मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव, भाजपा की अगली सूची भी होगी 'धमाकेदार', पढ़िए, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया यह संकेत

 मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की प्रत्येक लिस्ट पर चौंका रही भाजपा की अगली सूची भी विस्फोटक होने वाली है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। कहा जा रहा है कि अगली सूची में पार्टी 25 से 30 उपस्थित विधायकों के पत्ते काट सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राजधानी भोपाल में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'हर सूची धमाकेदार ही होगी। आगे धमाके ही धमाके होने वाले हैं। दिवाली का त्योहार आने वाला है।' खास बात है कि अब तक बीजेपी 4 सूचियां जारी कर चुकी है। इनमें 136 नाम सम्मिलित हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आगामी बैठक में बचे हुए 94 प्रत्याशियों पर भी मुहर लग सकती है।

रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति यानी CEC की बैठक होने वाली है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी भी सम्मिलित हो सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कई विधायकों का टिकट भाजपा काट सकती है। इस के चलते 25 से 30 विधायकों के टिकट कटने की संभावनाएं हैं। खबर है कि बीजेपी को सर्वे से पता लगा है कि कई विधायकों से जनता खफा है।

पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह को उनकी मजबूत सीट बुधनी से ही मैदान में उतारने का फैसला किया है। हालांकि, कहा यह भी जाने लगा है कि बुधनी की जनता खासी नाराज चल रही है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि पार्टी नेतृत्व ने उनके नेता को दरकिनार कर दिया है। स्वयं शिवराज सिंह चौहान भी जनता से भावुक अपीलें करते दिखाई दे रहे हैं।

मथुरा के शाही ईदगाह के स्थान को हिन्दुओं को सौंपने और पूजा की मांग से संबंधित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज, कृष्ण जन्मभूमि की मान्यता देने

 मथुरा के शाही ईदगाह के स्थान को हिन्दुओं को सौंपने और पूजा-अर्चना की मांग वाली याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया है। याचिका में ईदगाह की जमीन को कृष्ण जन्मभूमि की मान्यता देने की मांग भी की गई थी। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है। महक महेश्वरी की जनहित याचिका में दावा किया गया कि विवादित परिसर पहले मंदिर था। कहा गया कि मंदिर को तोड़कर वहां शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया था। जिस जगह अभी मस्जिद है वहां द्वापर युग में कंस ने भगवान श्रीकृष्ण के माता पिता को कैद कर रखा हुआ था।

याचिका में मामले का निपटारा होने तक विवादित परिसर में हिंदुओं को पूजा अर्चना की अनुमति देने की भी मांग की गई थी। इसी मांग को लेकर कई मुकदमे पेंडिंग होने के आधार पर जनहित याचिका खारिज की गई है। कोर्ट ने कहा कि लगभग ऐसी ही मांग को लेकर डेढ़ दर्जन मुकदमे लंबित हैं। और जब ओरिजिनल सूट ही पेंडिंग है तो ऐसे मामले में जनहित याचिका पर फैसला नहीं दिया जा सकता।

गौरतलब है कि इस याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने गत चार सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था।सुनवाई के दौरान याची महक माहेश्वरी के उपस्थित न होने के कारण जनहित याचिका 19 जनवरी 2021 को खारिज हो गई थी। बाद में मार्च 2022 में जनहित याचिका रेस्टोर हुई। 

गौरतलब है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन को लेकर तकरीबन डेढ़ दर्जन सिविल सूट मथुरा की जिला अदालत में दाखिल किए गए थे। एकल पीठ ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इन मुकदमों की सुनवाई मथुरा की जिला अदालत की बजाय अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर हाईकोर्ट में ही सीधे तौर पर किए जाने का आदेश दिया था। हालांकि हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है।

दिल्ली में ईपीसीएच के 56वें उपहार मेले में कारोबार की उम्मीद, आ रही वालमार्ट समेत नामचीन कंपनियां, सौ से अधिक देशों के बायर


