44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत युवक-युवतियों के “कौशल विकास प्रशिक्षण” का किया गया आयोजन
नरकटियागंज: आज दिनांक- 13.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 सीमावर्ती युवा एवं युवतियों हेतु 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, 30 सीमावर्ती युवाओं हेतु 30 दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरणों का व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 20 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का एफ - समवाय पचरौता के कार्यक्षेत्र ‘एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर’ में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अतिथि द्वारा पेन और कॉपी भी प्रदान की।
इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।
इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे-
महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा
भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है।
आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे।
बताते चले कि इस कार्यक्रम के साथ ही 44 वाहिनी द्वारा समवाय मुन्ग्राहा के कार्यक्षेत्र में मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर, समवाय प्रभारी सहित श्री अशोक सुब्बर, जिलाध्यक्ष मंत्री, श्री संतोष कुमार,सहायक शिक्षक, उ.मा.वि. रामपुर, श्रीमती अंजुम प्रवेज, शिक्षिका, रा.प्रा.वि.घोड़पकड़ी, फादर सीबी एंथोनी, प्रिंसिपल सेंट जेवियर्ष स्कूल रामपुर, श्रीमती विमली केरकेट्टा, सहायक शिक्षिका, मो. सरफराज आलम, विद्यालय निरिक्षण कर्मी, श्री मुन्ना देवरिया, मुखिया रामपुर, श्री राकेश कुमार, सहायक शिक्षक, रैफुल आजम, शिक्षक, श्री धनञ्जय कुमार, विंध्यवासिनी कंप्यूटर, श्री उमेश सरकार, सहायक शिक्षक, श्री नवीन कुमार, SHO भंगाहा, श्री वीरेंदर पटवारी एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।
Oct 13 2023, 18:03