*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को फरीदाबाद में इंडिया प्राउड संस्था द्वारा वर्ष २०२३ का सर्वश्रेठ बिजनेस लीडर चुना गया*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को इंडिया प्राउड संस्था द्वारा वर्ष २०२३ का बेस्ट बिजनेस लीडर चुना गया । उन्हें यह अवार्ड फरीदाबाद में दिया गया।

एस के शुक्ल इस समय यूएस में है इसलिए यह अवार्ड अब स्पीड पोस्ट से कंपनी के एड्रेस पर आएगा। अवार्ड की सॉफ्ट कॉपी संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा से साझा किया और डॉ सुनील मिश्रा अवार्ड समरोह में विडीओ कॉन्फ्रेन्स के माधयम से जुड़े रहे।

आईपीबीआर संस्था द्वारा तक़रीबन दो सौ से अधिक संस्थानों के मुख्य अधिकारियो के विवरण लिए गए थे जिनमे से एस के शुक्ल को बेस्ट बिजनेस लीडर २०२३ चुना गया ,क्युकी एस के शुक्ल द्वारा बिजनेस के साथ साथ सामाजिक कार्यो एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुलनीय सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही एस के शुक्ल के कार्यपद्धति को भी देखा गया और उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें यह अवार्ड दिया गया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने इंडिया प्राउड संस्था के प्रति आभार जताया और कहा की यह हम सबके लिए गौरव का विषय है,की हम सब ऐसे लीडर के अंदर कार्य कर रहे है ,जो कंपनी के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को बाजार में बनाये रखने तथा ग्राहकों से मिले फीडबैक के अनुसार नए बदलावों हेतु सदैव तत्पर रहते है। एस के शुक्ल इस समय यूएस में है और वह एथेनॉल उत्पादन के रा मटेरियल को बढ़ाने के मिशन पर व्यस्त है।

*भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का किया उद्घाटन*

रमेश दूबे *

सन्त कबीर नगर जनपद के धनघटा विधान सभा के आ० न० दे० कृषि एवं प्रौद्यो० विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या,के प्रसार निदेशालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञानं केंद्र, संत कबीर नगर पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स “श्री अन्न” रोजगार पुनरोद्वार कार्यक्रम योजना अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठन प्रशिक्षण का आयोजन तीन दिवसीय 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक कृषि विज्ञान केंद्र, संत कबीर नगर पर किया जा रहा है जिसका दीप जलाकर उद्घाटन नील मणि अध्यक्ष प्रतिनिधि,नगर पंचायत, हैसर बाजार, धनघटा एवं डॉ राकेश कुमार सिंह, कृषि उप निदेशक, संत कबीर नगर और वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार सिंह , संत कबीर नगर के द्वारा किया गया ।

नील मणि ने कहा की विश्व में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष -2023 के अवसर पर आयोजित किसान और वैज्ञानिक के बीच परिचर्चा में मोटे अनाजों के महत्व पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। और किसानों को व्यापक स्तर पर श्री अन्न की खेती करने की जरूरत है। इसी क्रम में कृषि उप निदेशक कहा की मोटे आनाज की खेती कैसे करे और उनका बीज़ उत्पादन एवं तकनीक पर जोर दिया गया उन्होंने किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ ही उन्हें हर सम्भव सहायता समय से मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया।

डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने कहा की किसानो को मोटे आनाज की खेती छोटे इस्तर पर करे लेकिन जरुर करे और बताया कि प्राचीन काल में मोटे अनाज ही मुख्य आहार था जैसे : ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और मक्का,जई आदि बिस्तृत चर्चा की । इस मोके पर बस्ती जिला से चलकर आये ब्रस्पति पाण्डेय ने किसानो को प्रेजेंटेशन के द्वारा मोटे आनाज की क्या है और कैसे उसकी खेती करे एवं उचित मूल्य पर कैसे बैचे और उसका बीज़ उत्पादन तथा मशीनों द्वारा कटाई एवं मड़ाई कैसे करे पर विस्तृत जानकारी दी। साथ में सभी केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संदीप सिंह कश्यप, डॉ राघवेन्द्र सिंह, डा. देवेश कुमार और डा तरुन कुमार, ने मोटे आनाज पर विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी है। प्रशिक्षण में भाग ले रहे अशोक मोर्य, सुनील कुमार चौधरी, अजय कुमार, सुभाष राय, राम किशोर यादव, गोविन्द चौधरी, राम बचन आदि किसान उपस्थित रहे।

*पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ठकुराड़ी पहुंचकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नील मणि के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, मध्यान भोजन, साफ सफाई के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

नील मणि प्राथमिक विद्यालय 11:20 पर पहुंचे, जहां बच्चों की संख्या के साथ ही अध्यापकों की उपस्थिति भी जाना। इसके बाद बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी मिली इस दौरान मध्यान भोजन के लिए बच्चों की छुट्टी हुई तो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता देखने के लिए प्लेट में सब्जी और रोटी लेकर उसका स्वाद भी चखा।

नील मणि ने कहां की नगर पंचायत में आने वाले सभी विद्यालयों को हाईटेक किया जाएगा। बाउंड्री, सड़क, शौचालय, भवन, विद्युतीकरण सहित अन्य जो भी सुविधा होनी चाहिए वह उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अध्यापकों से भी बात कर बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में कान्वेंट जैसी शिक्षा और संसाधन उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी, इसपर काम चल रहा है।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय में और क्या बेहतर किया जा सकता है जसपर भी प्रधानाध्यापक बंधुओं से विचार-विमर्श किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र का हर एक सरकारी स्कूल साफ, स्वच्छ, आधुनिक होने के साथ ही यहां बेहतर पठन-पाठन हो यह मेरी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए मेरे द्वारा प्रयास जारी है। इस दौरान बच्चों के साथ बैठकर बड़ा सुकून मिला। भारत के भविष्य नौनिहालों को मिठाई खिलाकर उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास मेरे द्वारा किया गया।

*संतकबीरनगर की बेटी पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब कोच के रूप में कर रही देश का नाम रोशन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के रामपुर की रहने वाली संगीता चौधरी इन दिनों अपने जिले का नाम देश में रोशन कर रही हैं । पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर और अब कोच के तौर पर एथलीट में तमाम पदक दिला रही हैं ।संगीता चौधरी मूलतः संत कबीर नगर जनपद के रामपुर गांव की निवासी हैं। इनके पिता का नाम लाल बिहारी माता का नाम चंद्रकला देवी है । संगीता पांच भाई-बहन है जिनमें से तीसरे नंबर पर संगीता आती है । 

संगीता ने ग्रेजुएशन पूरा किया है। 2008 में संगीता सीआईएसफ में भर्ती हो गई । इसके बाद उनका कैरियर परवान चढ़ने लगा । यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी के रूप में चीन में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2019 में एक गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल जीती। एथलेटिक्स एशियाई चैंपियनशिप 2017 में उन्होंने पार्टिसिपेट किया । 2020 में उनकी शादी शिवकुमार वर्मा ग्राम वैश्णवपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के साथ हो गई। पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के साथ संगीता ने खेल को जारी रखा।

 वर्तमान में यह सीआईएसफ टीम की कोच है। इनके कोचिंग में 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ऑल इंडिया पुलिस कलेक्टर में 7 मेडल जीते जिनमें से चार गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल है । वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स कनाडा में जो 26 जुलाई से 8 अगस्त तक संपन्न हुआ चार खिलाड़ी ने भाग लिया जिनमें चार गोल्ड ,चार सिल्वर मेडल के साथ 8 मेडल जीता । 62 वी सीनियर ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो अभी हाल ही में 11 से 15 अक्टूबर 2023 को समाप्त हुई है 6 खिलाड़ियो ने भाग लिया जिनमें तीन ने सिल्वर मेडल जीता है।

 गुरजीत सिंह ने हाई जंप में गोल्ड मेडल के साथ रिकॉर्ड भी बनाया है । वही कुमारी सोनम ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल रिकॉर्ड बनाकर जीता है। राजेश्वरी दास ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीता है । बबीता पटेल ने पोल वाल्ट मे गोल्ड मेडल जीता है। वही विष्णु ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता है। संगीता के सफलता का कारवा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शुभ चिन्तको को दिया है।

दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना धनघटा पर आयोजित की गयी डीजे संचालकों व मूर्तिकारों की बैठक


संतबीरनगर- पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा आदि को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर थाना कोतवाली खलीलाबाद, थाना मेंहदावल, थाना धनघटा पर सम्बन्धित क्षेत्रों के शांति समिति के पदाधिकारियों, दुर्गा पूजा मंडली के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान त्योहार की तैयारियों एवं व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिये गये।

त्यौहारों के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया व सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। गोष्ठी के दौरान लोगों में किसी भी प्रकार का विवाद न होने देने, त्योहारों पर अशान्ति व उपद्रव करने वाले अराजक तत्वो की पहचान कर तुरंत सूचना देने, त्यौहार में कोई नई परंपरा न डालने, निर्धारित मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के साथ साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत गया।

*नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि बाइक लूट और गहने लूटने की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थाने*

रमेश दूबे

नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी एवं अन्य घटनाओं के साथ ही साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि व उनके प्रतिनिधि नील मणि गंभीर दिख रहे हैं। जिसका परिणाम यह रहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि शुक्रवार की आधी रात क्षेत्र की सड़कों पर निकल पड़े। जहां उन्होंने थाने पर रात में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता के अलावा नगर क्षेत्र में साफ सफाई और कुछ स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट व नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां मिलीं उसे तत्काल सुधार किए जाने का भी निर्देश दिया गया।

दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाइक चोरी व अन्य घटनाएं हो रही थीं। इधर साफ सफाई और सफाई कर्मचारियों की शिकायतें भी आ रही थीं। इन सभी मामलों को लेकर शुक्रवार की रात करीब 2 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि एवं उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि जो कि टाइफाइड बुखार से प्रभावित हैं दोनों लोग आधी रात सड़क पर निकल गए।

सबसे पहले करीब 2:20 बजे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि अपनी पत्नी के साथ धनघटा थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि रास्ते में आते समय बदमाशों ने मेरी बाइक छीनने के साथ ही मेरी पत्नी की गहने भी ले लिए। थाने पर तीन पुलिसकर्मी जिनमें एक होमगार्ड, एक कांस्टेबल और एक दीवान शामिल थे। कुछ समय बाद पुलिस कर्मियों को पता चला कि यह नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि हैं और थाने पर अगर आधी रात कोई घटना होती है तो पुलिस कितनी ततपर है इस व्यवस्था को जानने के लिए यह एक प्रयास था।

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की व्यवस्थाओं को जानने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा जाएगा और उसके लिए क्या बेहतर किया जाए इसकी प्लानिंग करने के लिए पहले धरातल पर कमियों को देखना पड़ेगा, यही कारण है कि हाल ही में सीएचसी हैंसर बाजार पर पहुंचकर वहां की कमियों को देखा गया और आज आधी रात को थाने पर आकर जानकारियां ली गई। अब जल्द ही स्कूलों पर भी औचक निरीक्षण कर वहां की कमियों को देख उसे दुरुस्त करने की तैयारी की जाएगी।

नील मणि ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे थाने पर आम नागरिक की तरह मैं और नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि पहुंची और वहां तैनात पुलिस गर्मियों से यह बताया कि रास्ते में आते समय बदमाश मेरी बाइक व मेरी पत्नी के गहने छीन लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने पूरी जानकारी ली और आगे की कार्यवाही शुरू करने वाली थी बाद में उन्हें पता चला कि यह नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह पुलिस की क्या एक्टिविटी है इस तरह की घटनाओं के बाद इसकी जानकारी लेने के लिए यह एक काल्पनिक योजना बनाई गई थी।

दरअसल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा और थाने के आसपास सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक सुविधा देने के लिए इस तरह के ड्रामा को क्रिएट किया था, जिससे भविष्य में क्या बेहतर किया जा सके और चोरी, छिनैती के अलावा अन्य घटनाओं को रोकने और पुलिस की मदद करने में क्या सहायक सिद्ध होगा इसका खाका धरातल पर तैयार किया जा सके।

