*अतरौलिया की आज से शुरू होगी ऐतिहासिक मेले की शुरूआत, पहले दिन नारद मोह का होगा मंचन,1985 से हुई थी इस रामलीला की शुरूआत*
संतोष मिश्र
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ जिले के छितौनी मे आज से ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत हो रही है। जिसे देखने के लिए जिसे देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आते हैं। आदर्श रामलीला समिति द्वारा 1985 में इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया गया था।
तब से लेकर आज तक रामलीला होता है ।स्थानिक कलाकार द्वारा रामलीला मंचन गांव के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुत किया जाता हैं। तथा संगीत पार्टी बाहर से बुलाई जाती है। स्थानीय लोगों में संतोष कुमार, दिलीप कुमार, आदि ने बताया कि 10 दिनों तक या रामलीला चलता है।
तत्पश्चात एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है ।जिसमें स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग रहता है। 1000 की जनता प्रतिदिन यह रामलीला देखने आते हैं।रामलीला में सभी गांव के स्थानीय कलाकार होते हैं ।जिसमें काफी लोगों की भीड़ होती है ।वहीं आखिरी दिन भरत मिलाप के साथ आखिरी दिन का रामलीला समाप्त हो जाता है।
Oct 16 2023, 17:22