मिशन गगनयान का पहला टेस्ट 21 अक्‍टूबर को, अंतरिक्ष का सफर तय कर वापस लौटेगा धरती पर

#gaganyaan_mission_test_vehicle_launch_date_21_october 

अतंरिक्ष विज्ञान में अब भारत किसी से पीछे नहीं है।चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी ने साबित कर दिया कि भारत कम संसाधनों में बड़े लक्ष्य को कामयाबी के साथ हासिल कर सकता है। चंद्रयान 3 मिशन के बाद इसरो ने आदित्य एल 1 मिशन को सूरज के अध्ययन के लिए रवाना किया जो कामयाबी के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और अब नजर गगनयान मिशन पर है।इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट भेजेगा।इस लॉन्चिंग में गगनयान मॉड्यूल को अंतरिक्ष तक लॉन्च किया जाएगा। यानी आउटर स्पेस तक भेजा जाएगा. फिर वह वापस जमीन पर लौटेगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट (TV-D1) आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ी जाएगी। जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस टेस्ट में क्रू मॉड्यूल को आउटर स्पेस में लॉन्च करना, पृथ्वी पर वापस लाना और बंगाल की खाड़ी में टचडाउन के बाद इसे रिकवर करना शामिल है। क्रू मॉड्यूल गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को आउटर स्पेस में ले जाएगा।क्रू मॉड्यूल को रिकवर करने के लिए नेवी ने मॉक ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। 

क्रू मॉड्यूल के साथ टीवी-डी-1 क्रू एस्केप सिस्टन का भी परीक्षण किया जाएगा. इसका मकसद यह है कि अगर यानमें किसी तरह की खामी आई उस केस में अतंरिक्ष यात्रियों को कामयाबी के साथ धरती पर लाया जा सके। मानवरहित गगनयान मिशन की कामयाबी मानवयुक्त मिशन के लिए आधार तैयार करेगी। मानवयुक्त मिशन से पहले अगले साल यानी 2024 में एक और उड़ान का परीक्षण होगा जिसे महिला अंतरिक्ष यात्री व्योममित्राले जाएगी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बसपा की हुई एंट्री, 26 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

मध्य रपदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तमाम राजनितिक पार्टियाों ने रण में उतरने के लिए कमर कस ली है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। उस सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम हैं। बसपा ने हाल ही में भाजपा छोड़कर आए सुभाष शर्मा 'डोली' को चित्रकूट से टिकट दिया है। दूसरी तरफ पथरिया MLA रामबाई की सीट बरकरार रखी गई है।

बसपा ने मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है। मुरैना सीट पर पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। यहां की सबलगढ़ सीट से सोनेराम धाकड़ को टिकट दिया गया है। श्योपुर की विजयपुर सीट से महेश कुशवाह लड़ने वाले हैं। इसी तरह भांडेर से राजू चौधरी, खरगापुर से ह्रदेश कुशवाहा, छतरपुर से डीलमणी सिंह और सिहावल से रानी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने राजनगर सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। 

पहले इस सीट से रामराज पाठक प्रत्याशी थे, अब उनकी जगह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल को मैदान में उतारा गया है। बसपा ने अंबाह से डॉ. रामवरन सिंह, जैतपुर से विजय कुमार विरसा, मनगंवा से रामायण साकेत और सिहोरा से सुभाष मरकाम को टिकट दिया है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बसपा ने महिला उम्मीदवार उमादेवी वर्मा पर भरोसा जताया है। बता दें कि, भाजपा की चौथी लिस्ट में यहां से कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में अब इस सीट पर मुकाबला महिला बनाम महिला हो गया है।

'भाजपा खुद तय कर ले कि वो कितने बड़े अंतर से हारेगी..', मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया बड़ा दावा

Image 2Image 3Image 4Image 5

चुनाव आयोग (ECI) द्वारा मध्य प्रदेश और चार अन्य राज्यों में मतदान के कार्यक्रम की घोषणा के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की हार "तय" है। पार्टी नेता और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि भाजपा को ये बात खुद तय करना चाहिए कि वह कितनी सीटों के अंतर से हारना चाहती है, क्योंकि मध्य प्रदेश के लोग उन्हें (भाजपा नेताओं) पहचान चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उनका फ्यूज उड़ जाएगा।

