ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन के निदेशक प्रद्युम्न मिश्र के जन्मदिन पर किया गया पौधरोपण

आजमगढ़ । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय फुलेश में ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन के निदेशक प्रद्युम्न मिश्र का 25 वां जन्मदिवस वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ केक काटकर काटकर महाविद्यालय परिवार के द्वारा धूमधाम से मनाया गया । महाविद्यालय प्राचार्य धीरेन्द्र मिश्र ने पौधरोपण के लिए रबर प्लांट का पौधा प्रद्युम्न मिश्र को प्रदान किया । निदेशक प्रद्युम्न मिश्र ने महाविद्यालय परिवार के साथ पौधरोपण किया ।

महाविद्यालय प्राचार्य धीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि पौधे के माध्यम से संकेत था कि जिस प्रकार यह पौधा जीवन के लिए आॅक्सीजन तथा एक स्वस्थ पर्यावरण को विकसित करता है इसी प्रकार निदेशक प्रद्युम्न मिश्रा आज अपने माता-पिता के पद चिन्ह पर चलते हुए इस संस्था के लिए इस समाज के लिए आगे चलकर आॅक्सीजन रूपी वरदान साबित होंगे । महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर मिष्ठान खिलाकर प्रद्युम्न मिश्रा ने सबका अभिवादन किया । इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा ग्रुप आफ इनट्यूशन के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा ,सचिव उषा मिश्रा , निदेशक रामचंद्र मिश्र काउंसलर काउंसलर , छोटेलाल चतुवेर्दी , अकाउंटेंट अनूप मिश्र , डॉ आर एस एन त्रिपाठी ,अनुराधा सिंह आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ :मनाया विश्व दृष्टि दिवस ,डॉक्टरों नेत्र की सुरक्षा के बारे में दी जानकारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया । विश्व दृष्टि दिवस का उदघाटन जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्र नारायण तिवारी के द्वारा किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने आँख की सुरक्षा और संरक्षा के बारे लोगो को जागरूक किया ।

बुधवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि जनमानस को आंख की रोशनी को अक्षुण रखने के बारे में उपाय बताएं । साथ ही साथ उन्होंने आम जन समूह को जागृत करते हुए बताया कि आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल पर नेत्र संबंधी चिकित्सक को दिखाएं ।

अनायास इधर-उधर का इलाज न करें । इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर चार मोतियाबिंद मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर मोतियाबिंद मरीजों की आई ओ एल संख्या को 101 तक पहुँचाया है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत ने कहा कि आँख है दुनिया को देख सकते है ।इसलिए आँख की सुरक्षा सबसे पहले करें । डॉ अज़ीम ने कहा कि आँख की बीमारी से बचाव के लिए आँख की साफ सफाई जरूरी है ।

कुशल नेत्र सर्जन से ही आँख का इलाज करावे ,क्योकि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है । इस अवसर पर नेत्र सर्जन डॉक्टर कुंदन गुप्ता , डॉ मो अज़ीम , अखिलेश कुमार , डॉक्टर संदीप कुमार ,डॉक्टर प्रमोद कुमार ,डॉक्टर जावेद आलम, डॉक्टर चंदरूखी यादव ,एम एल अग्रहरि ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य, प्रतिरक्षण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद , वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी आर बी वर्मा आदि रहे । संचालन डॉ आर बी वर्मा ने किया ।

*आजमगढ़ : बन्द मकान का ताला तोड कर आभूषण और सामान चोरी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बाकरकोल गाँव में एक बन्द मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने मकान के अंदर कमरों में रखी दो साइकिल, चार परात, दो फर्राटा पंखा, 5 क्विंटल गेहूं, पाज़ेब,हसउलई, करधन, गले का लॉकेट, कान का झुमका, कुछ नगदी चोर उठा ले गए।

गुरुवार को गाँव के लोगों ने दरवाजा खुला देख मुंबई रह रहे गृहस्वामी को फोन कर इसकी जानकारी दी। रिश्तेदार मोनू कुमार मौके पर पहुंचकर 112 को सूचना देकर थाने पर भी लिखित तहरीर दी है। बाकरकोल गाँव निवासी गौतम पुत्र मिट्ठू राम मुंबई महाराष्ट्र में परिवार के साथ रहते हैं लगभग 25 दिन पहले वह अपने घर में ताला बंद करके चले गए।