थाने से निकलने के बाद अध्यक्ष नगर पंचायत व उनके प्रतिनिधि सीधे नगर पंचायत कार्यालय हैंसर बाजार पहुंचे। जहां रात में ड्यूटी कर रहे चौकीदारों को जगाया और पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद तैनात सफाई कर्मी का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने साफ सफाई देख संतुष्टता जाहिर की और निर्देश भी दिया कि जहां कहीं गंदगी दिखेगी उसे तत्काल स्वविवेक से साफ किया जाए, जिससे नगर साफ व स्वच्छ रहे। इसके तुरंत बाद उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ-कुछ स्थान पर जहां स्ट्रीट लाइट लगी है वहां भी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ लाइट बंद मिलीं जिसपर रात करीब 3 बजे ही संबंधित ठेकेदार को फोन कर इसे तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि के द्वारा लगातार इस तरह के कार्यों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

जल्द सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा नगर पंचायत क्षेत्र

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बताया कि नगर पंचायत के नव सृजन के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार के साथ बैठक कर नगरी शहरी सीमा में क्या व्यवस्थाएं की जाएं जिससे पुलिस और आम जनता दोनों को मदद मिले इसकी प्लानिंग हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे और लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने की बात की गई थी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को लेस किया जाएगा कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और क्या उनकी लोकेशन होगी क्या उनकी फ्रीक्वेंसी होगी इन सब मामलों पर विचार किया जा रहा है नगर पंचायत क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन का को जो भी सहयोग होगा नगर पंचायत पूरी तरह करेगी उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में जो धन की बड़ा है वह नहीं आने पाएगी क्योंकि नगर नागरिकों की सुरक्षा के लिए रात दिन पुलिस प्रशासन खड़ी रहती है जिनके सहयोग करना ही हमारा हमारी पहली प्राथमिकता है।

क्या कहते हैं लोग

क्षेत्र के रामाश्रय, प्रभुनाथ, दयाराम, प्रताप, सोनू, विकास, अविनाश, राघव आदि ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो जनता के बीच रहकर उनकी भावनाओं और समस्याओं को समझे और उसके निदान के लिए प्रयास करें। उनका कहना है कि जिस तरह का कार्य नगर पंचायत में हुआ है वह ऐतिहासिक है। यहां आम नागरिकों की सुनवाई होती है और जो भी शिकायतें की जाती हैं तत्काल उसे अमल में भी लाया जाता है। उक्त लोगों का कहना है कि विरोध करने वाले उनका काम अच्छे काम का भी विरोध करना है, लेकिन जो भी हमारी समस्याएं हैं उसके निदान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि 24 घंटे खड़े रहते हैं यह बहुत बड़ी बात है।

*मोदी,सरकार की पहचान ,हर युवा का सम्मान, हर हाथ काम*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। विधायक के अथक प्रयासों से कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, हैसर बाजार ब्लाक परिसर धनघटा, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले का उद्धघाटन मुख्य अतिथि धनघटा विधायक गणेश चौहान द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर हाथ को काम के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी उद्देश्य से बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एण्ड टूबो (एल0 & टी0) को आमंत्रित किया गया है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल०टी०) द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 1700 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल0 & टी०) में विभिन्न पदों हेतु कुल 614 प्रतिभागियों का चयन किया गया नियुक्ति पत्र देकर उनके सुखद व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

*एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षकों के साथ हुई मूर्ति पूजा एवं डीजे संचालकों की बैठक*

नवरात्र और दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से रविवार को महोली थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अनिल सिंह ने किया। पीस कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि बिना परमिशन कोई भी व्यक्ति मूर्ति नहीं बैठाएगा ना ही नई मूर्ति के लिए परमिशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लग भग तीन सौ से अधिक मूर्तियां पहले से ही बैठाई जा रही हैं। जिसके लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना व मूर्ति विसर्जन के समय डीजे का उपयोग समय सीमा के अंदर करना होगा।

