*आजमगढ़ : अम्बारी बाजार से निकली अमृत कलश यात्रा में देशभक्ति जयकारा*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पवई विकास खण्ड के अम्बारी बाजार से विभिन्न गांवों की अमृत कलश यात्रा निकाली गयी । कलश यात्रा में लग रहे देशभक्ति जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान सहित विकास खण्ड के अधिकारी भी शामिल रहे । अमृत कलश यात्रा फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार से निकाली गयी।
अंबारी न्याय पंचायत के मुस्तफाबाद ,हाजीपुर ,बेलसिया , पलिया ,मकसुदीया,आँधीपुर ,फदगुदिया ,सरैया ,उफरी ,आदि गांव के लोग अमृत कलश में अपने अपने गांव की मिट्टी और चावल लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए ।
गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। देश भक्ति के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अंबारी होते हुए पवई ब्लाक मुख्यालय पहुची। जहां ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल और कर्मचारियों ने अमृत कलश यात्रा का स्वागत किया।
ब्लाक अधिकारियों ने विभिन्न गांवों के कलश को नमन किया। इसके बाद कलश को ब्लाक मुख्यालय पर रखा गया। ब्लाक।
ग्राम विकास अधिकारी इन्द्रेश यादव बिनोद सरोज ,ग्राम प्रधान रामचन्द्र बिंद ,अशफाक , राजेश यादव , फरहान ,इश्तियाक अहमद , सियाराम , ज्ञान सिंह यादव , प्रमोद ,सत्यम ,रमेश प्रजापति ,कन्हैया आदि लोग कलश यात्रा में शामिल रहे ।
Oct 11 2023, 16:12