डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन, वक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
![]()
बेतिया : आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान समाजवादी गांधीवादी राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से महान समाजवादी विचारक सह गोवा मुक्ति अभियान के नायक स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इनलोगों लोहिया को नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन 12 अक्टूबर 1967 को लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था । उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बेतिया पश्चिम चंपारण से राम मनोहर लोहिया का गहरा लगाव रहा है ।
भारत की स्वाधीनता के बाद भारत की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया।
यह सर्वविदित है कि भारत की आजादी के करीब 14 वर्षो के बाद गोवा आजाद हुआ था , पुर्तगाली साम्राज्य से गोवा को आजाद कराने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. राममनोहर लोहिया की ही रही है।
प्रखर समाजवादी एवं गांधीवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
कहा कि सरकार डॉ. राममनोहर लोहिया की स्मृति में आग्वादा किला जेल को संग्रहालय बना रही है। इसी परिसर में डॉ. लोहिया की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी होना है। राज्य सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष देशी-विदेशी पर्यटक आग्वादा किला देखने आते हैं। डॉ. लोहिया एवं गोवा मुक्ति युद्ध पर केंद्रित यह संग्रहालय यहां आने वाले सैलानियों को नवीन जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण मे विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण कराया जाए ताकि नई पीढ़ी राम मनोहर लोहिया एवं अपने पुरखों के बलिदान को जान सके। यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।
Oct 12 2023, 17:06