*आजमगढ़ : अनवार पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किया गया जागरूक*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ एवं विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस दौरान "महिलाओं एवं बालिकाओं की लैंगिक अपराध " विषयक जागरूकता शिविर एवं बच्चियों महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर के बारे में बुधवार को जागरूक किया गया ।

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने कहा बच्चियों को जागरूक करने का लगातार प्रयास जारी है। लडकियों को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। शिक्षा सबसे बड़ी मजबूती है । शिक्षा के क्षेत्र में आज लड़कियों ने वर्चस्व कायम किया हुआ है।

आराधना शुक्ला ने कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं को जागरुक करते हुए कहा कि बालिकाएं कुपोषण का शिकार हो रहीं हैं । जिससे उनका विकास बाधित हो रहा है। उन्हें पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए।

मनोज सिंह के द्वारा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के विषय में बताकर जागरूक किया गया। 6 से 12 तक कुल 200 बालिकाओं को जागरूक किया गया।

*मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राम सुंदर यादव को किया नमन ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में हुआ कार्यक्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में बुधवार को "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अमृत कलश यात्रा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान "मेरी मिट्टी मेरा देश " के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राम सुंदर यादव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संबोधित करते हुए इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक गुप्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल हमारे अंदर राष्ट्रीयता की भावनाएं जागृति होती है , बल्कि उन वीर सपूतों के बारे में भी हमें जानकारी प्राप्त होती है ,जो इतिहास के पन्नों में नहीं दिखाई देते । महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि जब इतिहास का पुनर्लेखन करें तो उन वीर सपूतों को भी स्थान दें जो छूट गए हैं, जब से यह कार्यक्रम हो रहा है ,तब से हमे बहुत से उन राष्ट्रनायकों के बारे में जानने का अवसर मिला है।

जिन्होंने आजादी दिलाने में अपनी कोई न कोई भूमिका जरूर निभाई थी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में आसपास के गांवों के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अंबारी क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी स्व राम सुंदर यादव की समृति मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।और लोगो ने उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । छात्राओं द्वारा बलिदानी वीरों का वंदन किया गया। हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण प्रताप यादव ने छात्राओं को पंचप्रण शपथ दिलवाया ।

इस अवसर पर प्राध्यापको में अनिल सिंह,,सुशील,प्रवीण, रानी राय, प्रगति दुबे एवम् छात्राओं मे कविता पाठक, प्रियांशी, एकता गौतम, पलक, नेहा, प्रियंका, आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।

*आजमगढ़ : अम्बारी बाजार से निकली अमृत कलश यात्रा में देशभक्ति जयकारा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पवई विकास खण्ड के अम्बारी बाजार से विभिन्न गांवों की अमृत कलश यात्रा निकाली गयी । कलश यात्रा में लग रहे देशभक्ति जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान सहित विकास खण्ड के अधिकारी भी शामिल रहे । अमृत कलश यात्रा फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार से निकाली गयी।

अंबारी न्याय पंचायत के मुस्तफाबाद ,हाजीपुर ,बेलसिया , पलिया ,मकसुदीया,आँधीपुर ,फदगुदिया ,सरैया ,उफरी ,आदि गांव के लोग अमृत कलश में अपने अपने गांव की मिट्टी और चावल लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए ।

गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। देश भक्ति के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अंबारी होते हुए पवई ब्लाक मुख्यालय पहुची। जहां ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल और कर्मचारियों ने अमृत कलश यात्रा का स्वागत किया।

ब्लाक अधिकारियों ने विभिन्न गांवों के कलश को नमन किया। इसके बाद कलश को ब्लाक मुख्यालय पर रखा गया। ब्लाक।

ग्राम विकास अधिकारी इन्द्रेश यादव बिनोद सरोज ,ग्राम प्रधान रामचन्द्र बिंद ,अशफाक , राजेश यादव , फरहान ,इश्तियाक अहमद , सियाराम , ज्ञान सिंह यादव , प्रमोद ,सत्यम ,रमेश प्रजापति ,कन्हैया आदि लोग कलश यात्रा में शामिल रहे ।

*आजमगढ़ : ऑनलाईन शिकायत के बाद नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो अधिशासी अभियंता से ग्रामीणों नें की शिकायत ,किया विरोध प्रदर्शन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर देहात के ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा है। इसकी ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण भी विभाग द्वारा कर दिया गया है।

जिससे लोग आक्रोशित हो गए । ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता से की हैं ,एवं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है ।

फूलपुर देहात में ग्रामीणों को विद्युत मिल सके इनके लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह ट्रांसफार्मर विगत 29 सितंबर के जल गया। ग्रामीणों ने ऑनलाइन इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद विभाग ने ग्रामीणों को शिकायत निस्तारण का मैसेज भेज दिया। मैसेज देख ग्रामीणों का माथा ठनक गया।

जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र सौपने वालों में मुख्य रूप से अजय सेठ, अखिलेश यादव, सुरेंद्र यादव, सुभाष चंद, जियालाल, रामसमुझ, सत्यम प्रजापति, रामधनी प्रजापति, अरुण यादव, सुनील, रविन्द्र , चंद्रभान का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने की ऑनलाइन शिकायत की गयी है।

शिकायत के बाद विभाग ने ग्रामीणों को शिकायत निस्तारण का मैसेज भेज दिया। ट्रांसफार्मर बिना लगे ही निस्तारण कर दिया गया ,जो सरासर गलत है । 10 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है ,लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है ।

*आजमगढ़ : कैरियर काउंसलिंग सेल के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कैरियर काउंसिलिंग सेल से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वक्ताओं ने छात्राओं को कैसे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ,इसके बारे में बताया गया ।

छात्राओं के द्वारा कैरियर से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी वक्ताओ ने किया । कैरियर गाइडेंस प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प में विकल्प नही होता । हमे अपने लिये एक लक्ष्य बनाना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिये अपना सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए । इसी क्रम मे अरुण प्रताप यादव ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण हमे अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए ।

साथ ही समय का सदुपयोग हमे अपने लक्ष्य तक पहुचने मे सहायता करता है । सुशील त्रिपाठी ने कहा कि हमे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये उत्कृष्ट प्रकाशन की पुस्तकों का चयन करना चाहिए । उसका सारगर्भित अध्ययन करना चाहिए । प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे किसी भी प्रकार की कमी का अनुभव न करें ।

अरबिंद यादव ने अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए कहा की मेहनत का कोई विकल्प नही है और अगर हम मेहनत करते है तो हमे सफल होने से कोई रोक नही सकता। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हमे समर्पित होना चाहिये ।

इस अवसर पर रानी राय, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे । छात्राओं मे कविता, रिशु, नेहा इत्यादि उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक ने किया।

जय किसान आंदोलन के अध्यक्ष बने जयराम और महासचिव बने शम्भू चरण

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जय किसान आंदोलन की बैठक कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी में प्रांतीय अध्यक्ष राजनेत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान किसानों की समस्या को लेकर चर्चा किया एवं पवई ब्लाक कार्यकरिणी का गठन किया गया ।

प्रांतीय अध्यक्ष राजनेत यादव ने कहा कि जय किसान आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना है । किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पवई ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है ।

अब ब्लाक इकाई किसानों के हित के लिए कार्य करेगा । ब्लाक संरक्षक जयराम यादव ,अध्यक्ष अच्छेलाल यादव ,उपाध्यक्ष राम प्रीति चौहान ,महासचिव शम्भू चरण यादव एवं सचिव रामा नन्द यादव को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया ।

इस अवसर पर लालचन्द यादव ,उदय भान यादव , भोनू यादव , नरसिंह यादव ,सौरभ सिंह ,बिनोद ,रामभुवन प्रजापति आदि रहे । संचालन दिनेश यादव ने किया ।

*आजमगढ़ : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता ही सेवा विषयक पेंटिग में फूलपुर न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी की कक्षा सात की छात्रा किंजल पांडेय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

इस दौरान जस्टिस हाल में आयोजित सम्मान समारोह में जिला जज संजीव कुमार शुक्ला ने किंजल को शील्ड, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सोमवार को किंजल पांडेय प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर फूलपुर स्कूल पहुंचने पर प्रबंध कमेटी द्वारा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर किंजल को प्रबंधक नैय्यर आज़म खान ने सम्मानित किया ।

इस दौरान सभी स्टाफ ने किंजल फूल माला पहना कर स्वागत किया। सम्मान मिलने से स्कूल परिवार में काफी खुशी है।

वायस प्रिसिपल रियाज अहमद ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर मोहमद सादिक, मोहम्मद राजिक सही स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद थे।

*आजमगढ़ :35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जॉच में जुटी, 20 दिन पूर्व पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

सन्तोष मिश्र

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के खोनहन पुर गांव निवासी योगेंद्र यादव पुत्र स्व भुल्लर उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने के कारण मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलने पर अतरौलिया इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह मय हमराह के साथ मौके पर पहुंच गए।

उन्होने लाश को कब्जे लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे अल्बेस्डर की बल्ली के सहारे योगेंद्र यादव ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इस बात की सूचना मिलते ही अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुंची।20 सितम्बर को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही सिवान में इन्ही की पत्नी इंद्रावती की लाश सिवान में मिली थीं।

जिसमे परिजनो ने बताया कि विषाक्त पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई थी। इस संबध में विशाल ने बताया कि मेरी माता जी ने दो शादी की थी। पहली शादी मेरे बड़े पिताजी रामचेत से हुई थी। फिर किन्ही कारणों से मेरे पिता योगेंद्र से शादी हुई थी।