कमल नाथ ने कहा कि, "भाजपा को यह तय कर लेना चाहिए कि वह कितनी सीटों से चुनाव हारना चाहती है। उनकी हार अवश्यंभावी है; मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने उन्हें पहचान लिया है।" बता दें कि, मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। आज कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने भी शहडोल से हुंकार भरी है और सत्ता में आते ही सबसे पहले जातिगत जनगणना करवाने का दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि, 'आज देश में सबसे बड़ा सवाल ये है कि, किस जाति की कितनी आबादी है और हम सत्ता में आते ही प्राथमिकता पर जातिगत जनगणना करवाएंगे।' 

दूसरी तरफ, भाजपा ने सोमवार को अपनी चौथी सूची जारी की जिसमें मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के एचएम नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मतदान की तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है, जबकि नतीजे अन्य चार राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

'सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के अंदर बंकर में जाना पड़ता है', इजराइल-हमास युद्ध में फंसी MP की बेटी ने बयां किया दर्द

Image 2Image 3Image 4Image 5

 इजराइल-हमास जंग के बीच मध्यप्रदेश की एक बेटी फंस गई। उसने अपने पिता को कॉल पर बताया कि सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के भीतर बंकर में जाना पड़ता है। हॉस्टल में जो कुछ खाने-पीने की व्यवस्था है, उससे ही काम चला रही है। टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की रहने वाली स्वाति सिरोटिया 2020 में एग्रीकल्चर से MSC करने इजराइल गई थी। इसी माह डिग्री कंप्लीट होने पर उन्हें घर लौटना था, मगर 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया।

उनके पिता राजेंद्र सिरोटिया ने मीडिया को बताया कि स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर रही हैं। बीते वर्ष अक्टूबर माह में वह घर आई थीं। लगभग एक महीने रहने के बाद नवंबर में इजराइल गई थी। इस वर्ष अक्टूबर महीने में स्वाति की डिग्री कंप्लीट हो रही है। वह थीसिस के लिए वहां रुकी हुई थी। मंगलवार प्रातः स्वाति से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि फिलहाल वह हॉस्टल में सुरक्षित है। स्वाति की बड़ी बहन मीनल ने बताया कि इजराइल उसने भारत लौटने के लिए 16 अक्टूबर का फ्लाइट टिकट कराया है। आशा है कि 16 तारीख को स्वाति सुरक्षित तरीके से भारत के लिए रवाना हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि स्वाति के कई साथियों ने भारत लौटने के लिए फ्लाइट टिकट कराया था, मगर फ्लाइट रद्द हो गई, इसलिए मन में डर लग रहा है। स्वाति अपने घर में चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। भाई आर्मी में है। उनकी नागालैंड के कोहिमा में पोस्टिंग है। स्वामी के पिता राजेंद्र स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर थे। एक वर्ष पहले वह सेवानिवृत हो चुके हैं। अब कुंडेश्वर में घर पर ही रहते हैं। स्वाति की मां हाउस वाइफ हैं। परिवार के सभी लोग स्वाति को लेकर परेशान हैं। राजेंद्र सिरोटिया ने अपनी बेटी को सुरक्षित भारत लाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने इस सिलसिले में जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है। पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेटी को सुरक्षित घर लाने की अपील की है।

उत्तराखंड में होगा तीन नई टास्क फोर्स का गठन, जेल एक्ट समेत कई नियमों में संशोधन; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

 उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। प्रदेश में अब जल्द ही स्टेट इंडस्ट्रियल पुलिस फोर्स (एसआइएसएफ) और पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स भी अस्तित्व में आएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उठाए गए इन बिंदुओं के क्रम में अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों को इन प्रकरणों में तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की।

अधिकारियों को दिए प्रशिक्षण

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को हुई बैठक में उठाए गए प्रकरणों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव मंगाया जाए। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भांति प्रदेश में राज्य औद्योगिक बल बनाने के लिए भी जल्द कदम उठाने को कहा। साथ ही उन्होंने पुलिस मुख्यालय से पृथक पर्यटन पुलिस के गठन के लिए सुस्पष्ट प्रस्ताव भेजने को कहा।

जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को संशोधित करके करें लागू

प्रदेश में अभी पर्यटन सीजन के दौरान सिविल पुलिस के कार्मिकों को ही प्रशिक्षण देकर पर्यटन स्थलों में पर्यटन पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को उत्तराखंड की परिस्थिति के अनुसार संशोधित करते हुए राज्य में लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मॉडल फायर बिल के संबंध में पुलिस मुख्यालय से सुस्पष्ट प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा।

टास्क फोर्स का हो गठन

नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए उन्होंने टास्क फोर्स के समयबद्ध गठन करने और जिला स्तर पर मासिक बैठकों को नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों और ऐसे प्रकरण जिनका अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ नजर आता है, उनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का भी सहयोग लिया जाए।

विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में हो संशोधन

अपर मुख्य सचिव ने राज्य में संचालित होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों से नियमानुसार आवश्यक रूप से सी फार्म भरवाने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में आवश्यक संशोधन के लिए प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने को कहा

कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की राष्ट को देंगे सौगात, आदि कैलाश का भी करेंगे दर्शन

Image 2Image 3Image 4Image 5

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्तूबर) को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।

मध्यप्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही पुलिस प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन, बरामद की एक करोड़ की स्प्रिट

Image 2Image 3Image 4Image 5

 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की दिनांक की घोषणा होते ही प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। छतरपुर शहर की एक कॉलोनी में मकान को अवैध पटाखा गोदाम बनाने वाले कारोबारी के ठिकाने पर प्रशासन की टीम दबिश दी। मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के अवैध पटाखों को जब्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल, सागर रोड स्थित राधिका कॉलोनी में अनुराग रावत के मकान में अनिल अग्रवाल नाम का कारोबारी अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बनाए हुए था। गोदाम में लगभग 200 पेटी पटाखे रखे हुए थे जो कि देशी और चाइनीस हैं। इस मामले में SDM बालवीर रमन एवं CSP ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसका भाव फिलहाल 20 से 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। अब टीम पूरे पटाखों की गिनती करते हुए कीमत का सही आकलन लगा पाएगी। 

फिलहाल प्रशासन की टीम निरंतर कार्रवाई कर रही है। SDM का कहना है कि जब्ती की कार्रवाई करते हुए मकान मालिक एवं भंडारण करने वाले कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुना में भी कैंट पुलिस की टीम ने अवैध स्प्रिट से भरे टैंकर को बरामद किया है। टैंकर के अंदर से 34000 लीटर स्प्रिट बरामद की है। यह स्प्रिट शराब बनाने के काम आती है। कैंट TI पंकज त्यागी ने बताया कि एक टैंकर रुठियाई से शिवपुरी की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे पर जब टैंकर चालक को रोका गया तथा पूछताछ की गई तो वो जवाब नहीं दे पाया। टैंकर की नंबर प्लेट HR37 D 0071 भी संदिग्ध लग रही थी। वाहन की चेसिस से जब नंबर प्लेट को मिलाया तो फर्जी पाई गई।

टीम ने अपराधी ड्राइवर अजय कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। टैंकर में स्प्रिट भरी हुई है जिसे दमन से अरुणाचल प्रदेश लेकर जा रहा था। स्प्रिट को लेकर ड्राइवर के समीप कोई दस्तावेज़ नहीं थे। अपराधी के खिलाफ IPC की धारा 420,467,468,471, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अन्य अपराधियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि पुलिस की तत्परता की वजह से करोड़ों रुपये की अवैध स्प्रिट जब्त की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मामले सबसे अधिक चौंकाने वाली बात ये रही कि उक्त टैंकर चाचौड़ा, जंजाली, विजयपुर, धरनावदा थाने को क्रोश करते हुए गुना पहुंच गया। मगर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने टैंकर को नहीं पकड़ा। जबकि कैंट पुलिस की टीम ने उक्त टैंकर को गुना में नेशनल हाइवे पर सीज कर लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी का वो बयान जिसपर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

#congress_attack_on_bjp_over_support_on_israel_ask_to_listen_vajpayee_speech

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं, जिसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है। भारत वर्तमान परिस्थिति में इजरायल के साथ खड़ा है और अपना समर्थन जता रहा है। इस बीच कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे प्रस्ताव पारित कर बीजेपी के निशाने पर आ गई।सीडब्ल्यूसी के अपने प्रस्ताव में कहा कि वह मध्य पूर्व में छिड़े युद्ध पर अपनी निराशा और पीड़ा व्यक्त करती है। इसमें कहा गया था कि सीडब्ल्यूसी फलस्तीनी लोगों की जमीन, स्व-शासन और गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है।कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्य समिति में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर भाजपा के हमले के बाद पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण को भूल गई, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के हक की पैरवी की थी। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

बीजेपी सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही-गोगोई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव पर पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है, जिसमें बातचीत के माध्यम से फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान का समर्थन किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने और चुनाव टिकट वितरण को लेकर पार्टी में चल रही दरार से उनका ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। गोगोई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही है। चाहे इजराइल में हों या गाजा में, हम चाहते हैं कि भारतीय नागरिक सुरक्षित रहें।उन्होंने कहा कि भारतीय वहां से सुरक्षित घर लौटें, इस पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक दिन पहले ही एक्स पर पार्टी की स्थिति साफ कर दी थी और हमास के हमलों और फिलिस्तीन के हित दोनों का उल्लेख किया था।

