*आजमगढ़:अतरडीहा गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के अतरडीहा गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमयी भागवत कथा के तहत रविवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्त भक्तिगीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। अतरडीहा गांव की हनुमान मंदिर के बगल में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
इसी के तहत रविवार को मंडप के पास से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा दुर्वाषा धाम से आए जल को गांव के ब्रह्मचारी हनुमान मंदिर से श्रद्धालुओं ने कलश में पानी लिया। कलश यात्रा अतरडीहा, ब्रह्मचारी एवं चक ब्रभनी में घुमायी गयी। कलश यात्रा के साथ गांव एवं क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं और पुरुष चल रहे थे। कलश यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन मंडप में कलश की स्थापना की गयी। वैदिक मंत्रोचार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शाम 6 बजे से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन 23 अक्टूबर तक होगा।
संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा वाचन की जिम्मदारी अयोध्या से आये कथा वाचक प्रसान्तानन्द जी महाराज के पास है। यज्ञाचार्य अवन्तिकापुरी से पधारे सर्वेश पांडेय यज्ञ कार्य कराएंगे। अवन्तिकापुरी के राजेश जी महाराज कथा वाचन का कार्य करेंगे। इस मौके पर आशु जायसवाल, डॉक्टर विश्वकर्मा, मांहगू प्रजापति, दिनेश पांडेय, राजेश पांडेय, संजय उपाध्याय, दिनेश राजभर, सुनील सिंह, इंद्रबली प्रजापति, सुरेश मौर्य आदि कलश यात्रा के साथ चल रहे थे ।
Oct 15 2023, 16:51