*एससीएसपी योजना के अंतर्गत दिया गया पशुपालकों को पशुओं में टीकाकरण पर प्रतिक्षण*
कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत ग्राम पांडेय निवादा में डेरी पशुओं में टीकाकरण का महत्व के विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का समापन हुआ।
जिसमें केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने किसानों को बताया कि लाभदायक डेयरी फार्मिंग के लिए पशु को स्वस्थ बनाए रखने हेतु टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। उन्होंने बताया कि डेरी पशुपालन को बैक्टीरिया, वायरस, कवक और परजीवी के कारण होने वाली बीमारियों के लिए अति संवेदनशील होते हैं। इसलिए जानवरों की देखभाल करना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह बीमारियों के खतरों से सुरक्षित है या नहीं।
टीकाकरण पशु स्वास्थ्य और पशु कल्याण दोनों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉक्टर कांत ने किसानों को बताया कि टीकाकरण पशु रोग को रोकने खाद्य उत्पादन की दक्षता बढ़ाने और लोगों को जेनेटिक और खाद्य जनित संक्रमणों के संरक्षण को रोकने के लिए एक प्रभावी तरीका है।
इस मौके पर मृदा केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने बताया कि किसान भाई अपने पशुओं का टीकाकरण गला घोटू ,खुरपका, मुंह पका, ब्रुसोलोसीस, एंथ्रेक्स इत्यादि के आने से पूर्व में ही टीकाकरण कर ले।तो पशुओं की यह बीमारियां नहीं लग पाएगी। जिससे किसानों की पशुधन की हानि नहीं होगी तथा उनकी आय में वृद्धि होगी। इस प्रशिक्षण में गौरव शुक्ला, रामाश्रय के साथ किसान एवम दर्जनों महिलाएं उपस्थिति रही l
Oct 17 2023, 17:24