Lakhimpurkhiri

Oct 12 2023, 16:32

*जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला*

लखीमपुर खीरी। जिले के बिजुआ क्षेत्र में जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शव बृहस्पतिवार की सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के भीरा रेंज जंगल के किनारे बसे पल्हनापुर गांव निवासी जोखे का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जंगल किनारे खेत में घास काटने गया था। बाघ ने हमला कर उसे दबोच लिया।

बाघ युवक को करीब दो किलोमीटर दूर खींच कर जंगल में ले गया और उसके शरीर को आधा खा लिया। गुड्डू की पत्नी तारावती ने बताया कि शाम तक जब पति घर वापस नहीं आए तो गांववालों के साथ उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बाद भी गुड्डू का कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ लोग लकड़ी बीनने जंगल गए तो उन्होंने गुड्डू का अधखाया शव पड़ा देखा। उन्होंने गुड्डू की पत्नी को सूचना दी।

गुड्डू की पत्नी गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल पहुंची। पति का शव देख पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी। गांव सूचना पाकर डिप्टी रेंजर भीरा अनुज रंजन, वनरक्षक मोहित कुमार वन वाचरों के साथ मौके पर पहुंचे और भीरा पुलिस को सूचित किया। भीरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीरा रेंजर राजकुमार शर्मा के अनुसार पल्हनापुर गांव जंगल के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ है। यहां बाघों और अन्य वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है। उन्होंने कहा कि बाघ शिकार को मारकर कभी दो किलोमीटर दूर नहीं ले जाता। ऐसा लगता है कि युवक जंगल केअंदर लकड़ी बीनने या घास काटने गया होगा और वह बाघ के क्षेत्र में पहुंच गया होगा। इससे वह बाघ का शिकार बन गया। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने और जंगल के अंदर न जाने की हिदायत दी।

Lakhimpurkhiri

Oct 09 2023, 17:02

*लखनऊ में सम्मानित किए गए डॉ ओपी श्रीवास्तव मिले तमाम अवार्ड*

करन सिंह

गोला गोकर्णनाथ।शहर के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी रहे डॉ ओपी श्रीवास्तव को होम्योपैथिक के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों और समर्पण भाव को देखते हुए सम्मानित किया गया है।

लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित होम्यो विजन नेशनल होम्योपैथिक सेमीनार में आयुष मंत्री डॉ दया शंकर दयालू ने डॉ ओपी श्रीवास्तव को सम्मानित किया।

डॉ ओपी श्रीवास्तव को इससे पहले भी होम्योपैथिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर तमाम अवार्ड मिल चुके हैं। इन्हें लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भी सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ ओपी श्रीवास्तव रिटायर होने के बाद गोला में भी अपना क्लीनिक चला रहे हैं। उनका मानना है कि छोटी काशी के भोले भंडारी की कृपा से उनका नाम आगे बढ़ता जा रहा है।

नेशनल होम्योपैथी सेमिनार में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ और युवा होम्योपैथिक चिकित्सक और होम्योपैथिक अनुरागी समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Lakhimpurkhiri

Oct 08 2023, 17:23

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला गौ सेवा की बैठक संपन्न*

लखीमपुर खीरी। गोला नगर लखीमपुर मार्ग निकट PWD गेस्ट हॉउस , उन्नकिसेस कृषि संस्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला गौ सेवा की बैठक संपन्न हुई । जिसमें प्रमुख रूप से विभाग संयोजक विनीत सिंह भदौरिया के द्वारा गोला जिला के समस्त पदाधिकारिओ को गौ सेवा से सम्बन्धित सभी 11 आयामों से सम्बंधित सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्रधान की गई । साथ ही विशेष रूप से आगामी भविष्य में मनाया जाने वाला गौपाअष्टमी कार्यक्रम से सम्बंधित विषय पर रणनीत बनाई गई एवं साथ ही चर्चा भी हुई ।

कार्यक्रम में जिला संयोजक डॉ पीयूष कुमार शुक्ल ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारीओ को यह आस्वस्त किया कि गौ सेवा से ले कर संवर्धन चिकित्सा उत्पाद गौ ऊर्जा वा सभी आयामों से सम्बंधित ज़िमेदारी आगे बढ़ कर सबको निभानी है । बैठक में उपस्थित गोला जिला के सह संयोजक सौरभ सिंह चौहान , विमलेश मिश्रा , संजीव मिश्रा , प्रदीप राज,संजय लाला, योगेंद्र प्रताप सिंह , दिनेश वर्मा , उपेंद्र वर्मा , नीरज सिंह , उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 08 2023, 16:05

*आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ अवैध कच्ची शराब माफिया के विरुद्ध चलाया ताबड़तोड़ अभियान*

संजय राठौर मोहम्मदी

लखीमपुर खीरी मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मूढागालिब जंगल मे अवैध कच्ची माफिया के ठिकानों पर आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ दविस दी। वही दविस से तहसील क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब माफिया में मचा हड़काम दरअसल आपको बताते चलें दविस के दौरान दो चढी भट्टी दो- दो ड्रम की बरामद कर नष्ट की गयी । दो गड्ढो मे चीनी से बनी लहन एवं दो गड्ढो मे गुड से बनी कुल 2000 लीटर लहन बरामद कर मौके पर नष्ट की गयी।

वही झाडियों मे छिपा कर रखी तीन जरीकेन मे प्रत्येक मे लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक प्लास्टिक की पिपिया मे 15 लीटर कुल 135 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गयी। वहीं दविस के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा, आबकारी सिपाही अजय कुमार, मनोज शर्मा प्रधान आबकारी सिपाही सतेन्द्र कुमार, सिपाही बंशबहादुर आबकारी सिपाही मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 07 2023, 14:35

