राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई, अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान
#rajasthan_assembly_election_date_changed
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले हाल ही में केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख तय की थी। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीख घोषित की थी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि बाकी के चार राज्यों में 1 चरण में चुनाव होगा। इसी कड़ी में अब नई तारीख के हिसाब से 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। परिणाम उसी दिन 3 दिसंबर को आएगा जिस दिन बाकी राज्यों के चुनावों की मतगणना होनी है
![]()
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के एलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा या मुहूर्त है और इस दौरान हजारों की संख्या में विवाह कार्यक्रमों का चार महीने बाद बड़ा महूर्त भी है। ऐसे में चुनाव के दिन वोटिंग फीसदी के घटने की आशंका थी, जिसको लेकर राजनितिक दलों के प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की बड़ी चुनौती थी। देवउठनी एकादशी के दिन प्रदेश में करीब 50 हजार से भी ज्यादा विवाह है। चार महीनों के बाद यह शुभ मुहूर्त होने की वजह से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जाना एक सवाल खड़े कर रहा था।
इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है। राजस्थान चुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। राजस्थान में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। इससे पहले में नई सरकार का गठन करना और विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी होगा। वहीं, चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को सामने आ जाएंगे। ऐसे में दिसंबर के दूसरे तीसरे हफ्ते में प्रदेश नई सरकार और मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आ सकता है।








Oct 11 2023, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k