*आजमगढ़ : अमृत कलशों के माटी मिश्रण का हुआ कार्यक्रम ,ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पंचप्रण की दिलायी शपथ*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश भर में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत मिट्टी को नमन कार्यक्रम का आयोजन फूलपुर ब्लाक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के द्वारा पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी ।
मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान यात्रा के तहत फूलपुर ब्लाक के सम्पूर्ण गांवो से आये चावल और मिट्टी को एकत्रीत कर गांव से ब्लाक तक तिरंगे झंडो के बीर रस गीतों के साथ ग्राम प्रधान सचिव पी आर डी जवानों सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड बिकास अधिकारी को अर्पण किया गया था ।
जिसे खण्ड बिकास अधिकारी द्वारा सम्मान पूर्वक ग्रहण कर ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यालय में रखा गया।
जिसका आज ब्लाक मुख्यालय स्थिति क्षेत्र पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव , खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी के द्वारा अमृत कलशों की मिट्टी का भावपूर्ण मिश्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त कलशो को सम्मान पूर्वक सजा कर रखा गया । शासन के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यकम के आयोजन में कस्तूरबा गाधी विद्यालय फूलपुर मेज़वा की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसमें देशभक्ति के गीत से लोगो मे देश के प्रति जोश भरने का काम किया ।
अधिकारों ,कर्मचारियों क्षेत्र वासियों ने करतल ध्वनि से छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । मेरी माटी गीत साहित पंच प्रण की शपथ शहीद स्मृति स्थल पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के द्वारा दिलाया गया ।
अतिथियों ने देश पर कुर्बान हुए वीर शहीद को नमन किया ,और देश की आजादी के कुर्बानियों का वर्णन किया । इस अवसर पर हर तरफ देश भक्ति का एक दूसरे में जनून देखने को मिला ।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पंच प्रण की शपथ का अनुसरण करने का आह्वाहन किया ।
इस अवसर पर एडीओ आई एस वी राजेंद्र प्रसाद ,असविंद यादव राजकुमार ,रोहित यादव, अभिषेक पाल ,मंगला यादव, विजय चन्द यादव, राजेश पहलवान ,सुनिता, अभिषेक त्रिपाठी , पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम सिंगार यादव , दिनेश चौरसिया ,अमर सिंह चौहान ,अनूप मौर्या ,अरविंद यादव ,गुलाब शर्मा ,अभिमन्यु अशोक कुमार ,सहित अन्य सैकड़ो की सख्या में प्रधान क्षेत्र वासी उपस्थिति रहे।
Oct 12 2023, 17:53