अगर किसी ने गड़बड़ी किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि अधिक यातायात वाले सड़क पर पंडाल ना लगे इससे दुर्घटना आशंका बनी रहती है। उन्होंने पंडाल से लेकर विसर्जन तक लाइट व्यवस्था चुस्त रखने के अलावा वालंटियर के माध्यम से भीड़ के समय किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचाव करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रात 10:30 बजे तक ही डीजे का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद अगर कोई भी डीजे बजाते मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरवनिया निवासी बबलू गौड़ ने घर में मूर्ति बैठने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध करने का मामला आया जिसे क्षेत्राधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया ।उन्होंने लाइट से घटना होने के पूर्व ही बाल्टी में बालू रखने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अनिल सिंह के अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक पवन शुक्ला, उपनिरीक्षक राजेश दुबे,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अरुण कुमार पांडे निरीक्षक रामनारायण, अभिषेक, रमजान, आलमगीर खान, फिरोज, शेषनाथ रामबचन के अलावा हल्का के सिपाही उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

*सेवा योजन और विधायक के प्रयास से बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर*


संत कबीर नगर । जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान और सेवा योजन के प्रयास से बेरोजगार युवक युवकों के लिए 13 अक्टूबर का दिन सुनहरा दिन रहेगा।

इस दिन एल एंड टी कंपनी संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के हैसर ब्लाक परिसर में युवक युवतियों के लिए कैंप सिलेक्शन लग रहा है ।

जो भी इच्छुक युवक युवती हो वह 13 अक्टूबर को अपने समस्त बायोडाटा समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ 9:00 बजे से ब्लॉक परिसर पहुंचकर सिलेक्शन में भाग ले सकते हैं । बेरोजगारों के लिए यह सुनहरा अवसर है ।

अधिक जानकारी के लिए 9005004 791 पर संपर्क करें।

*मरीज बनकर अस्पताल पहुंची नगर पंचायत हैंसर की महिला अध्यक्ष,मची अफरा तफरी*


सन्त कबीर नगर जनपद के हैसर धनघटा की नगर महिला नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की तड़के सुबह मरीज बनकर हैंसर बाजार सीएचसी पहुंच गईं।

जहां उन्होंने साफ सफाई में लापरवाही देख नाराजगी जताई और तत्काल स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से वार्डों में गंदगी को साफ करने की बात कहीं।

इसके बाद उन्होंने मरीजों से हाल-चाल जाना और उनसे स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

नगर पंचायत हैंसर बाजार की अध्यक्ष रिंकू मणि गुरुवार की सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार जो मलौली में है वहां पहुंचीं। बिल्कुल साधारण वेशभूषा में मरीज बनकर वह पहुंची तो सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि हमें बुखार है और वीकनेस महसूस हो रही है इसके साथ ही पेट दर्द भी हो रहा है।

डॉक्टर को दिखाना है। मौके पर फार्मासिस्ट ने कहा कि महिला डॉक्टर 10 बजे आएंगी लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर है मैं उनको बुलाता हूं। चंद मिनट बाद बाद इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पहुंच गए। 10 मिनट बाद डॉक्टर को समझ में आया किया यह तो नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि हैं।

इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मी आनन फानन में स्वास्थ्य कमर्चारी इधर उधर भागने लगे। इसके बाद अध्यक्ष नगर पंचायत वार्डों में पहुंचीं, जहां दीवाल पर धूल मिट्टी जमा थी और पंखे पर भी धूल जमी थी, जिसे देख वह भड़क गईं और नाराजगी जताते हुए अस्पताल कर्मियों से कहा कि इसे तत्काल साफ कराया जाए।

इस मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यहां से लगातार शिकायती मिल रही थी कि समय से डॉक्टर नहीं आते मरीजों को रेफर कर दिया जाता है बिना उपचार के ही। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा आज सुबह 6 बजे औचक निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण में डॉक्टर तो मिले लेकिन साफ सफाई जो अस्पताल के जिम्मेदारों द्वारा करवानी चाहिए वार्डों में वह बेहद ही लचर दिखाई दी।

बच्चों के वार्डों में गंदगी है जिससे इन्फेक्शन का खतरा है। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विभाग आते हैं मैं इसी तरह कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकती हूं, जहां कमियां मिलेगी वहां सुधार का पूरा प्रयास होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई यह हमारी पहली प्राथमिकता में है।