 दुनिया पर छाए मंदी के बादल छटने की संभावनाओं के साथ ईपीसीएच द्वारा आयोजित 56वें उपहार मेले में कारोबार की उम्मीद बढ़ गई है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला 12 से 16 अक्टूबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने जा रहा है। मेले में करीब तीन हजार निर्यातकों द्वारा होम, फैशन, जीवन शैली, कपड़ा, फर्नीचर, घरेलू सामान, साज-सज्जा, उपहार और सजावटी सामान, लैंप और प्रकाश व्यवस्था के उत्पाद, क्रिसमस और उत्सव की सजावट की वस्तुएं, फैशन आभूषण, कालीन और गलीचे, बाथरूम सहायक उपकरण, लॉन सहायक उपकरण, शैक्षिक खिलौने व खेल, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी और चमड़े की वस्तुओं पर भारतीय हस्तशिल्प की कला का अनूठा प्रदर्शन दिखाई देगा। मेले में दुनिया भर से थोक विक्रेता, वितरक, चेन स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, खुदरा विक्रेता, मेल-आॅर्डर कंपनियां, ब्रांड के मालिक, बाइंग हाउसेस डिजाइनर और ट्रेंड फोरकास्टर्स शामिल होने आ रहे हैं।

निर्यातकों में मेले में लेकर उत्साह

आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मेले में उत्पादों की पेशकश में स्थिरता को प्राथमिकता दी जाती है। सस्टेनेबल और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली से जुड़े उत्पादों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करते हुए ऐसी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के साथ बनाया गया है जो पर्यावरण, मानव और पशु स्वास्थ्य के साथ-साथ इकोलॉजी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद ने कहा कि उत्पादों और डिजाइन के बेहतर तालमेल को एक साथ लाने वाला यह मेला विभिन्न जीवनशैलियों और घर के सजावटी उत्पादों की विविधता प्रदर्शित करता है। यह सस्टेनेबल जीवनशैली के लिए भी अपार संभावनाएं खोलता है। फेयर रिसेप्शन कमेटी के अध्यक्ष नरेश बोथरा ने कहा कि फर्नीचर एक ऐसा सेगमेंट है, जिसका दायरा बढ़ता जा रहा है क्योंकि विदेशों में भारत से घरेलू और जीवन शैली उत्पादों का बाजार अधिक से अधिक विस्तार ले रहा है। खरीदारों के इस वर्ग की मांग को पूरा करने और फर्नीचर प्रदर्शकों को बड़े प्रदर्शन स्थान देने की कोशिश की गयी है।

सौ सै अधिक देशों के आ रहे हैं बायर

मेले में सहारनपुर, भोपाल, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई, अहमदाबाद, बरेली, चेन्नई, मैसूर, असम, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर आदि के निर्यातक शामिल हो रहे हैं। निर्यातक पीतल, एल्यूमीनियम, तांबा, लोहा समेत विभिन्न धातुओं के साथ हार्डवुड, बेंत और बांस, हार्वस्टेबल वुड, रिक्लेम्ड वुड, रिसाइकिल्ड वुड, ड्रिफ्ट वुड, पत्थर में विविधता वाले चमड़े, कांच, सींग और हड्डियों के मिश्रण आदि उत्पादों को प्रदर्शन कर रहे हैं। ईपीसीएच के मुताबिक मेले में सौ से अधिक देशों से विदेशी खरीदार आ रहे हैं। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि अर्जेंटीना के पोटियर्स होम्स, आस्ट्रेलिया के जस्नोर प्राइवेट लिमिटेड, जेटीवाई इम्पोर्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 3760, एल एंड एम होम, एलिमरोज डिजाइन्स, बेल्जियम के फ़्लैमैंट, ब्राजील के नेट होम कॉम.इम्प. आर्टिगोस डी डेकोराकाओ, फॉर्मास कोलोरिडास, कनाडा के गिब और डैन, सिंपली होम लिमिटेड, फ्रांस के लूलू डू पोंट नेउफ, वानम इंटीरियर्स, जर्मनी के कॉनकॉर्ड जीएमबीएच, मेज सोर्सिंग हांगकांग के एटलस वर्ल्ड लिमिटेड, इटली के आर्कन कन्फैलोन एसआरएल, नीदरलैंड्स के डिनरवेयर एंड कंपनी, हबुफा फर्निचर, रूसी संघ के एलिगेंस होम, स्पेन के कासा बैरेरा, एस.एल, दक्षिण अफ्रÞीका के होमस्टेड डेकोर, संयुक्त अरब अमीरात के होम सेंटर, मरीना रिटेल कॉपोर्रेशन, वेफेयर; यूनाइटेड किंगडम के सेन्सबरी के सुपरमार्केट, इंडस वैली फर्निचर लिमिटेड, माई डोरिस लिमिटेड, यूएसए के रोक्को होम एंड डिजाइन एलएलसी, टीजीएक्स कॉर्प, अर्बन ट्रेंड्स, वॉलमार्ट आदि ने मेले में आने के लिए पंजीकरण कराया है।

*बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दोषी आरिज की फांसी को आजीवन कारावास में बदला*

#delhi_high_court_in_batla_house_case 

बाटला हाउस मुठभेड़ कांड में साकेत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए आतंकी आरिज खान की मौत की सजा को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान को दी गई मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और अमित शर्मा की पीठ ने सुनाया। दोषी और राज्य सरकार के वकीलों की दलीलें पूरी होने के बाद पीठ ने अगस्त में इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

बता दें कि बाटला हाउस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई थी।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मोहन चंद शर्मा 19 सितंबर, 2008 को दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए थे। मोहन शर्मा ने धमाकों के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश में वहां छापा मारा था।ट्रायल कोर्ट ने 8 मार्च, 2021 को खान को दोषी ठहराया और कहा कि यह साबित हुआ है कि उसने और उसके सहयोगियों ने पुलिस अधिकारी की हत्या की और उन पर गोलियां चलाईं। 15 मार्च, 2021 को ट्रायल कोर्ट ने खान को मृत्युदंड की सजा सुनाई और उस पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट को आरिज खान की सजा को लेकर निचली अदालत से सूचना दी गई थी। हाई कोर्ट ने आरिज की सजा-ए-मौत पर कोई फैसला नहीं सुनाया था। अगस्त में फैसला सुरक्षित करने के बाद आज अदालत ने आरिज को मौत की सजा देने से इनकार कर दिया। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद दोषी आरिज को सजा-ए-मौत देने से मना कर दिया।

13 सितंबर 2008 को दिल्ली में सीरियल बम धमाके हुए थे। ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए थे, जबकि 133 घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने जांच में पाया था कि बम ब्लास्ट को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया था। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को 19 सितंबर को सूचना मिली कि इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी जामिया नगर के बाटला हाउस में मौजूद हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई थी। आरिज आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का मेंबर है।

हमास कमांडर महमूद अल-ज़हर की चेतावनी, कहा-पूरी दुनिया में लागू होगा हमारा कानून

#hamas_commander_mahmoud_al_zahar_warned

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है। बीते शनिवार को शुरू हुए हमास और इजराइल के बीच युद्ध ने अब भीषण रूप ले लिया। इसी बीच हमास कमांडर महमूद अल-जहर का एक संदेश सामने आया है। जिसमें उसे वैश्विक वर्चस्व के लिए अपने समूह की महत्वाकांक्षाओं पर बात करते देखा सकता है।

हमास के वरिष्ठ अधिकारी की एक मिनट से अधिक की वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसमें दावा किया है कि इज़राजल केवल प्रारंभिक लक्ष्य है और उनका लक्ष्य पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है।ज़हर ने वीडियो में कहा, इज़रायल केवल पहला लक्ष्य है, पूरी दुनिया हमारे कानून के दायरे में होगी। पृथ्वी का संपूर्ण 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसी व्यवस्था के अंतर्गत आ जाएगा जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, और सभी अरब देशों, लेबनान, सीरिया, इराक और अन्य देशों में फ़िलिस्तीनियों और अरबों के ख़िलाफ़ की जा रही हत्याओं और अपराधों जैसी कोई हत्या और अपराध नहीं होंगे।

हमास कमांडर के इस वीडियो के बाद ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के प्रत्येक सदस्यों का मौत तय है। उन्होंने कहा, हमास एक दाएश (आतंकी संगठन आईएसआईएस) है और हम उसे कुचल देंगे। जैसे दुनिया ने उसे नष्ट किया है, हम भी कर देंगे।

*हमास ने जारी किया इजराइली बंधकों का वीडियो, लोगों को हथकड़ी लगाकर धमकाते आए नजर*