मेरे बड़े पिताजी के लड़के मेरे बड़े भाई विपिन कुमार यादव है। जो दिल्ली में रहते हैं। दुसरा लड़का मै हूं जो अभी क्लास चार में पढ़ता हूं। मै अपने मौसी के घर गया था। जहा आज सुबह सूचना मिली, कि मेरे पिता योगेंद्र ने फांसी लगा ली है। कारण मौत का नही चल पा रहा है।

इस संबध में अतरौलिया इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कोइ तहरीर प्राप्त नही हुई है। पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

आजमगढ़ : खराब रास्ता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के दही बढ़यापार गांव के ग्रामीणों ने आज खराब रास्ते को लेकर समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। बता दे कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन इस गांव में आने जाने के लिए ग्रामीणों को रास्ता नहीं है कमर बराबर पानी से बारिश के समय में ग्रामीणों को आना पड़ता है ।अगर अगर संभल करना चले तो इस पानी में गिर करके चोटिल भी हो जाते हैं और भी कपड़ा खराब हो जाता है। वही गांव के ग्रामीणों को अर्धनंगा होकर के इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।।वहीं स्कूली बच्चे 6 महीने स्कूल नहीं जा पाते है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का आरोप है कि भारत देश भले ही आजाद हो गया हो ।लेकिन हमारा गांव अभी भी गुलामी की दस्ता को झेल रहा है।

ग्रामीणों ने क्षेत्रीय मंत्री और विधायक को खूब कोसा साथ ही ग्राम प्रधान को भी नहीं छोड़ा ।ग्रामीणों ने बताया कि हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है ।केवल जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई जा रही थी ।आगामी चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है ।दही बढ़यापार में लगभग 400 से 500 की आबादी का यह गांव अभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव तक ना तो एंबुलेंस पहुंच पाती है ना ही कोई सरकारी कर्मचारी शादी विवाह में भी गाड़ियां गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर है बाहर खड़ी रहती है। यदि कोई बीमार पड़ता है तो हम लोग उसे चारपाई पर उठाकर के गांव से बाहर ।4 किलोमीटर बाहर ले जाना पड़ता है। यह सफर बड़ा ही कष्टदाई हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ इस गांव से आसपास के क्षेत्र के लोगो से और रिश्तेदार तक नाता तोड़ चुके हैं ।अब तो लोग शुभ अशुभ कार्य में भी आने को तैयार नहीं होता है ।इस गांव में लोग अपना रिश्ता करने से भी मना करना शुरू कर दिए। इस समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई गई लेकिन इस समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया मात्र आश्वासन है दिया जाता है योगी सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग दुर्दशा झेलने को विवश है।

प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है ग्रामीणों ने इस बार यह तय कर लिया है कि अगर लोकसभा चुनाव से पूर्व इस रोड का निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।इस मौके पर विनोद कुमार निषाद अंगद सहदेव दयाराम लाल धारी लाल बिहारी श्याम बिहारी मिठू रामदास लाखॆडू रामनयन मिंकु सूर्यवान यादव श्री यादव रामदीन विलास सतीराम रामपति राम तिलक मिट्ठू रामनारायण हरिश्चंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : नारी शक्ति अभियान के तहत मिशन शक्ति पाठ का जागरूकता प्रशिक्षण लक्षीरामपुर में संपन्न हुआ


आजमगढ़। मिशन शक्ति पार्ट 2,छः दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण लक्षिरामपुर,अमर नर्सिंग होम के बगल में,यूनियन बैंक के ऊपर, द्वितीय तल संपन्न हुआ.इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओ में जागरूकता पैदा करना, स्वावलंबी बनाना।उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगो की पहचान उगागर करना तथा महिलाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभुति कराना है।

महिलाओं तथा बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान,स्वालंबन के लिए शासन द्वारा, चलाये जा रहे जागरूकता प्रशिक्षण मिशन में महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुएआत्मरक्षा एवं तकनीकी ज्ञान की जानकारी बराबर दी जा रही है।साथ ही साथ इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हें उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करते हेतू,व्यवसाय ,गारमेंट मेकिंग,बुटीक सेंटर,ब्यूटी पार्लर,सिलाई कढ़ाई केंद्र,जनसेवाकेंद्र,कास्मेटिक ,जनरल मर्चेंट,आदि उद्यमो की जानकारी देते हुए ,आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला कॉर्डिनेटर श्री राकेंदु भूषण शुक्ला,श्री संतोष पांडेय,देवेंद्र राय,संजय कुमार सिंह,मनीष पांडेय, रितिक मिश्रा, सपना पांडेय आदि कॉर्डिनेटर ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।