*आजमगढ़ :मनाया विश्व दृष्टि दिवस ,डॉक्टरों नेत्र की सुरक्षा के बारे में दी जानकारी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया । विश्व दृष्टि दिवस का उदघाटन जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्र नारायण तिवारी के द्वारा किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने आँख की सुरक्षा और संरक्षा के बारे लोगो को जागरूक किया ।
बुधवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि जनमानस को आंख की रोशनी को अक्षुण रखने के बारे में उपाय बताएं । साथ ही साथ उन्होंने आम जन समूह को जागृत करते हुए बताया कि आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल पर नेत्र संबंधी चिकित्सक को दिखाएं ।
अनायास इधर-उधर का इलाज न करें । इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर चार मोतियाबिंद मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर मोतियाबिंद मरीजों की आई ओ एल संख्या को 101 तक पहुँचाया है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत ने कहा कि आँख है दुनिया को देख सकते है ।इसलिए आँख की सुरक्षा सबसे पहले करें । डॉ अज़ीम ने कहा कि आँख की बीमारी से बचाव के लिए आँख की साफ सफाई जरूरी है ।
कुशल नेत्र सर्जन से ही आँख का इलाज करावे ,क्योकि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है । इस अवसर पर नेत्र सर्जन डॉक्टर कुंदन गुप्ता , डॉ मो अज़ीम , अखिलेश कुमार , डॉक्टर संदीप कुमार ,डॉक्टर प्रमोद कुमार ,डॉक्टर जावेद आलम, डॉक्टर चंदरूखी यादव ,एम एल अग्रहरि ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य, प्रतिरक्षण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद , वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी आर बी वर्मा आदि रहे । संचालन डॉ आर बी वर्मा ने किया ।
Oct 12 2023, 19:01