*आजमगढ़:- इंटरलॉकिंग कार्य का खण्ड विकास अधिकारी नें किया निरीक्षण, बिना सत्यापन नहीं होगा भुगतान*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़): विकास खण्ड क्षेत्र के चकनूरी गांव में हुए इंटरलॉकिंग कार्य का खण्ड विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। चकनूरी गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा 4 मीटर चौड़ा और 96 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है।
चकनूरी गांव में क्षैत्र पंचायत सदस्य के प्रस्ताव पर लखनऊ बलिया मार्ग से डॉ अजीम की क्लीनिक तक 96 मीटर गुना 4 मीटर इंटर लॉकिंग कार्य की स्वीकृत किया गया था। जिसकी अनुमानित लागत 9 लाख 98 हजार आई थी।
जिसका कार्य पूर्ण होने पर कार्य प्रभारी द्वारा खंड बिकास अधिकारी फूलपुर से भुगतान कराने का प्रार्थना पत्र दिया गया। भुगतान से पहले कार्य की गुणवक्ता की जॉच के लिए खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी को उक्त कार्य की जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
जिसके सापेक्ष समाज कल्याण अधिकारी ने इंटर लॉकिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर अभियंता के इस्टीमेट के हिसाब से 4 मीटर चौड़ा 96 मीटर कार्य मौके पर मिला। जिसकी रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी ने बिकास खण्ड अधिकारी को दिया।
खंड बिकास अधिकारी ने अभियंता आरईएस सुनील पटेल को निर्देशित किया की मेजर मेंट् कर रिपोर्ट दें।
खंड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी ने क्षेत्र पंचायत द्वारा प्रस्तावित, स्वीकृत कार्य को कार्य प्रभारी सत्यापन कराकर भुगतान के लिए निरीक्षण के बिना कार्य का भुगतान ना किया जाए।
न्याय पंचायत के नामीत एडीओ सेक्टर प्रभारी बिना स्थलीय निरीक्षण किए फाइल सत्यापित ना करें। अन्यथा किसी भी त्रुटि के लिऐ कार्यप्रभारी अभियंता के साथ सेक्टर प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे।
Oct 13 2023, 19:41