Bihar

Oct 16 2023, 16:43

समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच

01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को तथा समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी । 

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । 

यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी ।

Bihar

Oct 16 2023, 14:01

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत

डेस्क: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को इस मामले में सुनवाई हुई। लालू परिवार के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को पेशी से छूट मिले। कोर्ट ने इस अनुरोध को मंजूर कर दिया। इस तरह लालू परिवार को आज पेशी से छूट दे दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर हो होगी। 

मामले में सह आरोपी तेजस्वी यादव

लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपी हैं। मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सह आरोपी बनाया है। इसी साल 4 जुलाई को सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसमें पहली बार तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया।

सीबीआई ने 2022 में दर्ज किया केस

ये मामला 14 साल पहले का है। उस दौरान केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। मामले में 18 मई 2022 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब जमीन का सौदा हो गया, तो इन्हें रेगुलर कर दिया गया। इसे ही लैंड फॉर जॉब घोटाला कहा गया। मामल में पिछली सुनवाई में लालू यादव सहित उनके परिवार के अन्य लोग कोर्ट में उपस्थित हुए थे।

Bihar

Oct 15 2023, 20:17

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनिसाबाद-फुलवारी एम्स एलिवेटेड फोरलेन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, शीघ्र काम शुरु करने का दिया निर्देेश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एन0एच0- 139 (पुराना एन0एच0-98) पर बननेवाले अनिसाबाद - फुलवारी एम्स एलिवेटेड फोरलेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर0 पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री अनिसाबाद गोलम्बर और एम्स गोलम्बर पर रूककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है। इसमें अनिसाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डी०पी०आर० तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी। पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी।

Bihar

Oct 13 2023, 20:02

राजधानी पटना में दुर्गापूजा के दौरान नहीं कटेगी बिजली, 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे बिजली कर्मचारी

डेस्क : दुर्गापूजा के दौरान राजधानी पटना में बिजली नहीं कटेगी। दुर्गापूजा में सुरक्षित बिजली के साथ निर्बाध आपूर्ति होगी। उसको लेकर पेसू की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। दुर्गापूजा के पहले रखरखाव कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

पेसू के जीएम मुर्तजा हेलाल ने कहा है कि दुर्गापूजा शुरू होने से पहले रखरखाव कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। पूजा में बिजली की आपूर्ति अनवरत होगी। उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सप्तमी से बिजलीकर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड में 24 घंटे रहेंगे।

पूजा-पंडाल के आसपास लुंज-पुंज बिजली के तारों में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं। इलाके और गली-मुहल्लों के तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पावर सबस्टेशनों का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है। आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच हो रही है। बिजली के तार जहां-जहां गर्म होकर लाल हो रहे, उसको चिह्नित कर ठीक किया जा रहा है। पेड़ की डालियों में जो तार सट रहे उसकी छंटनी की जा रही है। 

पूजा-पंडालों के आसपास सप्तमी से बिजलीकर्मियों की पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग-अलग चरण में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे। सप्तमी से लेकर पूजा समाप्ति तक बिजलीकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे।

Bihar

Oct 13 2023, 19:17

रघुनाथपुर में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुरघर्टना से बाधित रेल परिचालन हुआ शुरु, अप एवं डाउन दोनों लाईन रेल परिचालन हेतु फिट

हाजीपुर : दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11.10.2023 को रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। 

रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अप एवं डाउन लाईन को रेल परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है । आज सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट करते हुए पहली ट्रेन 13209 पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एक्सप्रेस 10.09 बजे रधुनाथपुर पहंुची एवं 10.14 बजे यहां से पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के लिए प्रस्थान  की । 

इसके उपरांत 13.00 बजे डाउन लाईन को भी परिचालन हेतु फिट करते हुए डाउन लाइन से 17.12 बजे सर्वप्रथम मालगाड़ी का परिचालन किया गया।  

