44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत युवक-युवतियों के “कौशल विकास प्रशिक्षण” का किया गया आयोजन

नरकटियागंज: आज दिनांक- 13.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 सीमावर्ती युवा एवं युवतियों हेतु 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, 30 सीमावर्ती युवाओं हेतु 30 दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरणों का व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 20 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का एफ - समवाय पचरौता के कार्यक्षेत्र ‘एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर’ में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अतिथि द्वारा पेन और कॉपी भी प्रदान की।

इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।              

इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- 

महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा 

भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है।

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे। 

बताते चले कि इस कार्यक्रम के साथ ही 44 वाहिनी द्वारा समवाय मुन्ग्राहा के कार्यक्षेत्र में मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर, समवाय प्रभारी सहित श्री अशोक सुब्बर, जिलाध्यक्ष मंत्री, श्री संतोष कुमार,सहायक शिक्षक, उ.मा.वि. रामपुर, श्रीमती अंजुम प्रवेज, शिक्षिका, रा.प्रा.वि.घोड़पकड़ी, फादर सीबी एंथोनी, प्रिंसिपल सेंट जेवियर्ष स्कूल रामपुर, श्रीमती विमली केरकेट्टा, सहायक शिक्षिका, मो. सरफराज आलम, विद्यालय निरिक्षण कर्मी, श्री मुन्ना देवरिया, मुखिया रामपुर, श्री राकेश कुमार, सहायक शिक्षक, रैफुल आजम, शिक्षक, श्री धनञ्जय कुमार, विंध्यवासिनी कंप्यूटर, श्री उमेश सरकार, सहायक शिक्षक, श्री नवीन कुमार, SHO भंगाहा, श्री वीरेंदर पटवारी एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।

विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ मानक गुणवत्ता का अनुपालन अनिवार्य:गरिमा

बेतिया। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 1.19 करोड़ लागत वाली पीसीसी सड़क,आरसीसी नाला और पुलिया निर्माण, छठ घाट की कुल 18 योजनाओं का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कार्यादेश वितरित किया। ई.टेंडरिंग की विहित प्रक्रिया के तहत जारी नगर निगम के विभिन्न वार्डों की इन योजनाओं को लॉटरी प्रक्रिया के तहत दावेदार संवेदकों के बीच विधिवत आवंटन किया गया था।

इस मौके पर नगर निगम के संवेदकों के साथ साइट इंचार्ज अभियंताओं को भी महापौर ने निर्देशित और संबोधित किया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम की प्रत्येक विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ मानक गुणवत्ता का अनुपालन अनिवार्य है। इसमें कोई भी कमी रहने पर जिम्मेदारी तय कर के कार्रवाई की जायेगी। महापौर ने बताया कि इन स्वीकृत योजनाओं में सागर पोखरा के पश्चिमी भाग में शिव मंदिर के सामने अवशेष कच्चे घाट पर पक्का सीढी घाट का निर्माण कुल 13,62,600 की लागत से करने का कार्यादेश एकरारनामा जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निगम के वार्ड-09 में पुरानी गुदरी में अजीत

वर्मा जी के घर के पास एवं बुलाकी सिंह चौक स्व.यमुना प्रसाद के घर तक केवल स्लैब एवं बुलाकी सिंह चौक मंदिर के नजदीक पुलिया निर्माण एवं तुरहा टोली में सुनिल साह के घर से विक्कीम साह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण एवं स्व.सतार मियां के घर के पास केवल स्लैब निर्माण कार्य की लागत राशि 4,14180 का किया गया है।

