इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की तैयारी, मोदी सरकार ने शुरू किया‘ऑपरेशन अजय’

#india_launches_operation_ajay_to_facilitate_return_of_indian_citizens_from_israel

इजराइल-हमास जंग के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। युद्धग्रस्‍त इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्‍च करने का ऐलान क‍िया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। इसे लेकर विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य बंदोबस्‍त किए जा रहे हैं।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि नागरिकों को वापस लाने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। 

ऑपरेशन अजय का ऐलान करने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने पश्चिम एशिया में उत्पन्न हुए संकट पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष से यह बातचीत फोन पर की। खास बात ये है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यूएई पहला अरब देश है जिससे भारत ने बातचीत की है।

युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या इमेल आइडी जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल में भारत के तकरीबन 18 हजार नागरिक हैं, इनमें ज्यादातर नागरिक ऐसे हैं जो वहां नौकरी कर रहे हैं, इनमे छात्रों की भी बड़ी संख्या है।

इस बीच इजराइल में हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट बन गई है। ऐसा 1973 के बाद पहली बार हुआ है। यूनिटी गवर्नमेंट यानी ऐसी सरकार जिसमें सभी पार्टियां शामिल हैं। ये जंग के वक्त बनती है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, वॉर कैबिनेट में 3 मेंबर्स हैं। शनिवार को हमास ने इयरायल पर हमला किया था। इसी के बाद से दोनों में जंग छिड़ गई थी।

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, क्रिस गेल के सालों पुराने कीर्तिमान को किया ध्वस्त

# rohitsharmaregistersmostinternationalsixesworld_record 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में तीन छक्के लगाकर यह कारनामा किया। अब वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 3 छक्के जड़ते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कुल 555 छक्के पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 553 छक्के जमाए थे। रोहित शर्मा ने अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के 1000 रन

इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा किया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 19वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित ने भी 19 पारियों में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस पारी में उन्होंने शानदार और तूफानी अर्धशतक भी जड़ा। 30 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

1. रोहित शर्मा (भारत) - 555 छक्के

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 553 छक्के

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 476 छक्के

4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) - 398 छक्के

5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 383 छक्के

6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 359 छक्के

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई, अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान

#rajasthan_assembly_election_date_changed

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले हाल ही में केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख तय की थी। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीख घोषित की थी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि बाकी के चार राज्यों में 1 चरण में चुनाव होगा। इसी कड़ी में अब नई तारीख के हिसाब से 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। परिणाम उसी दिन 3 दिसंबर को आएगा जिस दिन बाकी राज्यों के चुनावों की मतगणना होनी है

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के एलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा या मुहूर्त है और इस दौरान हजारों की संख्या में विवाह कार्यक्रमों का चार महीने बाद बड़ा महूर्त भी है। ऐसे में चुनाव के दिन वोटिंग फीसदी के घटने की आशंका थी, जिसको लेकर राजनितिक दलों के प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की बड़ी चुनौती थी। देवउठनी एकादशी के दिन प्रदेश में करीब 50 हजार से भी ज्यादा विवाह है। चार महीनों के बाद यह शुभ मुहूर्त होने की वजह से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जाना एक सवाल खड़े कर रहा था।

इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है। राजस्थान चुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। राजस्थान में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। इससे पहले में नई सरकार का गठन करना और विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी होगा। वहीं, चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को सामने आ जाएंगे। ऐसे में दिसंबर के दूसरे तीसरे हफ्ते में प्रदेश नई सरकार और मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आ सकता है।

ओवैसी ने लगाया 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' का नारा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा-इजराइल का समर्थन देश के लिए शर्मनाक

#israelpalestineconflictowaisiraisedsayspalestine_zindabad 

इजरायल में फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों के हमले के बाद पिछले चार दिनों से जंग चल रही है। पूरी दुनिया इजरायल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर अलग-अलग खेमे में बंट गई है। इस बीच भारत ने इजरायल का समर्थन किया है। हालांकि, देश के कुछ राजनेताओं ने खुले तौर पर फलस्तीन का समर्थन करना शुरू कर दिया है।इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है।

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट कर “फिलिस्तीन जिंदाबाद, हिंसा मुर्दाबाद” लिखा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मस्जिद अल अक्सा आबाद रहे। ओवैसी ने गाजा पट्टी की अक्सा मस्जिद की तस्वीर भी लगाई है। अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा है, "गाजा का हाथ, फिलिस्तीन जिंदाबाद। वायलेंस मुर्दाबाद। इस पर रुख स्पष्ट करते हुए ओवैसी ने लिखा है कि जिस वायलेंस मुर्दाबाद की बात वह कर रहे हैं, वह मुख्य रूप से इजरायल और उसके सहयोगी संगठनों और समूहों की ओर से भड़काई गई है।

बिना नाम लिए निशाना साध गए ओवैसी

एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा, बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने -जो देश के पीएम भी रहे थे- ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। हमने फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक पोस्ट स्टांप जारी किया था। हमारी शुरू से नीति फिलिस्तीन के पक्ष में रही है। जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया। ओवेसी यहां बिना नाम लिए हुए पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी के एक वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह फिलिस्तीनी के पक्ष में बोलते हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा

इधर, इजराइल फिलिस्तीन विवाद में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की भी एंट्री हो गई है।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले को लेकर प्रेस नोट जारी किया। उन्होंने कहा कि हमास का हमला इजराइल अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की परंपरा को नजरअंदाज करते हुए शोषितों के बजाय उत्पीड़कों का समर्थन किया। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक और दुखद है।उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि हमास इजराइल युद्ध का असली कारण खुद इजराइल है। फिलिस्तीन सिर्फ अपने ऊपर हुए उत्पीड़न का बचाव कर रहा है।

मिशन गगनयान का पहला टेस्ट 21 अक्‍टूबर को, अंतरिक्ष का सफर तय कर वापस लौटेगा धरती पर

#gaganyaan_mission_test_vehicle_launch_date_21_october 

अतंरिक्ष विज्ञान में अब भारत किसी से पीछे नहीं है।चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी ने साबित कर दिया कि भारत कम संसाधनों में बड़े लक्ष्य को कामयाबी के साथ हासिल कर सकता है। चंद्रयान 3 मिशन के बाद इसरो ने आदित्य एल 1 मिशन को सूरज के अध्ययन के लिए रवाना किया जो कामयाबी के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और अब नजर गगनयान मिशन पर है।इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट भेजेगा।इस लॉन्चिंग में गगनयान मॉड्यूल को अंतरिक्ष तक लॉन्च किया जाएगा। यानी आउटर स्पेस तक भेजा जाएगा. फिर वह वापस जमीन पर लौटेगा।

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट (TV-D1) आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ी जाएगी। जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस टेस्ट में क्रू मॉड्यूल को आउटर स्पेस में लॉन्च करना, पृथ्वी पर वापस लाना और बंगाल की खाड़ी में टचडाउन के बाद इसे रिकवर करना शामिल है। क्रू मॉड्यूल गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को आउटर स्पेस में ले जाएगा।क्रू मॉड्यूल को रिकवर करने के लिए नेवी ने मॉक ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। 

क्रू मॉड्यूल के साथ टीवी-डी-1 क्रू एस्केप सिस्टन का भी परीक्षण किया जाएगा. इसका मकसद यह है कि अगर यानमें किसी तरह की खामी आई उस केस में अतंरिक्ष यात्रियों को कामयाबी के साथ धरती पर लाया जा सके। मानवरहित गगनयान मिशन की कामयाबी मानवयुक्त मिशन के लिए आधार तैयार करेगी। मानवयुक्त मिशन से पहले अगले साल यानी 2024 में एक और उड़ान का परीक्षण होगा जिसे महिला अंतरिक्ष यात्री व्योममित्राले जाएगी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बसपा की हुई एंट्री, 26 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

मध्य रपदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तमाम राजनितिक पार्टियाों ने रण में उतरने के लिए कमर कस ली है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। उस सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम हैं। बसपा ने हाल ही में भाजपा छोड़कर आए सुभाष शर्मा 'डोली' को चित्रकूट से टिकट दिया है। दूसरी तरफ पथरिया MLA रामबाई की सीट बरकरार रखी गई है।

बसपा ने मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है। मुरैना सीट पर पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। यहां की सबलगढ़ सीट से सोनेराम धाकड़ को टिकट दिया गया है। श्योपुर की विजयपुर सीट से महेश कुशवाह लड़ने वाले हैं। इसी तरह भांडेर से राजू चौधरी, खरगापुर से ह्रदेश कुशवाहा, छतरपुर से डीलमणी सिंह और सिहावल से रानी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने राजनगर सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। 

पहले इस सीट से रामराज पाठक प्रत्याशी थे, अब उनकी जगह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल को मैदान में उतारा गया है। बसपा ने अंबाह से डॉ. रामवरन सिंह, जैतपुर से विजय कुमार विरसा, मनगंवा से रामायण साकेत और सिहोरा से सुभाष मरकाम को टिकट दिया है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बसपा ने महिला उम्मीदवार उमादेवी वर्मा पर भरोसा जताया है। बता दें कि, भाजपा की चौथी लिस्ट में यहां से कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में अब इस सीट पर मुकाबला महिला बनाम महिला हो गया है।

'भाजपा खुद तय कर ले कि वो कितने बड़े अंतर से हारेगी..', मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया बड़ा दावा

चुनाव आयोग (ECI) द्वारा मध्य प्रदेश और चार अन्य राज्यों में मतदान के कार्यक्रम की घोषणा के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की हार "तय" है। पार्टी नेता और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि भाजपा को ये बात खुद तय करना चाहिए कि वह कितनी सीटों के अंतर से हारना चाहती है, क्योंकि मध्य प्रदेश के लोग उन्हें (भाजपा नेताओं) पहचान चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उनका फ्यूज उड़ जाएगा।