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Bihar

Oct 13 2023, 18:31

पूजा में घर आने वालों लोगों अब वापस लौटने में नहीं होगी परेशानी : छठ बाद पूर्व मध्य रेल पूजा स्पेशल ट्रेन का करेगी परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्यि रेल द्वारा सहरसा से अम्बाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन केे परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1.गाड़ी सं. 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल: गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल दिनांक 24.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को  09.45 बजे सहरसा पहुँचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे । 

2. गाड़ी सं. 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल: गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14.30 बजे रक्सौल पहुँचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर  रुकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Bihar

Oct 13 2023, 16:10

पितरों को खुश करने बिहार के गया में मनी पितृ दीपावली, बैंड बाजे पर थिरके देश भर के तीर्थयात्री, जगमग हुआ देवघाट

बिहार के गया में आयोजित पितृपक्ष मेला के दौरान लाखों तीर्थयात्री गया जी पहुंचकर अपने पितरों को मोक्ष की कामना के साथ पिंडदान, तर्पण एवं कर्मकांडों को पूरा कर रहे हैं।

पितृ दीवाली की गया से सामने अा रही तस्वीरों को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार की शाम को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर किया गया। 

दरअसल पितृपक्ष के 14वें दिन त्रयोदशी तिथि की शाम विष्णुपद मंदिर के समीप देवघाट पर पितृ दिवाली मनाई गई। इस दौरान बैंड बाजे के साथ देशभर से गया पहुंचे तीर्थयात्री थिरक उठे। वहीं देवघर लाखों दीयों से जगमग हो उठा।

पुरोहितों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दीपदान करने से पितरों के स्वर्ग जाने का मार्ग प्रकाशमय हो जाता है। दीप जलाकर पितरों को प्रसन्न किया जाता है। इसके बाद पितृ प्रसन्न होकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

इस दौरान अलग अलग प्रांतों से आए महिला-पुरुष तीर्थयात्रियों ने अपने पूर्वजों की आत्मशांति के लिए कामना करते हुए पितरों के लिए घी का दीया जलाया। पितृ दीपावली पर लाखों में दीप जलने के बाद पूरा घाट जगमग हो उठा।

देवघाट को दीपक से आकर्षक रूप से सजाया गया है। बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं बैंड बाजे से साथ कई तीर्थयात्री पितृ दिवाली मनाने पहुंचे। पितरों की याद में घी का दीया जलाकर थिरकते दिखे।

गया को भगवान विष्णु की नगरी और मोक्ष की भूमि कहा जाता है। गया को भगवान विष्णु स्वयं पितृ देव के रूप में विराजमान रहते हैं, इसलिए इसे पितरों का तीर्थ भी कहा जाता है।

बताया जाता है कि यहां जिस भी पितरों का पिंडदान होता है वह मोक्ष को प्राप्त करते हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार गया श्राद्ध पितरों को सीधे स्वर्ग के दरवाजे पर ले जाता है। 

वहीं इस अवसर पर गया जिला प्रशासन ने ट्वीट कर लिखा- पितृपक्ष मेले के अवसर पर आज गुरुवार की शाम विष्णुपद मंदिर के पास पवित्र फल्गु के तट देवघाट पर देव दीपावली मनाई गई। इसके पीछे की अवधारणा है कि हे पितर! आपके मोक्ष के निमित्त जो श्रद्धा (श्राद्ध) अर्पित किया हमने उसे आपने सहर्ष स्वीकार किया है और अब हमें शेष जीवन में आपका आशीर्वाद रहे यही आपसे निवेदन करता हूं। सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

Bihar

Oct 13 2023, 10:36

ब्रेकिंग न्यूज : दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में रेल परिचालन हुआ बहाल

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य करते हुए आज प्रातः 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है। 

13209 पटना-डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी ।

डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Bihar

Oct 13 2023, 09:27

रघुनाथपुर रेल दुर्घटना : प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा, ट्रैक में गड़बड़ी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

