हज़ारीबाग: दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति की बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आज 14 अक्तूबर को स्थानीय नगर भवन में उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। 

बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्सोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है।

मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं मसलन क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया, बिजली के तारों का व्यवस्थिकरण, साफ सफ़ाई, जल जमाव आदि मुद्दों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

उपायुक्त ने कहा

 उपायुक्त ने संबंधित अधिकारीयों को संज्ञान में आए मामलों को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तय समय सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि शान्ति पूर्ण पर्व के संपादन के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। निर्बाध बिजली आपूर्ति/शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यरत रहेगा। 

मेडिकल इमरजेंसी के लिए मेडिकल प्लान तैयार है। अगले सात दिनों तक निगम के द्वारा साफ सफ़ाई की जायेगी। रूट के दौरान जन सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। विधि व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं फोर्स की तैनाती होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रैफिक प्लान को स्ट्रीमलाइन कराया जाएगा। सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाए जायेंगे। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने व अफवाहो पर ध्यान न देकर प्रशासन से खबरों का सत्यापन कराने की बात कही। उन्होंने दशहरे को लेकर आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न स्तर की तैयारीयों को लेकर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति एवं शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगी। उपायुक्त ने बताया की आम लोगों की सुविधा व सुगम यातायात के लिए शहरी क्षेत्र में 25 जगह बैरिकेटिंग की जाएगी जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जायेगी।

विसर्जन के दौरान डीजे पर पाबंदी रहेंगी। मीडिया से उन्होंने कहा कि पुष्ट खबरों को जनता के समक्ष लाए, गलत खबरों को जगह न दे तथा प्रशासन का सहयोग करे। 

पुलिस अधीक्ष ने सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से निबटने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया। 

विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, अग्निशमन व लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरम्मती तथा ध्वनि प्रदूषण को संधारित करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।

 साथ ही पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। 

साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निदेशित किया गया। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित करने को कहा। सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु आईकार्ड बनवा लेने की भी बात कही गई।

 मौके पर उपस्थित सभी लोगों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं हर्षो-उल्लास, आपसी सहयोग एवं सुरक्षित तरीके से पर्व को मनाने की अपील की।

बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ करे सख्त कार्रवाई: एसपी

उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने को सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत 15 अक्टूबर से बालू घाट से बालू का उठाव की अवधि समाप्त हो रही है लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है की बालू उठाव की पाबंदियां समाप्त हो गई है। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी राजीव कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति, सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बरही क्षेत्र में चलाया जांच अभियान


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: मिठाई व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा बरही क्षेत्र के कामधेनु स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान में जांच करते हुए पनीर का सैंपल का संग्रह किया।

बरही के केशरी सत्तू मिल के द्वारा बिना एफएसएसएआई लाइसेंस के उत्पादों को बाज़ार में बेचने की सुचना के आधार पर केशरी सत्तू मिल पहुंची टीम ने प्रतिष्ठान को बंद पाया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा के मानको के उल्लंघन में निहित प्रावधानों के अनुसार कारवाई की जाएगी।न

हजारीबाग:बरकट्ठा प्रखंड के बुच्चई में लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


बिजली विभाग के तत्परता से दुर्गापूजा तक जले हुए ट्रांसफार्मर पुरे विधानसभा में बदला जाएगा - गौतम

हजारीबाग:- बरकट्ठा प्रखंड के बुच्चई गाँव 3 महीना से ट्रांसफार्मर जला हुआ था।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को सुचना मिलने पर बिजली विभाग के जीएम,जेई व एसडीओ के सहयोग से 100 kv का ट्रांसफार्मर दिलवाने का काम किये।

गौतम कुमार ने कहा कि अभी भी विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे ट्रांसफार्मर पिछ्ले बार हुई बारिश के कारण जले पड़े है। विभाग के पदाधिकारी इस पर धीरे धीरे सभी जगह ट्रांस्फेरमेर दुर्गापूजा तक लगवा देंगे।

गौतम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी बनती है बिजली की समस्या को क्षेत्र में दुर हो।इसके लिए हम निरंतर लगे हुए है।आने वाला दिन में पुरा विधानसभा में बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा इसके लिए मेहनत जारी है।

ट्रांसफार्मर लेने वालों में ग्रामीणों में गोविंद यादव, विकास कुमार यादव,तेजलाल राणा, अस्मत अंसारी थे जबकि मौके पर सामाजसेवी रंजीत यादव ,कैलाश मेहता नवीन कुमार,पप्पू मेहता,रंजीत कुमार,बबलू मेहता,पंकज मेहता ,मोदी मेहता,बली सिंह इत्यादि लोग मौजुद थे।

हजारीबाग उपायुक्त ने किया वृन्दावन डांडिया नाइट 2023 के प्रवेश पत्र का अनावरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- संस्कार भारती ,हजारीबाग इकाई कला एवम साहित्य की अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्था है जो पिछले कई वर्षों से अपने सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कला एवम साहित्य से जुड़ी प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के साथ अपने कार्यों से समाज का भला करने वाले व्यक्तियों- महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य करते आई हैं ।

