*आजमगढ़ : सरकारी नलकूप पर मानक के अनुसार कार्य न किए जाने पर किसानों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन*
आजमगढ़। गुरुवार सहुवल कतिकौली गांव में सरकारी सरकारी नलकूप की वोरिंग में मानक विहीन कार्य किए जाने से नाराज गांव के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सबकुछ मानक के हिसाब से होना चाहिए जिसके लिए सरकार बजट खर्च करती है। बताते चलें अहरौला विकासखंड के सहुवल कतिकौली गांव में किसानों के फसलों की सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप लगाया जा रहा है नलकूप लगाने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है ।
बोरिंग का कार्य खत्म हो गया है अब पानी की सफाई के लिए और बोरिंग को सुचारू रूप से काम करने के लिए नलकूप को 40 से 50 घंटे चलाया जाना है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कार्यदायी संस्था निर्माण निगम के लोग बुधवार रात में अपनी मशीने ले जाने के लिए पहुंचे थे लेकिन किसानों ने रोक दिया और बिना बोरिंग को मानक के अनुसार चलाएं बिना मशीनें नहीं जाने दिया किसानों का कहना है निर्माण निगम निगम के लोग मानक विहीन बोरिंग करके चले जाएंगे और इसका परिणाम किसानों को झेलना होगा।
कम से कम 35 से 40 घंटे तक बोरिंग को सफाई करने के लिए चलाया जाए इस मौके पर इस मौके पर अवधेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू राजभर, रमेश यादव, जगदीश, रामचंद्र, राहुल, योगेंद्र गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।
Oct 12 2023, 17:56