गुरुवार की सुबह किसी ने मकान का दरवाजा खुला होने की जानकारी गौतम को फोन से दी गौतम के द्वारा अपने रिश्तेदार अम्बेडकर नगर निवासी मोनू कुमार को अपने घर भेजा गया मौके पर पहुंचे मोनू कुमार ने बताया की दरवाजे खुले थे और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला इसके बाद मोनू कुमार के द्वारा 112 पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने जांच पड़ताल की और वापस चली आई गौतम कुमार के द्वारा मोबाइल से मैसेज कर सामानों की लिस्ट लिखकर भेजी गई जिसके आधार पर मोनू कुमार के द्वारा अहरौला थाना में लिखित तहरीर दी गई है।

*आजमगढ़ : सरकारी नलकूप पर मानक के अनुसार कार्य न किए जाने पर किसानों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन*

आजमगढ़। गुरुवार सहुवल कतिकौली गांव में सरकारी सरकारी नलकूप की वोरिंग में मानक विहीन कार्य किए जाने से नाराज गांव के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सबकुछ मानक के हिसाब से होना चाहिए जिसके लिए सरकार बजट खर्च करती है। बताते चलें अहरौला विकासखंड के सहुवल कतिकौली गांव में किसानों के फसलों की सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप लगाया जा रहा है नलकूप लगाने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है ।

बोरिंग का कार्य खत्म हो गया है अब पानी की सफाई के लिए और बोरिंग को सुचारू रूप से काम करने के लिए नलकूप को 40 से 50 घंटे चलाया जाना है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कार्यदायी संस्था निर्माण निगम के लोग बुधवार रात में अपनी मशीने ले जाने के लिए पहुंचे थे लेकिन किसानों ने रोक दिया और बिना बोरिंग को मानक के अनुसार चलाएं बिना मशीनें नहीं जाने दिया किसानों का कहना है निर्माण निगम निगम के लोग मानक विहीन बोरिंग करके चले जाएंगे और इसका परिणाम किसानों को झेलना होगा।

कम से कम 35 से 40 घंटे तक बोरिंग को सफाई करने के लिए चलाया जाए इस मौके पर इस मौके पर अवधेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू राजभर, रमेश यादव, जगदीश, रामचंद्र, राहुल, योगेंद्र गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एकत्र कलश से तैयार हुआ अमृत कलश*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अहरौला विकासखंड के ग्राम सभाओं से एकत्रित किए गए कलश को विकासखंड स्तर पर देर शाम गांजे बाजें के साथ पहुंचा। ब्लाक स्तर पर बुधवार को सभी ग्राम पंचायतों से एकत्र कलश से ब्लॉक पर दो अमृत कलश तैयार किया गया।

इस दौरान बुधवार को खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद,एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव,भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह,गौरव सिंह, अमित राय,राजनाथ यादव आदि की मौजूदगी में ब्लॉक पर भाजपा के मंडल के पदाधिकारी गण शामिल हुए।

सभी लोगों के द्वारा अमृत कलश शहीद स्मारक पर पहले जाया गया । कलश पर माल्यार्पण कर ब्लॉक में स्थित शहीद स्मारक पर ले जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और ससम्मान दोनों अमृत कलश को जिले पर भेजने की तैयारी में जुट गए। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार कहना है कि 13 से 16 अक्टूबर के बीच में अमृत कलश को जिले स्तर पर भेजना है और दो अमृत कलश तैयार कर लिए गए हैं।

आजमगढ़ : शांति समिति की दीदारगंज बैठक हुई बैठक,त्योहारों को शान्तिपूर्वक मनाने की नवागत थानाध्यक्ष ने किया अपील