वही वार्ड-09 में स्व० मुकरी साह के घर से योगेन्द्र साह के घर तक एवं मनोज साह के घर से धर्मराम के घर होते हुए स्व. बदरी राम के घर तक आरसीसी नाला निर्माण की राशि-11,33033 है।इसी प्रकार वार्ड-38 में रूपडीह टोला में भूरी महतो के घर के पास से कोहरा नदी तक आरसीसी नाला निर्माण को 15,81660 की लागत से किया गया है। वही वार्ड-46 बैधनाथपुर में भूलन महतो के घर से अक्षय लाल महतो के घर तक और गायत्री देवी के घर से राजाराम साह के घर तक, तथा फुलन साह के घर से छोटेलाल साह के घर तक सड़क निर्माण कार्य 4,12290 में किया गया है। वार्ड-31 में 11,7810 की लागत से पारस महतो के घर से नंदू साह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण का कार्य होगा।

इसी प्रकार वार्ड- 20 में यासीन हब्बारी के घर से शिव मंदिर तक, तथा रुस्तम आलिया के घर दरोगा टोला से शिव मंदिर चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य। 12,65620 की लागत से कराया जायेगा। वही वार्ड-08 में नया बाजार चौक नथुनी प्रसाद के घर के सामने एवं नथुनी के घर के पास आरसीसी पुलिया मरम्मती कार्य 98280 की लागत से होगा। वही वार्ड-12 में इंद्रा चौक के पास आरसीसी पुलिया की जारी मरम्मती कार्य के लिए 1,55880 किया गया है। वार्ड- 04 में राज पाण्डेय के घर से हरेन्द्र प्रसाद वर्मा के घर तक सड़क एवं नाला एवं राज पाण्डेय जी के घर से डॉ. दिनेश राय के क्लिनिक तक नाला निर्माण कार्य 370260 से होगा। वार्ड-13 में सुभाष प्रसाद के घर के पास और मित्रा चौक शिव मंदिर के पास तथा पप्पू गुप्ता के घर के पास से विजय कुमार के घर के पास तक और पुरन प्रसाद के घर के पास से मस्जिद के पास और राकेश कुमार के घर के पास से शंकर विवाह भवन के पास छोटा पुलिया निर्माण कार्य 2,45790 रूपये से किया गया है। वही वार्ड- 30 में बनवा टोला में विजय सिंह के घर से शंकर पटेल जी के घर तक कुल 2,32740 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होगा।वार्ड-38 बरवत सेना में भगरासन जी के जमीन के पास पुलिया निर्माण 223830 से किया गया है।

वार्ड- 15 में फिरदौस अली के घर से मो. फैयाज के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 3,50640 से कराया जायेगा। वार्ड-11 में तबरेज आलम के से जलाल शाहबीर के घर तक पेवर ब्लाक सड़क निर्माण 2,88270 से किया गया है। वही वार्ड-25 में बसंत विहार में शक्तिनाथ साह सन्यासी मंडल के घर से रवि कुमार के घर तक एवं लालबाबू प्रसाद के घर से रामप्रवेश राम के घर तक तथा उमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के घर से मनोरंजन तिवारी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर 15,91650 खर्च किए जायेंगे।

वार्ड- 22 में शैलेश जायसवाल के घर से राजेश यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 5,00400 की लागत से किया गया है। वहीं वार्ड 3 में अंजार मास्टर के घर से अरमान जी के घर होते हुए कौतूम मियां के घर तक आरसीसी नाल 16,06410 रुपए की राशि से कराया जा रहा है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन, वक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान समाजवादी गांधीवादी राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से महान समाजवादी विचारक सह गोवा मुक्ति अभियान  के नायक स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनलोगों लोहिया को नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन 12 अक्टूबर 1967 को लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था । उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बेतिया पश्चिम चंपारण से राम मनोहर लोहिया का गहरा लगाव रहा है ।

भारत की स्वाधीनता के बाद भारत की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया।

यह सर्वविदित है कि भारत की आजादी के करीब 14 वर्षो के बाद गोवा आजाद हुआ था , पुर्तगाली साम्राज्य से गोवा को आजाद कराने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. राममनोहर लोहिया की ही रही है।

 