गोगोई ने दिलाई वाजपेयी के भाषण की याद

गोगोई ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कैलाश विजयवर्गीय को यही बोलेंगे कि वह वाजपेयी का भाषण देख लें, वाजपेयी जी ने जो कहा था, उसका अध्ययन कर लें। ‘भारत जोड़ो यात्रा' के बाद बीजेपी सिर्फ कांग्रेस, कांग्रेस कर रही है। वे अपना इतिहास भूल चूके हैं, वाजपेयी जी के भाषण को भूल चुके हैं।

क्या था वाजपेयी के भाषण में?

कांग्रेस नेता ने वाजपेयी के जिस भाषण के बारे में जिक्र किया उसमें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘अरबों की जिस जमीन पर इजराइल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसको खाली करनी होगी। जो फिलिस्तीनी हैं, उनके हक की प्रस्थापना होनी चाहिए। इजराइल के अस्तित्व को सोवियत रूस (तत्कालीन), अमेरिका ने भी स्वीकार किया है, हम भी स्वीकार कर चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने भी पार्टी की वर्किंग कमिटी में प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाओं को लेकर चिंता जताई थी। पार्टी ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी कांग्रेस के बयान का समर्थन किया। पार्टी नेता संजय राउत नेकहा कि फिलिस्तीन का समर्थन करना भारत के लिए नया नहीं है। इंदिरा गांधी के समय में जब इसका गठन हुआ था तब भी भारत इसका समर्थन करने वाला पहला देश था। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसका समर्थन किया था।

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या, पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। 2016 में पंजाब के पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे। एनआईए की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट में उसे मारा गया है।

दो जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चला था। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख सदस्य था। उसने ही चारों आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसे अंजाम दिया गया था। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायीनों को प्रशिक्षित किया था और उन्हें भेजा था। एनआईए की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित थे।

एयरबेस पर यह हमला भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था। वे सभी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। भारतीय इलाके में पहुंचकर आतंकियों ने कुछ गाड़ियां हाईजैक कीं और पठानकोट एयरबेस की ओर बढ़ गए। बाद में, कैंपस की दीवार कूदकर, लंबी घास से होते हुए उस जगह पहुंचे, जहां सैनिक रहते थे। यहां उनका पहला सामना सैनिकों से हुआ। फायरिंग में चार हमलावर मारे गए और तीन जवान शहीद हो गए। अगले दिन एक आईईडी धमाके में चार और भारतीय सैनिक शहीद हुए। सुरक्षाबलों को यह पक्का करने में तीन दिन लग गए कि हालात पूरी तरह उनके काबू में हैं।

बता दें कि शाहिद लतीफ को 1993 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था।उस पर मुकदमा चलाया गया और जेल भेज दिया गया। शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।

विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! शुभमन गिल की हो सकती है वापसी

#health_conditions_of_shubman_gill

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल आज चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी रिकवरी जारी रहेगी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह खेल सकते हैं।आपको बता दें कि पिछले करीब एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले डेंगू हो गया, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे वर्ल्ड कप मैच से भी बाहर कर दिया क्योंकि वह मेडिकल टीम की देखरेख में चेन्नई में रुके थे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में कुछ खुलासे किए हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि शुभमन गिल को बीमारी से जूझ रहे हैं, और अभी भी चेन्नई में ही रिकवरी स्टेज पर हैं। बल्लेबाजी कोच ने ये भी बताया कि उन्हें सिर्फ एहतियात के तौर पर चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अब वे लौट आए हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राठौड़ ने गिल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चेन्नई में बीमारी से ठीक से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बीमारी से उबर रहे हैं। उन्हें अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया था। वह होटल में वापस आ गए हैं। वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो कर टीम से जुड़ जाएंगे।

शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हुए थे और उनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या एक लाख से कम होने पर एहतियातन उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि, एक रात रुकने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब गिल के लिए बड़ी चुनौती मैच फिट होने की होगी। अहमदाबाद की गर्मी में वनडे मैच खेलने के लिए अच्छी फिटनेस की जरूरत होती है। फिटनेस कम होने पर गिल को लंबी पारी खेलने में मुश्किल आएगी। दरअसल, डेंगू जैसे बुखार से ठीक होने और फिर मैच के लिए फिट होने में कम से कम 2 हफ्ते का वक्त लग जाता है। ऐसे में शुभमन गिल का 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।