*आजमगढ़:- सरकारी बीज गोदामों पर खाद और बीज उपलब्ध, 50 फीसद छूट का लाभ उठाएं किसान*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ): समय से सरकारी बीज गोदामों पर खाद और बीज उपलब्ध हो चुकी है। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार गोदामों से खाद और बीज ले सकते हैं। बीज पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
स्थानीय ब्लाक तहसील क्षेत्र के किसान सप्ताह पूर्व हुई वर्षा से काफी लाभवांवित हुए। एक तरफ धान की फसलों को पानी मिला वहीं वीचौमास के रुप में खाली पड़े खेतो में अगैती सरसो, चना, मटर, की बुवाई की तैयारी में खेतों की जुताई कर तैयारी में लगे हैं। वही सरकार के निर्देश के क्रम में सरकारी बीज गोदामों पर चना, सरसो, गेहूं के विभिन्न प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं।
वहीं साधन सहकारी समितियों पर एनपीके उर्वरक आ गया है। किसान सरकारी गोदामों से छूट पर बीज और उर्वरक खरीद कर ले जा रहे हैं। फूलपुर ब्लाक परिसर में स्थित राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मोती लाल ने बताया कि समय से बीज आ गए हैं।
पचास प्रतिशत अनुदानित बीज उपलब्ध है। जिसमें गेहूं करण वन्दना 187, चना शोधित बीज आ गयी है। आर 202 सरसो, आर एफ 749 पूषा गेहूं, वैक्षणीय 3126 सहित दलहन फसलों के साथ कल्चर द्राइको डर्मा, राजपोडिएम, कल्चर पीडीएफ, कल्चर एजेंटों आदि उपलब्ध हैं। जो फसलों में मिला कर बुवाई करने से किसानों को काफी लाभ होगा।
वही मटर का बीज नही आ सका है। एक दो दिन में शेष बचे बीज गोदाम पर आ जायेगे। जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन है वह रजिस्ट्रेशन नंबर साथ लाए जिससे तत्काल छूट की कार्यवाही भी की जा सके।
Oct 16 2023, 17:24