कार्यक्रम के इसी क्रम में इस बार हजारीबाग में प्रथम बार आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर डांडिया के मूल स्वरूप में अपने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "वृन्दावन डांडिया नाइट 2023" का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर को स्थानीय मुनका बगीचा संध्या 6 बजे से कर रही है।

कार्यक्रम के इसी क्रम में आज संस्कार भारती हजारीबाग के पदाधिकारियों द्वारा हजारीबाग की बहुमुखी प्रतिभा की धनी उपायुक्त महोदया को कार्यक्रम के निमित्त निमंत्रण दिया गया साथ ही उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा उक्त कार्यक्रम के प्रवेश पत्र का अनावरण भी किया गया ।

मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा जी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण जी को भी निमंत्रण पत्र दिया गया जिसे सभी ने स्वीकारते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दी। 

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड में पहली बार हजारीबाग में डांडिया के मूल स्वरूप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से

पूरे भारत वर्ष में पहली बार संस्कार भारती की ओर से वृन्दावन डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जहां केवल अकेले पुरूषों का प्रवेश वर्जित है जबकि सिंगल लड़कियों, महिलाओं के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 99 रुपए रखा गया है।वही कपल प्रवेश शुल्क 199 का रखा गया है।

इस आयोजन परिसर को पूर्ण से किसी भी प्रकार के नशे से प्रतिबंधित रखा गया है ताकि सभी लोग सपरिवार डांडिया को बिना किसी डर लुफ़्त उठा सके।

कार्यक्रम परिसर को विशेष तौर से वृन्दावन के थीम पर सजाया जा रहा हैं जो हजारीबाग की अब तक की एक यादगार डांडिया नाइट होगी। 

टिकट अनावरण के दौरान संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव,सचिव विनित जैन, कोषाद्यक्ष अनिल पांडेय,मुख्य प्रायोजक सह आरके मार्बल के प्रोपराइटर टोनी जैन एवं कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता मौजूद थे।

प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 का किया गया आयोजन

हज़ारीबाग: पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड,रांची द्वारा न्यू स्टेडियम,नियर संत कोलंबस हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातिय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कोषागार पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ,तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर,हवा में गुब्बारा उडाकर एवं तीर तथा गुलेल चलाकर विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी गई प्रतियोगिता में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, भारा दौड़, गेड़ी दौड़, और सेकोर खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा,चतरा, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह,धनबाद एवं हजारीबाग जिले के विजेता खिलाडी एवं विशेष रूप से कमजोर आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान गिरीडीह जिले के रोशन मराण्डी, द्वितीय स्थान हज़रीबग के आशीष टुडु ने प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रामगढ जिले के महक कुमारी एवं द्वितीय स्थान कोडरमा जिले के सरिता पूर्ती ने प्राप्त किया।

मटका दौर में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोडरमा जिले के किरण पूर्ति एवं द्वितीय स्थान चतरा जिले के दूगी टुटी ने प्राप्त किया। वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान हजारीबाग ज़िले के पंकज किस्कु एवं द्वितीय स्थान कोडरमा ज़िले के करण सिंह ने प्राप्त किया।

सेकोरे खेल में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रामगढ़ ज़िले एवम बालिका वर्ग में भी प्रथम स्थान रामगढ ज़िले ने प्राप्त किया दूसरा स्थान हजारीबाग जिले ने प्राप्त किया।

गेड़ी दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम एवम दूसरा स्थान धनबाद ज़िले के मिहीलाल हैम्बरम एवम नरेश हेम्ब्रम ने प्राप्त किया एवं वही बालिका वर्ग में चतरा ज़िले से सलोनी कुमारी ने प्रथम स्थानएवम हजारीबाग ज़िले से रुबी कचप ने द्वित्य स्थान ने प्राप्त किया।

भारा दौड़ के बालक वर्ग में धनबाद जिले के मुकरजित हेम्ब्रोम ने प्रथम स्थान एवम सिबहु सोरेन ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया ।वही बालिका वर्ग में हजारीबाग ज़िले से प्रथम एलिज़ाबेथ एवं द्वित्य स्थान मोती कुमारी ने प्राप्त किया।

गुलेल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान हजारीबाग के कुलदीप कुजुर एवं द्वितीय स्थान गिरिडीह के रोशन मरण्डी ने प्राप्त किया।

वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चतर। ज़िले के पिंकी कुमारी एवं द्वितीय स्थान हजारीबाग एलिज़ाबेथ ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य योगदान जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, शेखर कुमार, विकास कुमार दास, आकाश कुमार दास, प्रशिक्षक सह संयोजक कौलेश्वर गोप, कुंदन कुजूर,मोनिका कुमारी एवं पल्लवी कच्छप का मुख्य योगदान रहा।

प्रमंडलीय सदर अस्पताल में सीरिंज के अभाव में बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था बिगड़ी