#israel_palestine_war_hamas_gunman_holds_israel_family_hostage

आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के लड़ाकों ने एक इजरायली परिवार को उसके घर में बंधक बनाया है।

वायरल हो रहे वीडियो को हमास की ओर से लाइव स्ट्रीम किया गया है। इस वीडियो में हमास के लड़ाके ने एक इजरायली परिवार को गन पॉइंट पर ले रखा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पैर से खून बह रहा है, जबकि उसकी पत्नी बगल में बैठी है। उसकी गोद में एक छोटी बच्ची भी है। कपल के दोनों ओर 2 और बच्चे भी बैठे हैं। बच्चे रो रहे हैं।

हमास के लड़ाके परिवार को इजरायली सरकार से बात करने को कहते हैं। वीडियो में एक बंदूकधारी को ऑर्डर देते सुना जा सकता है। वह कहता है, अपने देश से बात करो। उन्हें बताओ कि तुम लोग यहां हो। इसके बाद कैमरे में देखकर शख्स कहता है, हमास के सदस्य गाजा के नजदीक नाहल ओज़ के किबुत्ज़ में हमारे घर में हैं। मेरे पैर में गोली मारी गई है।

इधर, इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने लोगों के साथ जॉम्बी जैसा व्यवहार किया है। इस्राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें मौत की सजा दी जा रही है।आईडीएफ के अधिकारी जोनाथन कॉनरिकस ने बताया, बच्चों को मारने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन हमारे लिए इस पर विश्वास करना मुश्किल था। हम यह यकीन नहीं कर पा रहे थे कि हमास इतनी बर्बरता पर उतर आएगा। हालांकि, गवाहों के सामने आने से इसकी पुष्टि हो गई है कि हमास यही कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमास जॉम्बी फिल्म की तरह गाजा पट्टी में इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहा है।

इजरायली पीएम नेतन्‍याहू का धमकी भरा अंदाज, बोले-हमास से जुड़े हर शख्स की मौत तय

#israeli_pm_netanyahu_says_kill_anyone_associated_with_hamas

इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग छिड़ी हुई है।दोनों देश एक दूसरे को मिटा देने पर अमादा है। इस बीच इजराइल में हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट बन गई है। ऐसा 1973 के बाद पहली बार हुआ है। यूनिटी गवर्नमेंट यानी ऐसी सरकार जिसमें सभी पार्टियां शामिल हैं। ये जंग के वक्त बनती है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इस सरकार से मुलाकात की। इस दौरानइस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्री योव गैलेंट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब हमास का हर आतंकी एक 'डेडमैन' यानी मृत व्‍यक्ति है।

पीएम नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब हमास के सभी सदस्यों की मौत तय है। उन्होंने कहा, हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) की तरह है, हम उन्हें उन्हें बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को खत्म कर दिया।

वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, हम हमास को धरती से मिटा देंगे। नेतन्याहू ने जंग के बीच अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है। इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी शामिल किया गया है।

एक बयान में कहा गया, युद्ध की अवधि के दौरान, ऐसे किसी भी बिल या सरकारी निर्णय को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा जो युद्ध के संचालन से संबंधित न हो। सभी वरिष्ठ नियुक्तियां युद्ध अवधि के दौरान स्वचालित रूप से बढ़ा दी जाएंगी। आपातकालीन सरकार सैन्य कार्रवाई को व्यापक राष्‍ट्रीय सहमति देगी। वॉर कैबिनेट में दो ऐसे ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जो सैन्य रणनीति में विशेषज्ञ हैं। गैंट्ज और गाडी ईसेनकोट इस सरकार में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए हैं और दोनों ही इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के मुखिया रह चुके हैं।

*आधी रात अमित शाह से मिलने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश, जानें क्या है मामला?*

#chandrababu_naidus_son_met_amit_shah

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेता चंद्रबाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश ने बुधवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में नारा लोकेश के साथ आंध्र प्रदेश बीजेपी की नेता डी पुरुंदेश्वरी और तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष किशन रेड्डी मौजूद थे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान उन्होंने जेल में अपने पिता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की जान को खतरे की आशंका जताई। बता दें कि नायडू कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में 11 सितंबर से आंध्र प्रदेश की राजमुंदरी सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