प्रखर समाजवादी एवं गांधीवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

कहा कि सरकार डॉ. राममनोहर लोहिया की स्मृति में आग्वादा किला जेल को संग्रहालय बना रही है। इसी परिसर में डॉ. लोहिया की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी होना है। राज्य सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष देशी-विदेशी पर्यटक आग्वादा किला देखने आते हैं। डॉ. लोहिया एवं गोवा मुक्ति युद्ध पर केंद्रित यह संग्रहालय यहां आने वाले सैलानियों को नवीन जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण मे विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण कराया जाए ताकि नई पीढ़ी राम मनोहर लोहिया एवं अपने पुरखों के बलिदान को जान सके। यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

30 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 40 सीमावर्ती युवतियों हेतु 30 दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण, 30 सीमावर्ती युवाओं हेतु 15 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 25 सीमावर्ती युवाओं हेतु मोटर ड्राइविंग पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का बी - समवाय मुंगराहा के कार्यक्षेत्र ‘फुटबॉल ग्राउंड मुंगराहा’ में सहायक कमान्डेंट, संचार, श्री प्रसनजीत दास के कर कमलों द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया | यह प्रशिक्षण सीमा चौकी बलबल, मुंगरहा, पिरारी, एवं जमहोली के कार्यक्षेत्र में चलाया जायेगा l

इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें |

यह प्रशिक्षण गैलेक्सी कम्युनिकेशन बगहा-2 एवं रामा फाउंडेशन बगहा-2 द्वारा संचालित किया जायेगा | प्रशिक्षण शुभारम्भ के दौरान गैलेक्सी कम्युनिकेशन के निदेशक श्री नरुल हाशन एवं रामा फाउंडेशन के निदेशक श्री देवेश पाण्डेय ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण से भविष्य में मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया |

                  

इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे-  महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा 

 भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है | 

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान सहायक कमान्डेंट, संचार श्री प्रसनजीत दास द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे | 

बताते चले कि इस कार्यक्रम के साथ ही ‘आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत 44 वाहिनी द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत गौनाहा ब्लॉक के विभिन्न गांवो से संग्रहित की गई माटी को ब्लॉक स्तर पर एक कलश में मिश्रित कर स्थानीय जनता को आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं माटी पर आधारित फिल्म दिखाते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया | अमृत कलश को सम्मानित अतिथि के उपस्थिति में नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि को सौपा गया l

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के सहायक कमान्डेंट, संचार श्री प्रसनजीत दास, श्री शिवजन्म राम (BDO), श्री अमित कुमार (CO), श्री सुनील कुमार पाठक (रेंजर), डॉ. शशि कुमार (MOC), श्री विनोद कुमार (SHO गौनाहा), श्री निकिल आनंद (बैंक मेनेजर गौनाहा), श्रीमती प्रतिमा देवी (मुखिया),श्री नागेन्द्र, मुखिया, श्री सुधीर कुमार, प्रिंसिपल, गौनाहा स्कूल, श्री अमित कुमार, ब्लॉक मेम्बर,सुपरवाइजर, श्री राज कुमार शुक्ला,सुपुत्र स्व.श्री अरुण शुक्ला, स्वतंत्रता सेनानी, श्री गुड्डू यादव, सम्मानित अतिथि एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 280 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम से सम्बंधित कुछ फोटो व वीडियो दी जा रही है 

 

नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र के पिपरा पकड़ी में होगा नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण : महापौर

बेतिया : नगर निगम नव अधिग्रहित क्षेत्र के वार्ड 44 अंतर्गत पिपरा पकड़ी में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा। जहां उक्त वार्ड के लोगों के साथ आस पास अन्य वार्डों के दर्जनों मुहल्लों भी सातों दिन 24 घंटे डॉक्टर्स के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध मिलेंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने वाले अस्पताल निर्माण के लिए आवश्यक 75 डिसमिल चिन्हित कर लिया गया है। उपरोक्त जानकारी नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा दी गई। 