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित जिले के प्रमंडलीय सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में बड़े उम्मीद के साथ न सिर्फ हजारीबाग बल्कि आसपास जिले के माता-पिता अपने शिशु के साथ टीकाकरण कराने पहुंचते हैं।

प्रतिदिन यहां कम से कम 50 और अधिक से अधिक 100 से ऊपर माता-पिता अपने बच्चे को टीकाकरण के लिए लेकर आते हैं। लेकिन पिछले चार दिनों यहां टीबी की बीमारी सहित इन्फेक्शन से बचाव के प्रतिरोधक टीका बीसीजी और आईपीवी सहित अन्य प्रकार के कई टीकाकरण के लिए पहुंच रहें दर्जनों माता- पिता को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है और इसका मुख्य कारण टीकाकरण केंद्र में 0.1 एमएल के सीरिंज का अभाव।

सदर अस्पताल में कई जरूरी दवाओं और बीमारी के इलाज में उपयोग होने वाले अन्य प्रकार के साधन की खरीदारी के लिए शहर के कई स्थानीय दुकान चिन्हित हैं और जरूरत पर निरंतर उपलब्ध भी कराया जाता रहा है लेकिन इसके बावजूद पिछले चार दिनों से प्रभावित टीकाकरण के लिए एक अदद सिरिंज उपलब्ध नहीं कराया जाना हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाता है ।

गुरुवार को जब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल परिसर में सुदूरवर्ती क्षेत्र से पहुंचे माता-पिता को अपने शिशु के साथ निराश होकर वापस लौटते देखा और जब उनसे पूछा तब यह मामला उजागर हुआ की सीरिंज के अभाव में बीसीजी सहित अन्य कई टीका बंद हैं।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को ट्वीट कर दी और उनसे इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया एवं हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. एस.पी.सिंह को भी इस मामले से मिलकर अवगत कराते हुए तत्काल सीरिंज उपलब्ध कराने का आग्रह किया। रंजन चौधरी ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्य में व्यस्त हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को भी दी।

इधर जब इस लापरवाही का मामला सिविल सर्जन हजारीबाग के पास आया तो उन्होंने प्रेस/मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए मुख्यालय से सीरिंज उपलब्ध कराया जाता है लेकिन मुख्यालय स्तर से फिलहाल सीरिंज नहीं उपलब्ध कराए जाने पर निर्देश प्राप्त हुआ है कि स्थानीय स्तर पर इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा की हमलोग स्थानीय स्तर पर सीरिंज का ऑर्डर कर चुके हैं और आने वाले दो दिनों में यह उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा की सीरिंज का जो लॉट आएगा उसमें भी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा करीब 15-16 दिन ही चल पायेगा ।

उधर भाजपा संगठन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कैंप कर रहे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के माध्यम से जब इस मामले की सूचना पाई तो उन्होंने जिले के संबंध सिस्टम से नाराजगी जताई है। विधायक मनीष जायसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक रूटीन कार्य हैं और जब पिछले 4 दिन पूर्व ही सिरिंज खत्म हो गया था तो हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम क्या कर रहा था? अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जो व्यवस्था बनाई जा रही है पहले ही अगर यह व्यवस्था बनाई जाती तो सैंकड़ों लोग अपने शिशु को लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र से हजारीबाग नहीं आते और उन्हें निराश होकर वापस लौटना नहीं पड़ता।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की इस तरह की लापरवाही बर्दास्त योग्य कतई नहीं है ।

*ब्रेकिंग /हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में माओवादियों ने चार वाहन को जलाया*

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है.

हजारीबाग: मादक पदार्थों के रोकथाम एवं इसके दुष्परिणामों की जानकारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: मादक पदार्थो के सेवन के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जेएसएलपीएस हज़ारीबाग के द्वारा पैराडाइस रिसोर्ट में किया गया।

आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव एवं कानूनी जागरूकता देना है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हज़ारीबाग गौरव खुराना एवं सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी शामिल हुए l  

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के अन्तर्गत कार्यरत जेंडर सीआरपी दीदियों को एनडीपीएस एक्ट की विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी एवं नशे के कारण महिलाओ पर हो रहे घरेलु हिंसा एवं अत्याचार को रोकथाम हेतु चर्चा किया गया l

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस हज़ारीबाग, साईट सेवर एवं सड़क सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों रेस्त्रां के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के मद्देनजर चलाया जांच अभियान


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: त्योहारी सीजन में मिठाई व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुकानों और रेस्तरां की जांच करते हुए खाद्य पदार्थों का सैंपल का संग्रह किया। जांच के क्रम में उन्होंने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पर्व त्योहारों के दौरान बाज़ार में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है जिससे बाज़ार में नकली व कम गुणवत्ता वाले भोज्य पदार्थों का चलन बढ़ने की संभावना प्रबल हो जाती है। 

इसी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर इस प्रकार के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो पर कारवाई की जाती है।