मार्टीनगंज (आजमगढ़ ) ।

दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व दुर्गा पूजा दशहरा आदि त्योहारों को शांति और सौहार्द्र पूर्वक संपन्न कराने हेतु दीदारगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा समितियों रामलीला समितियों मेला समितियों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी सम्मानित लोगों से अपील है कि आप लोग दुर्गा पूजा एवम दशहरा पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाए दुर्गा पूजा पंडालों में किसी बड़े बर्तन में पानी तथा पंडालों में बालू भरकर रखे जिससे अगर कहीं आग लगने की घटना हो तो आसानी से आग पर काबू पाया जा सके तथा विसर्जन के दिन बिसर्जन के समय कोई भी ब्यक्ति मदिरा पान न करे नहीं किसी तरह की नशा करे ऐसे समय में अगर कोई नशे की हालत में मिल जाएगा तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी

अगर किसी को डीजे बजाना है तो अनुमति लेकर डीजे बजाए ।थानाध्यक्ष ने लोगों को अपनी अपनी समस्याओं को भी बताने को भी कहा तथा सुनकर उनकी समस्याओं का हल करने के तौर तरीकों को भी बताया ।

कुल थाना क्षेत्र में 91जगहों पर मां दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित की जाती है । ।इस अवसर पर कमला कांत वर्मा चौकी प्रभारी मार्टीनगंज कानूनगो कृष्ण कुमार यादव

सुमन सिंह इंद्र पति सेवक दिनेश गौतम राम अशीष यादव अखिलेश राय ओमप्रकाश यादव सौरभ चौहान आदि लोग उपस्थिति थे ।

*आजमगढ़ : अमृत कलशों के माटी मिश्रण का हुआ कार्यक्रम ,ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पंचप्रण की दिलायी शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश भर में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत मिट्टी को नमन कार्यक्रम का आयोजन फूलपुर ब्लाक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के द्वारा पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी ।

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान यात्रा के तहत फूलपुर ब्लाक के सम्पूर्ण गांवो से आये चावल और मिट्टी को एकत्रीत कर गांव से ब्लाक तक तिरंगे झंडो के बीर रस गीतों के साथ ग्राम प्रधान सचिव पी आर डी जवानों सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड बिकास अधिकारी को अर्पण किया गया था ।

जिसे खण्ड बिकास अधिकारी द्वारा सम्मान पूर्वक ग्रहण कर ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यालय में रखा गया।

जिसका आज ब्लाक मुख्यालय स्थिति क्षेत्र पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव , खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी के द्वारा अमृत कलशों की मिट्टी का भावपूर्ण मिश्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें समस्त कलशो को सम्मान पूर्वक सजा कर रखा गया । शासन के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यकम के आयोजन में कस्तूरबा गाधी विद्यालय फूलपुर मेज़वा की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसमें देशभक्ति के गीत से लोगो मे देश के प्रति जोश भरने का काम किया ।

अधिकारों ,कर्मचारियों क्षेत्र वासियों ने करतल ध्वनि से छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । मेरी माटी गीत साहित पंच प्रण की शपथ शहीद स्मृति स्थल पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के द्वारा दिलाया गया ।

अतिथियों ने देश पर कुर्बान हुए वीर शहीद को नमन किया ,और देश की आजादी के कुर्बानियों का वर्णन किया । इस अवसर पर हर तरफ देश भक्ति का एक दूसरे में जनून देखने को मिला ।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पंच प्रण की शपथ का अनुसरण करने का आह्वाहन किया ।

इस अवसर पर एडीओ आई एस वी राजेंद्र प्रसाद ,असविंद यादव राजकुमार ,रोहित यादव, अभिषेक पाल ,मंगला यादव, विजय चन्द यादव, राजेश पहलवान ,सुनिता, अभिषेक त्रिपाठी , पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम सिंगार यादव , दिनेश चौरसिया ,अमर सिंह चौहान ,अनूप मौर्या ,अरविंद यादव ,गुलाब शर्मा ,अभिमन्यु अशोक कुमार ,सहित अन्य सैकड़ो की सख्या में प्रधान क्षेत्र वासी उपस्थिति रहे।