वे नगर आयुक्त शंभू कुमार और अन्य सहयोगियों के साथ अस्पताल के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण करने पिपरा पकड़ी दल बल सहित पहुंची थीं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं वाले सुसज्जित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की योजना को सरकार के स्वास्थ्य विभाग से पहले ही स्वीकृति मिल गई है। 

महापौर ने बताया कि उक्त योजना के बाबत सिविल सर्जन, और जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आलोक में अस्पताल के लिए 75 डिसमिल जमीन के पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के साथ उसको नगर निगम बोर्ड द्वारा भी सर्व सहमति से स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही महापौर ने यह भी बताया कि पूर्ववती नगर परिषद सभापति के रूप में उनके विगत कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में तीन शहरी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इसमें नगर के अंबेदकर नगर, उत्तरवारी पोखरा के समीप और नगर के वार्ड दो स्थित जमादार टोला में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एक नगरीय अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। जिसका आज भी विधिवत संचालन किया जा रहा है। 

महापौर ने बताया कि अबकी बार प्रस्तावित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ववर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से बड़ा और ज्यादा व्यवस्थित होगा। 

मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, पार्षद प्रतिनिधि छबीला मुखिया एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे।

रोटरी क्लब ने कराया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

बेतिया : रोटरी क्लब की स्थानीय शाखा ने सिद्दीकी नेत्रालय में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सिसवा बहुअरवा के 61वर्षीय हुसैन कुरैशी और धुमनगर के 63 वर्षीय मैमुल खातून के आंखो के मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन करा नया जीवन देने का सफल प्रयास किया है।

    

क्लब के सचिव प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा फैसल सिद्दीकी ने बताया कि 40 वर्ष की आयु के आसपास, ऐसी स्थिति आ सकती है जब आपका मोतियाबिंद पढ़ने, गाड़ी चलाने या टीवी देखने जैसी रोजमर्रा की गतिविधियों में बाधा बनने लगे, तो आपके पास मोतियाबिंद सर्जरी कराने के अलावा कोई अन्य संभावित विकल्प नहीं बचता है तो इसलिए मोतियाबिंद सर्जरी जरूरी हो जाती है. मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान, डॉक्टर धुंधले लेंस को हटा देता है और उसकी जगह एक कृत्रिम लेंस लगाता है.

     

रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब नगर वासियों बीच स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अलावा समय समय पर आंख और दांत संबंधित चिकित्सीय उपचार का भी आयोजन करता रहता है.

   

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रेक्ट क्लब के चन्दन कुमार, आदित्य प्रकाश का अहम योगदान रहा.

दशहरा-दीपावली से पहले दुरुस्त व चकाचक होगा नगर निगम क्षेत्र में मेन रोड का लाइटिंग सिस्टम: महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने ईईएसएल की अनुसंगी कंपनी अंबुजा से गठित कार्यबल के साथ सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। जिसमें कहा कि दशहरा महापर्व को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के सभी मुख्य सड़क एवं मंदिरों के पहुंच पथ पर की खराब लाइटों त्वरित गति से दुरुस्त किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि दशहरा-दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले शहर की लाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त व चकाचक बनाया जाय। 

उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुछ मेन रोड और अनेक चौक चौराहों का लाइटिंग अरसे से खराब है। भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल की अनुसंगी कंपनी अंबुजा का नेतृत्व बेतिया में हिमांशु राय कर रहे हैं। उनके द्वारा तीन टीम लगाई जाएंगी जिसके प्रत्येक टीम में एक मिस्त्री और एक हेल्पर होगा। 

शहर के सभी मुख्य सड़कों का दशहरा महापर्व को देखते हुए लाइट की रिपेयरिंग का कार्य आज सोमवार से ही शुरुआत कर देने का निर्देश महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा दिया गया। 

