*आजमगढ़ : अनवार पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किया गया जागरूक*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ एवं विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान "महिलाओं एवं बालिकाओं की लैंगिक अपराध " विषयक जागरूकता शिविर एवं बच्चियों महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर के बारे में बुधवार को जागरूक किया गया ।
अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने कहा बच्चियों को जागरूक करने का लगातार प्रयास जारी है। लडकियों को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। शिक्षा सबसे बड़ी मजबूती है । शिक्षा के क्षेत्र में आज लड़कियों ने वर्चस्व कायम किया हुआ है।
आराधना शुक्ला ने कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं को जागरुक करते हुए कहा कि बालिकाएं कुपोषण का शिकार हो रहीं हैं । जिससे उनका विकास बाधित हो रहा है। उन्हें पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए।
मनोज सिंह के द्वारा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के विषय में बताकर जागरूक किया गया। 6 से 12 तक कुल 200 बालिकाओं को जागरूक किया गया।
Oct 11 2023, 17:39