमें स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग रहता है। 1000 की जनता प्रतिदिन यह रामलीला देखने आते हैं।रामलीला में सभी गांव के स्थानीय कलाकार होते हैं ।जिसमें काफी लोगों की भीड़ होती है ।वहीं आखिरी दिन भरत मिलाप के साथ आखिरी दिन का रामलीला समाप्त हो जाता है।

*आजमगढ़:- परिस्थितियां विपरीत होने पर मनुष्य में मानवता का उत्तरोत्तर होता है ह्रास*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर के अतरडीहा ग्राम सभा में चल रहे नौ दिवसीय कथा में प्रशांतानंद जी महाराज ने कहा धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात जो मनुष्य धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। धर्म की रक्षा करने वाला मनुष्य कभी पराजित नही होता, क्योकि उसकी रक्षा स्वय धर्म (ईश्वर, मनुष्य, प्रकृति, ब्रम्हाण्ड, इत्यादि) करता है।

धर्म एक आधार है जिस पर मनुष्य के नैतिक एवं मानवीय गुण यथा दया, क्षमा, तप, त्याग, मनोबल, सत्यनिष्ठा, सुबुद्धि, शील, पराक्रम, नम्रता, कर्तव्यनिष्ठा, मर्यादा, सेवा, नैतिकता, विवेक, धैर्य इत्यादि पनपते हैं।

धर्म की छत्रछाया में इन गुणों का सर्वांगीण विकास होता है। मनुष्य सिर्फ अपनी मानवाकृति के कारण मनुष्य नहीं कहलाता बल्कि अपने उपरोक्त गुणों से वास्तविक मनुष्य बनता है।

मनुष्यों और पशुओं में अंतर शारीरिक नहीं है बल्कि पशुओं में ऊपर बताये गए मौलिक मानवीय गुणों में से कुछ का अभाव होता है। हाँ यहाँ ये भी कह देना आवश्यक है की पशुओं में कुछ वो गुण जरूर होते हैं जो आजकल के मनुष्यों में नहीं होते हैं।

मौलिक मानवीय गुणों का सिर्फ होना ही आवश्यक नहीं है बल्कि उनकी निरंतर रक्षा भी होनी चाहिए। ये कार्य भी धर्म के सुरक्षा आवरण में रह के ही हो सकता है क्योंकि अनेक अवसरों पर ये देखा गया है कि परिस्थितियां विपरीत होने पर मनुष्य में मानवता का उत्तरोत्तर ह्रास होने लगता है।

ऐसा क्यों होता है क्योंकि मनुष्य में धैर्य का अभाव होता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और मत्सर नामक षटरिपुओं के अधीन मानव केवल स्वयं के बारे में सोचना शुरू कर देता है। खुद को सर्वश्रेष्ठ समझने का दर्प, ऊँचाई पर पहुँचने की तीव्र इच्छा मानव को दानव बना देती है। किसी से छीनी हुई वस्तु उसे लज्जित नहीं वरन गौरवान्वित करती है।

किसी के आंसुओं का उसके लिए कोई मोल नहीं रह जाता। दया, व्यवसायिकता की आंधी में उड़ जाती है। किसी भी चीज को सही-गलत के हिसाब से देखने के बजाये मनुष्य उसे लाभ-हानि के दृष्टिकोण से देखने और समझने लगता है।सुजीत जायसवाल आशु, राजेश पांडेय, सुनील सिंह, दिनेश पांडेय, संजय दुबे, दिनेश राजभर, अनुराग मौर्य, इंद्रबली प्रजापति, अजय मौर्या, माहगु प्रजापति, डॉक्टर शर्मा, कृष्णा गौड आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।