कमल नाथ ने कहा कि, "भाजपा को यह तय कर लेना चाहिए कि वह कितनी सीटों से चुनाव हारना चाहती है। उनकी हार अवश्यंभावी है; मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने उन्हें पहचान लिया है।" बता दें कि, मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। आज कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने भी शहडोल से हुंकार भरी है और सत्ता में आते ही सबसे पहले जातिगत जनगणना करवाने का दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि, 'आज देश में सबसे बड़ा सवाल ये है कि, किस जाति की कितनी आबादी है और हम सत्ता में आते ही प्राथमिकता पर जातिगत जनगणना करवाएंगे।' 

दूसरी तरफ, भाजपा ने सोमवार को अपनी चौथी सूची जारी की जिसमें मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के एचएम नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मतदान की तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है, जबकि नतीजे अन्य चार राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

'सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के अंदर बंकर में जाना पड़ता है', इजराइल-हमास युद्ध में फंसी MP की बेटी ने बयां किया दर्द

 इजराइल-हमास जंग के बीच मध्यप्रदेश की एक बेटी फंस गई। उसने अपने पिता को कॉल पर बताया कि सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के भीतर बंकर में जाना पड़ता है। हॉस्टल में जो कुछ खाने-पीने की व्यवस्था है, उससे ही काम चला रही है। टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की रहने वाली स्वाति सिरोटिया 2020 में एग्रीकल्चर से MSC करने इजराइल गई थी। इसी माह डिग्री कंप्लीट होने पर उन्हें घर लौटना था, मगर 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया।

उनके पिता राजेंद्र सिरोटिया ने मीडिया को बताया कि स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर रही हैं। बीते वर्ष अक्टूबर माह में वह घर आई थीं। लगभग एक महीने रहने के बाद नवंबर में इजराइल गई थी। इस वर्ष अक्टूबर महीने में स्वाति की डिग्री कंप्लीट हो रही है। वह थीसिस के लिए वहां रुकी हुई थी। मंगलवार प्रातः स्वाति से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि फिलहाल वह हॉस्टल में सुरक्षित है। स्वाति की बड़ी बहन मीनल ने बताया कि इजराइल उसने भारत लौटने के लिए 16 अक्टूबर का फ्लाइट टिकट कराया है। आशा है कि 16 तारीख को स्वाति सुरक्षित तरीके से भारत के लिए रवाना हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि स्वाति के कई साथियों ने भारत लौटने के लिए फ्लाइट टिकट कराया था, मगर फ्लाइट रद्द हो गई, इसलिए मन में डर लग रहा है। स्वाति अपने घर में चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। भाई आर्मी में है। उनकी नागालैंड के कोहिमा में पोस्टिंग है। स्वामी के पिता राजेंद्र स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर थे। एक वर्ष पहले वह सेवानिवृत हो चुके हैं। अब कुंडेश्वर में घर पर ही रहते हैं। स्वाति की मां हाउस वाइफ हैं। परिवार के सभी लोग स्वाति को लेकर परेशान हैं। राजेंद्र सिरोटिया ने अपनी बेटी को सुरक्षित भारत लाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने इस सिलसिले में जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है। पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेटी को सुरक्षित घर लाने की अपील की है।

उत्तराखंड में होगा तीन नई टास्क फोर्स का गठन, जेल एक्ट समेत कई नियमों में संशोधन; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

 उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। प्रदेश में अब जल्द ही स्टेट इंडस्ट्रियल पुलिस फोर्स (एसआइएसएफ) और पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स भी अस्तित्व में आएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उठाए गए इन बिंदुओं के क्रम में अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों को इन प्रकरणों में तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की।

अधिकारियों को दिए प्रशिक्षण

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को हुई बैठक में उठाए गए प्रकरणों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव मंगाया जाए। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भांति प्रदेश में राज्य औद्योगिक बल बनाने के लिए भी जल्द कदम उठाने को कहा। साथ ही उन्होंने पुलिस मुख्यालय से पृथक पर्यटन पुलिस के गठन के लिए सुस्पष्ट प्रस्ताव भेजने को कहा।

जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को संशोधित करके करें लागू

प्रदेश में अभी पर्यटन सीजन के दौरान सिविल पुलिस के कार्मिकों को ही प्रशिक्षण देकर पर्यटन स्थलों में पर्यटन पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को उत्तराखंड की परिस्थिति के अनुसार संशोधित करते हुए राज्य में लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मॉडल फायर बिल के संबंध में पुलिस मुख्यालय से सुस्पष्ट प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा।

टास्क फोर्स का हो गठन

नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए उन्होंने टास्क फोर्स के समयबद्ध गठन करने और जिला स्तर पर मासिक बैठकों को नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों और ऐसे प्रकरण जिनका अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ नजर आता है, उनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का भी सहयोग लिया जाए।

विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में हो संशोधन

अपर मुख्य सचिव ने राज्य में संचालित होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों से नियमानुसार आवश्यक रूप से सी फार्म भरवाने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में आवश्यक संशोधन के लिए प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने को कहा

कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की राष्ट को देंगे सौगात, आदि कैलाश का भी करेंगे दर्शन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्तूबर) को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।