लोकेश ने मुलाकात के बाद ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, “माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की और उन्हें आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी) सरकार द्वारा राज्य मशीनरी के दुरुपयोग, प्रतिशोध की राजनीति और उस जेल की भयावह स्थिति से अवगत कराया, जहां उनकी (नायडू की) जान को खतरा है।''

वहीं देर रात बैठक के बाद आंध्र प्रदेश की बीजेपी अध्यक्ष डी पुरुंदेश्वरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उन्होंने प्रश्न खड़ा किया कि अब वो लोग क्या कहेंगे जो चंद्रबाबू की गिरफ्तारी का आरोप बीजेपी के सिर मढ़ना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चंद्रबाबू के प्रति केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं होती तो देश के गृहमंत्री उनके बेटे नारा लोकेश से क्यों मिलते।

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में 11 सितंबर से आंध्र प्रदेश की राजमुंदरी सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।उनकी न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

*तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री और जयशंकर की 'सीक्रेट' मीटिंग, क्या रिश्तों में सुधार की कवायद?*

#jaishankar_secret_meeting_with_canada_foreign_minister

पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था। कनाडा के इन आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहराता चला गया। इस बीच ब्रिटेन के अखबार फायनेंशियल टाइम्‍स ने सूत्रों के हवाले से छापा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की अपनी कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली से 'सीक्रेट' मीटिंग हुई। रिपोर्ट में कहा गया क‍ि दोनों नेता वाशिंगटन में मिले और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से उपजे कूटनीतिक गतिरोध पर चर्चा की। यह खबर तब सामने आई है जब कनाडा ने अपने 62 राजनयिकों में से 36 से अधिक को वापस बुलाने संबंधी भारत के अनुरोध को पूरा नहीं किया है।हालांकि, कनाडा और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग की कोई पुष्टि नहीं की है।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनाडा सरकार दरअसल भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के अनुसार ट्रूडो और जोली ने पिछले सप्ताह कहा था कि कनाडा गतिरोध को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। खबर के अनुसार कई दिन पहले जोली ने वाशिंगटन में जयशंकर के साथ एक गोपनीय बैठक भी की थी। जोली ने बुधवार को ओटावा में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जब बातचीत गुप्त रहती है तो कूटनीति हमेशा बेहतर होती है।

जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 19 सितंबर को कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा था कि बीते कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपो की जांच कर रही है।हालांकि, कनाडाई सरकार की ओर से ऐसे कोई भी साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।

कनाडा सरकार के आरोपों का भारत की तरफ से करारा जवाब दिया गया। भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित सकहकर खारिज कर दिया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने कनाडा की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। लेकिन कनाडा ने कोई विशेष जानकारी (निज्जर की हत्या को लेकर) भारत के साथ शेयर नहीं की है। कनाडा आतंकवादी गतिविधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की तैयारी, मोदी सरकार ने शुरू किया‘ऑपरेशन अजय’

#india_launches_operation_ajay_to_facilitate_return_of_indian_citizens_from_israel

इजराइल-हमास जंग के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। युद्धग्रस्‍त इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्‍च करने का ऐलान क‍िया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। इसे लेकर विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य बंदोबस्‍त किए जा रहे हैं।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि नागरिकों को वापस लाने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। 

ऑपरेशन अजय का ऐलान करने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने पश्चिम एशिया में उत्पन्न हुए संकट पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष से यह बातचीत फोन पर की। खास बात ये है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यूएई पहला अरब देश है जिससे भारत ने बातचीत की है।

युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या इमेल आइडी जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल में भारत के तकरीबन 18 हजार नागरिक हैं, इनमें ज्यादातर नागरिक ऐसे हैं जो वहां नौकरी कर रहे हैं, इनमे छात्रों की भी बड़ी संख्या है।

इस बीच इजराइल में हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट बन गई है। ऐसा 1973 के बाद पहली बार हुआ है। यूनिटी गवर्नमेंट यानी ऐसी सरकार जिसमें सभी पार्टियां शामिल हैं। ये जंग के वक्त बनती है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, वॉर कैबिनेट में 3 मेंबर्स हैं। शनिवार को हमास ने इयरायल पर हमला किया था। इसी के बाद से दोनों में जंग छिड़ गई थी।