डेस्क : आनंद विहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रैक (पटरी) की गड़बड़ी से रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई। रेलवे के अफसरों की संयुक्त प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में इस दुर्घटना के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही बताई गई है। जिस जगह हादसा हुआ वहां पटरियां तहस-नहस पाई गईं।

डेटा लॉगर और स्पीडोमीटर की जांच में हादसे के वक्त ट्रेन की गति 112 किमी प्रतिघंटे थी। यही वजह रही कि ट्रेन के इंजन समेत सभी बोगियां ताश के पत्तों की तरह छिटक कर पटरी से उतर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन कोच ट्रैक के किनारे आसपास खेतों की ओर लुढ़क गए।

इधर, दुर्घटना के बाद गठित संयुक्त जांच कमेटी ने ट्रेन मैनेजर (गार्ड) विजय कुमार, ऑनड्यूटी स्टेशन मास्टर नित्यांनद कुमार, प्वाइंटमैन विशाल कुमार, गेट मैन नंदकिशोर सिंह, लोको पायलट बिपिन कुमार और असिस्टेंट लोको पायलट राजेश कुमार का बयान लिया। इसके आधार पर पाया कि हादसे की वजह ट्रैक में गड़बड़ी है। हादसे के बाद लंबी दूरी तक ट्रैक टूटा मिला। वहीं, ट्रेन का इंजन लूप लाइन के प्लेटफॉर्म से टकरा गया जिससे लोको पायलट बिपिन कुमार को आंशिक, जबकि असिस्टेंट लोको पायलट राजेश कुमार को भीषण चोट आई है। रिपोर्ट में घटना का समय रात नौ बजकर 51 मिनट बताया गया है। 

सूत्रों के अनुसार, सीआरएस की जांच अभी जारी है। ऐसे में रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रेल मंडल व जोन के कई अफसरों पर बड़ी कार्रवाई संभव है। इस हादसे में चार की मौत हुई, जबकि 70 घायल हैं। जांच में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट निगेटिव पाई है। यानी, दोनों नशे में नहीं थे। इधर, हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनें ठप हैं। परिचालन कब तक बहाल होगा, इस बारे में रेल अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके।

Bihar

Oct 13 2023, 09:26

सीएम नीतीश कुमार ने 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, केन्द्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया और ई-पंचायत पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 9500 अनुरक्षकों के प्लबिंग प्रशिक्षण की भी शुरआत की।

वहीं इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया है और कहा कि हमें हमारा वास्तविक हक भी नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार अपने बूते विकास कर रहा है। अपने संसाधनों से विकास कार्यों का संचालन कर रहा है। केन्द्र सरकार कोई मदद नहीं कर रही। यहां तक कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को मिलने वाला उसके हिस्से का 41 फीसदी शेयर नहीं मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राशि में बिहार की हिस्सेदारी लगातार कम होती जा रही है। केन्द्र खुद तो कोई काम नहीं कर रहा, हमें भी काम के लिए आवश्यक धनराशि नहीं देता। इससे राज्य पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम विकास के लिए संकल्पित हैं। आज हर सेक्टर में काम हो रहा है।

सड़क, बिजली समेत कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जहां स्पष्ट बदलाव नहीं दिखता। यह सब बेहतर काम का ही नतीजा है। 2005-06 में जब हम सरकार में आए तह राज्य का बजट 21-22 हजार करोड़ का था। आज यह बढ़कर 2.63 लाख करोड़ का हो चुका है। यह साबित करता है कि बिहार में कितना काम हुआ है और हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार उनके कार्यों का भी श्रेय लेना चाहती है। हर घर नल का जल योजना में जब बिहार ने काफी काम कर लिया तो उन्होंने मदद की पेशकश की। हमने इसे ठुकरा दिया। वे थोड़ा पैसा देते और पूरा श्रेय लेते।