*आजमगढ़ : "बड़ा नीक लगे अपने देशवा क माटी " प्रस्तुति पर लोग झूमे ,माहुल नगर पंचायत के 11 वार्डो की मिट्टी का हुआ अमृत कलश में हुआ मिश्रण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में मेरा माटी मेरा देश जूनियर हाई स्कूल माहुल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान माहुल नगरपंचायत के 11 वार्डो के मिट्टी और चावल को एक बड़े अमृत कलश में मिश्रण मुख्यतिथि तहसीलदार चमन सिंह की मौजूदगी में कराया गया ।

जूनियर हाई स्कूल माहुल की छात्राओं के द्वारा "बड़ा नीक लगे अपने देशवा क माटी " की प्रस्तुति सुनकर लोग देशभक्ति के रंग में डूब गए । इस दौरान देश भक्ति के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँज उठा ।

माहुल नगर पंचायत के 11 वार्डो के अमृत कलश की मिट्टी को एक बड़े अमृत कलश में मिश्रण फूलपुर तहसीलदार चमनसिंह और अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य के द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम बहुत बड़ा है । अपनी मिट्टी ही है जहां से हम स्वास ,अन्न , जल ग्रहण करते हैं । इसकी मर्यादा बनाये रखना सभी लोगों कर्तव्य हैं ।

इस अवसर नगर पंचायत माहुल के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धरणीधर पाण्डेय, हरिकेष गुप्ता, सभासद राकेश सिंह, प्रहलाद, खोजमन, सोनू ,पप्पू, बबलू प्रधानाध्यापक अमानत अकबर आदि रहे । संचालन धरणी धर पाण्डेय ने किया ।

आजमगढ़ : अश्लील हरकतों से तंग आकार पंचायत सहायिका पहुंची फूलपुर कोतवाली , दबंग के ख़िलाफ़ दी लिखित तहरीर

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ ।फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के जाफरपुर जई की पंचायत सहायिका ने दबंग के द्वारा अश्लील हरकत से तंग आकर फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है । तहरीर मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।

फूलपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत जाफरपुर जई निवासी रंजना भारती पुत्री सुबाश चन्द ने गांव के ही दबंग स्वजातीय फिरंती पुत्र बुधई के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दिया है । पंचायत सहायिका रंजना ने तहरीर दिया है कि पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है। ग्राम पंचायत के आनलाइन कार्य और ग्रामीण के कार्य करती है। पंचायत सहायिका रंजना ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के फिरंती पुत्र बुधई आवारा दबंग किस्म का व्यक्ति है। हमेशा हमारे के साथ अश्लील हरकते अपशब्दों का प्रायोग करता है। मैं काई बार इसकी बातो को अनुसूना करती आ रही थी।

आज 11अक्टूबर को सारी हदें पार करते हुए मेरे घर आकर पूरे मुहल्ले के सामने जोर जोर से चिल्ला कर अश्लील प्रस्ताब रखकर गन्दी बात का प्रस्ताव रख धन देने , सोना ,चादी देने का प्रलोभन देने लगा। इसकी आए दिन की अश्लील हरकतों से मैं पंचायत सहायक पद के दायित्वों का सही से निर्वहन नही कर पा रही हू और आवागमन में भय का माहौल बन गया है। दबंग के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही कर भय मुक्ति दिलाये जाने की मांग की है । इस सम्बंध में फूलपुर इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र की जॉच करा दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

*आजमगढ़ : अनवार पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किया गया जागरूक*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ एवं विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस दौरान "महिलाओं एवं बालिकाओं की लैंगिक अपराध " विषयक जागरूकता शिविर एवं बच्चियों महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर के बारे में बुधवार को जागरूक किया गया ।

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने कहा बच्चियों को जागरूक करने का लगातार प्रयास जारी है। लडकियों को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। शिक्षा सबसे बड़ी मजबूती है । शिक्षा के क्षेत्र में आज लड़कियों ने वर्चस्व कायम किया हुआ है।

आराधना शुक्ला ने कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं को जागरुक करते हुए कहा कि बालिकाएं कुपोषण का शिकार हो रहीं हैं । जिससे उनका विकास बाधित हो रहा है। उन्हें पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए।

मनोज सिंह के द्वारा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के विषय में बताकर जागरूक किया गया। 6 से 12 तक कुल 200 बालिकाओं को जागरूक किया गया।