*मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राम सुंदर यादव को किया नमन ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में हुआ कार्यक्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में बुधवार को "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अमृत कलश यात्रा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान "मेरी मिट्टी मेरा देश " के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राम सुंदर यादव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संबोधित करते हुए इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक गुप्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल हमारे अंदर राष्ट्रीयता की भावनाएं जागृति होती है , बल्कि उन वीर सपूतों के बारे में भी हमें जानकारी प्राप्त होती है ,जो इतिहास के पन्नों में नहीं दिखाई देते । महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि जब इतिहास का पुनर्लेखन करें तो उन वीर सपूतों को भी स्थान दें जो छूट गए हैं, जब से यह कार्यक्रम हो रहा है ,तब से हमे बहुत से उन राष्ट्रनायकों के बारे में जानने का अवसर मिला है।
जिन्होंने आजादी दिलाने में अपनी कोई न कोई भूमिका जरूर निभाई थी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में आसपास के गांवों के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अंबारी क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी स्व राम सुंदर यादव की समृति मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।और लोगो ने उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । छात्राओं द्वारा बलिदानी वीरों का वंदन किया गया। हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण प्रताप यादव ने छात्राओं को पंचप्रण शपथ दिलवाया ।
इस अवसर पर प्राध्यापको में अनिल सिंह,,सुशील,प्रवीण, रानी राय, प्रगति दुबे एवम् छात्राओं मे कविता पाठक, प्रियांशी, एकता गौतम, पलक, नेहा, प्रियंका, आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।
Oct 11 2023, 17:15