वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार एक्टिविटी जोन के शिवम् ने जीता स्वर्ण पदक
बेतिया : बिहार एक्टिविटी जोन के शिवम् कुमार ने श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम हैदराबाद में हुए तीन दिवसीय वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश और नगर का नाम रौशन किया है.
इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने कहा कि शिवम की इस सफलता के लिए उसकी मेहनत और प्रशिक्षक अभिषेक कुमार के कुशल प्रशिक्षण का प्रयास है।
संस्था के सचिव सह-प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि दिनांक 12से 14 तक होने वाले तीन दिवसीय वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 13अक्तूबर को हुए 60किलो ग्राम के वर्ग में शिवम कुमार ने नेपाल को तीसरे राउंड में पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके पूर्व भी शिवम 14वें राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
संस्था के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के वार्ड 02 के फोरमैन सुबोध कुमार गुप्ता ओर गृहणी रेखा गुप्ता का इकलौता संतान है. इसके पूर्व भी शिवम बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2018-स्वर्ण पदक,कराटे पटना जिला चैंपियनशिप 2020- स्वर्ण पदक,SGFI जिला कराटे चैंपियनशिप 202-स्वर्ण पदक, बिहार स्टेट कप कराटे चैंपियनशिप 2022- स्वर्ण पदक,
SGFI जिला वुशू चैंपियनशिप 2023- स्वर्ण पदक, बिहार स्टेट जूडो चैंपियनशिप 2023-कांस्य पदक, बिहार स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप2023-स्वर्ण पदक प्राप्त कर इस नगर का नाम रौशन कर चुका है।।.
शिवम के इज सफलता पर संस्था के कोषाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील कुमार, प्रो0 अतुल कुमार,दिनेश जायसवाल, बबलू तिवारी,सुमित कुमार गुप्ता,चंदन कुमार,सुदीष्ट कुमार, अंबुज कुमार,दीपशिखा राय आदि ने हर्ष व्यक्त किया.
Oct 15 2023, 16:06