महापौर ने बताया कि अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइटों एवं हाई मास्ट लाइटों की मरम्मती के मद में भुगतान विभाग के स्तर से हो जाने के बावजूद मरम्मत का कार्य में विलंब पर महापौर ने नाराजगी जताई थी। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी निर्देश दिया कि नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन बड़े बड़े पूजा पंडाल बनते हैं। पूजा के दौरान हजारों की भीड़ वाले इन पंडालों के आसपास उत्तम रौशनी प्रबंध करने का निर्देश महापौर के स्तर से दिया गया। वहीं जरूरत के अनुसार निगम की हाईड्रा आदि संसाधन को उपलब्ध कराने का निर्देश महापौर के द्वारा दिया गया। 

ईईएसएल से अधिकृत अंबुजा कंपनी के स्थानीय प्रबंधक हिमांशु राय ने बताया कि महापौर के निर्देश के आलोक में तीन टीम आज सोमवार से कार्य शुरू कर रहीं हैं। अगले दो दिन में ही पांच टीम कार्य करने लगेगी। 

मौके पर सशक्त स्थाई सदस्य मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, दीपक कुमार, प्रभारी नगर आयुक्त सह सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन, कार्यालय प्रधान सहायक रमन कुमार, संजीव कुमार, नाजिर साहब अली, लाइट रिपेयरिंग की तीनों टीमें उपस्थित रहीं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

बेतिया - आज 8 अक्टूबर को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान का सारा जीवन सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति में एक लंबा समय बिताया था। रामविलास पासवान स्वर्गीय वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, स्वर्गीय इंद्रकुमार गुजराल, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह एवं नरेंद्र मोदी इन सभी प्रधानमंत्रियों के ‘कैबिनेट’ में अपनी जगह बनाने वाले शायद एकमात्र व्यक्ति थे।

राजनीति की नब्ज पकड़ने वाले रामविलास पासवान पहली बार 1969 में एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बिहार विधानसभा पहुंचे थे। 1974 में राज नारायण एवं जेपी के प्रबल अनुयायी के रूप में लोकदल के महासचिव बने थे। वे व्यक्तिगत रूप से राज नारायण, कर्पूरी ठाकुर और सत्येंद्र नारायण सिन्हा जैसे आपातकाल के प्रमुख नेताओं के करीब रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव ने रामविलास पासवान को ‘मौसम वैज्ञानिक’ का नाम दिया था। रामविलास पासवान हवा के रुख के साथ राजनीति के अपने फैसले बदलने में माहिर थे। इसमें वो कामयाब भी रहे। इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया। वह बेहत सरल और मृदुभाषी थे।

एसएसबी 44वी वाहिनी द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत विभिन्न गांवो से ली गई मिट्टी को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर एक कलश में किया गया

 

नरकटियागंज - आज दिनांक- 08.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं डाक घर नरकटियागंज द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत नरकटियागंज एवं मैनातांड ब्लॉक के विभिन्न गांवो से संग्रहित की गई माटी को ब्लॉक स्तर पर ‘’तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज’’ में एक कलश में मिश्रित कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” एवं माटी पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई |

कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देश भक्ति गीत इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को बहुत ही जोश व उत्साह से आयोजित किया गया| 

स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नरकटियागंज, मैंनाटांड ब्लॉक के गांवो से संग्रह की माटी को ब्लॉक स्तर पर एक कलश में मिश्रित कर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया| "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने पश्चिमी चंपारण जिले के सभी 18 ब्लॉक के गांव-गाँव जाकर प्रत्येक घरों से चुटकी भर माटी संग्रहित की है| 

यह माटी ब्लॉक स्तर पर एकत्र की जा रही है, तत्पश्चात यह अमृत कलश राजधानी पटना होते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली में संग्रहित की जाएगी एवं देश भर से सभी ब्लॉकों से संग्रहित की गयी माटी से एक “अमृत वाटिका” का निर्माण किया जायेगा|