*खमरिया पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल*

योगेश अवस्थी

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर खमरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित, वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत शनिवार की सुबह करीब 7:00 अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ख़मरिया खुर्द गांव में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मैकू पुत्र भगुवा पासी व दुर्गा पुत्र सुंदर लाल और खनवापुर गांव से बाल गोविंद पुत्र बैजू तथा सुर्जन पुर से राम स्वरूप पुत्र बिंद्रा को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया वांछित गिरफ्तारी अभियान के तहत 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अब विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण चन्द्र तिवारी, मुख्य आरक्षी विनोद गुप्ता,आरक्षी नरेंद्र कुमार व रविन्द्र कुमार शामिल रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 06 2023, 20:26

*डगामार वाहनों पर ए आरटीओ की हुई बडी कार्रवाई*

लखीमपुर खीरी नगर मोहम्मदी में -अपर परिवहन संभागीय अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार द्वारा.प्राइवेट बसों की चेकिंग की गयी । जिसमें दो बसे मोहम्मदी से जंग बहादुरगंज जाने वाली एक बस मोहम्मदी से बरवर बायां जहांनीखेड़ाऔर एक बस मोहम्मदी से लखीमपुर जाने वाली बसों की संख्या 0यू0पी0 बी0जी 6927 यू0पी0 15डी0 टी 6355 एवं यूपी0 31टी 5157व यूपी34 सी 8669 दो मैजिक ।यूपी 27ए टी 1805 व यूपी27 ए टी 8436 तथा दोआटो यूपी 27 टी 8968 व यूपी 27 टी 4033 का चालान किया ।

कोतवाली मोहम्मदी में बस मालिकों का जमाडा शाम तक लगा रहा। रात्रि में पहले डबल ट्रैकर की बस स0यूपी 15सी टी7688 एवं महमदपुर में यूपी 17 ए टी 4754 को सीज कर दियाः उक्त दोनों बसे अमीर नगर मोहम्मदी

दिल्ली चलती थी ।उन बस चालको के पास सवारी ढोने का परमिट नही था उक्त जानकारी कौशलेन्द्र कुमार द्वारा दी गई।

Lakhimpurkhiri

Oct 06 2023, 20:25

*चकमा दे रहा दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

श्रीनगर-खीरी। कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को आखिरकार फूलबेहड़ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लठिया मजरा बसहामाफी निवासी रिंकू पुत्र रामपाल पर गांव की ही एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप था। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम भी गठित की गई थी।

शुक्रवार को टीम में शामिल एसआई आलोक कुमार राय व आरक्षी गुरमुख ढ़ाका ने उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था। बताते चलें कि आरोपी की खिलाफ धारा 376, 452, 504, 506 व पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज है।

Lakhimpurkhiri

Oct 06 2023, 20:23

*मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया*

मोहम्मदी खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे ।

अभियान के अंतर्गत भैसठा मोड़ बहद ग्राम कल्लुआ से अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम गदमापुर थाना उचौलिया जिला खीरी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Lakhimpurkhiri

Oct 06 2023, 20:23

*कृषि अवशेष न जलाए और न जलाने दें*

मितौली-खीरी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर ग्रंट के मजरा हिम्मतपुर में राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री व लेखपाल कृष्ण कुमार ने चैपाल लगाकर पराली व गन्ने की पत्तियां आदि न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि पराली के अतिरिक्त कूड़ा-करकट भी जलाना दंडनीय अपराध है। जलाते हुए पाए जाने पर 15 हजार रूपये तक का जुर्माना भी हो सकता है। बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। खेती के लिए उपयोगी कीट भी खेतों में ही नष्ट हो जाते और भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है।

Lakhimpurkhiri

Oct 06 2023, 20:21

पाठ्यक्रम के बारें में महाविद्यालय के अनुशासन एवं परिपे्रक्ष्य के बारें में छात्रों को विस्तार से बताया गया

लखीमपुर खीरी। सी.जी.एन.(पी.जी.) कॉलेज, गोला में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में, पाठ्यक्रम के बारें में महाविद्यालय के अनुशासन एवं परिपे्रक्ष्य के बारें में छात्रों को विस्तार से बताया गया। दीक्षारम्भ के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये अर्थशास्त्र के विभाग के प्रभारी डॉ. विष्णु कुमार शुक्ल ने शिक्षा एवं दीक्षा के अन्तर को स्पष्ट किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग प्रभारी डॉ नवनीत कुमार ने महाविद्यालय मे खेल की गतिविधियों से छात्र/छात्राओं को परिचित कराया। राजनीतिशास्त्र विभाग के विभाग प्रभारी श्री विवेक कुमार सिंह ने नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं से नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार पाठ्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की। कॉलेज के कुलानुशासक प्रमोद कुमार ने महाविद्यालय मे अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो वर्ष का सेवा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोज कुमार सरोज ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारें में बताया। इसके साथ ही अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये नदी में दो पत्थर की वार्ता के माध्यम से बताया कि उच्च शिखर पर पहुँचने के लिये तपना पड़ता है बहुत से संघर्ष करने होते है तब जाकर कहीं अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पायेगें। साथ ही प्रसाद की इन पंक्तियों से छात्रो को सम्बोधित किया-इस पथ का उद्देश्य नही है श्रांत भवन में टिक रहना।

किन्तु पहुँचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नही।। इन्हीं शब्दों के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकों शुभकामना भी दी।इस अवसर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहीं।