*आजमगढ़: निवास प्रमाण पत्र न बनने को लेकर विरोध-प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
सन्तोष मिश्रा
आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के हांसापुर कला गांव ग्रामीणों पूर्व प्रधान प्रभुदीन यादव के नेतृत्व में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान द्वारा गांव की गरीब महिला के साथ अन्याय किया जा रहा है। वर्तमान प्रधान द्वारा गांव की उर्मिला पुत्री बाबू राम को बेवजह परेशान कर रहे हैं।
उर्मिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल से मिलकर के मेरा निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाने दे रहे है इसकी शिकायत हम लोगों द्वारा कई बार सक्षम अधिकारियों से की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आज हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया साथ ही यूपी उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन भी सौंपा ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंग व्यक्ति है। वह हमेशा अपनी ही मनमानी किया करता है। उर्मिला के पिता गांव के कोटेदार थे जिनकी मृत्यु 13 अगस्त को हो गई।
कोटेदार के पास मात्र तीन बेटियां हैं जिसके चलते कोटा उनकी बेटियों को मिलना चाहिए क्योंकि बेटियां इसी गांव में निवास करती है कोटेदार की सारी जमीन उनकी तीनों बेटियों के नाम हो गई कोटा के लिए दो बेटियों ने अपना सहमति प्रत्र भी दे दिया। दोनो बहनों ने आपसी सहमति उर्मिला को कोटा देने के लिए तैयार हैं।लेकिन ग्राम प्रधान कोटा लेने की नीयत से उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने दे रहा है।जबकि कुटुंब रजिस्टर में उर्मिला का नाम अंकित है फिर भी लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।
जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने उर्मिला की हक की लड़ाई लड़ने के लिए तहसील में विरोध प्रदर्शन किया साथ ही मांग की उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र बनाया जाए और कोटा जो है उर्मिला को ही दिया जाए इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने तहसीलदार शैलेश कुमार जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दे दिया उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की हिला हवेली नहीं होनी चाहिए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें इस मौके पर फूलचंद्र राजाराम निजामुद्दीन मिलन अनिल सुनील राजेश राकेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Oct 14 2023, 16:45