कार्यक्रम के दौरान श्री माधुरी कान्त शुक्ल, सुपुत्र स्व. श्री योगेन्द्र शुक्ल, स्वतंत्रता सेनानी, श्री ओमप्रकाश तूफानी सुपुत्र स्व. श्री भोलाराम तूफानी,स्वतंत्रता सेनानी, श्री सूर्यप्रकाश गुप्ता, उप-प्रभागीय न्यायाधीश (SDM), श्री सतीश कुमार, प्रखंड विकास अधिकारी नरकटियागंज, श्री रतनेश कुमार पाण्डे, सहायक शाखा प्रबंधक(SBI) नरकटियागंज, श्री प्रभाकर सिंह, प्रभारी डाकघर नरकटियागंज, 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट श्री हरिमेंद्र कुमार दुबे, समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों, ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं बलकार्मिक सहित लगभग 160 लोग शामिल रहे |

नरकटियागंज और मैंनाटांड का यह अमृत कलश, अमृत वाटिका के निर्माण के लिए दिल्ली भेजें जाने हेतु S.D.M., B.D.O. नरकटियागंज एवं नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि को मुख्य अतिथि, उपरोक़्त गणमान्य व अन्य की उपस्थिति में ससम्मान सौपा गया l

पश्चिम करगहिया व हरदिया में 1.06 करोड़ से बनेंगे 50-50 बेड के दो वृद्धजन आश्रय स्थल : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के वार्ड 2 के पश्चिम करगहिया और वार्ड - 39 के हरदिया के समीप बेतिया अरेराज मुख्य पथ पर विश्वकर्मा मंदिर के पास 1.06 करोड़ से 50-50 बेड के दो वृद्धजन आश्रय स्थल का निर्माण कराया जायेगा। रविवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने स्थानीय नगर पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश और अन्य के साथ स्थल निरीक्षण किया। 

इस मौके पर उन्होंने बताया कि सात निश्चय - 2 के तहत 'आत्म निर्भर बिहार'योजना के तहत नगर के बेसहारा वृद्धजनों के लिए निःशुल्क आवासन की सुविधा जरूरतमंद वृद्धजन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। जिला मुख्यालय में 50-50 बेड वाले दो आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य वर्ष 2023 के नवंबर माह तक शुरू करा दिए जाने को लेकर जरूरी कार्रवाई का निर्देश उनके स्तर से जारी कर दिया गया है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि नगर विकास विभाग के स्तर से 'मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल' योजना के तहत बनने वाले 50-50 बेड वाले इन बृद्धजन आश्रय स्थलों के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपे जाने से नगर के निराश्रित बृद्धजनों को सुविधाजनक आवासन का सार्वजनिक आश्रय बन जायेगा। 

श्रीमती सिकारिया ने नगर विकास एवं आवास विभाग से जारी पत्र के हवाले से बताया कि कुल एक करोड़ छह लाख 35 हजार की इस योजना पर अमलीजामा पहनाने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 53 लाख 17 हजार 500 रुपया का आवंटन भी विभाग स्तर से जारी कर दिया गया है। नगर निगम प्रशासन को बोर्ड से इस सर्वम्मत प्रस्ताव के आलोक में वार्ड 2 और 39 में आश्रय स्थल के संचालन के लिए जल्द शुरुआत कर देनी है। इन आश्रय स्थल के संचालन के लिए वार्षिक बजट 1 करोड़ 6 लाख 35000 रुपये रखा गया है। आवंटित राशि से इसे सभी बुनियादी सुविधाओं से संपन्न वृद्धजन आश्रय स्थल को स्थापित कर विकसित किया जाएगा। उक्त वृद्धजन आश्रय स्थल का संचालन बेतिया नगर निगम के स्तर से कराया जाएगा। 

महापौर गरिमा देवी सिकरिया द्वारा बताया गया कि बेतिया में वृद्ध आश्रम निर्माण को लेकर वह काफी उत्साहित है।