*संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त*
संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त
खजनी गोरखपुर।बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चला है लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा खराब सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बदहाल क्षतिग्रस्त जर्जर टूटी सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के खजनी सिकरीगंज मार्ग पर स्थित हरनहीं कस्बे से खजनी माल्हनपार मार्ग पर स्थित बढ़नी कस्बे तक जाने वाला लगभग 3 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस संपर्क मार्ग की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है।
प्रशासनिक और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए किसी तरह अपनी यात्रा पूरी करते हैं। एक बार इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले यात्री दुबारा इस मार्ग पर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
यह संपर्क मार्ग खजनी तहसील से बढ़नी चौराहा होकर बांसगांव और गोला तहसीलों को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीर बहादुर सिंह का पैतृक निवास, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं, पुलिस चौकी हरनहीं, साधन सहकारी समिति क्रय विक्रय केंद्र , वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज तथा ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह का पैतृक निवास स्थित है।
उपेक्षा और बदहाली का दंश झेल रहे स्थानीय ग्रामीणों में बघैला गांव के निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कुछ नहीं हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने कहा कि आश्वासन देकर अधिकारी भूल जाते हैं कई बार कहा जा चुका है।
ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने बताया कि सड़क बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है मरम्मत कराने के लिए कहा गया है। हरनहीं महुरांव गांव के ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद ने बताया कि 3 किमी की दूरी तय करने में आधा घंटा समय लग जाता है।
कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है, खराब रोड के कारण हादसे में कई लोगों के हांथ-पांव टूट चुके हैं। घईसरा गांव की महिला ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि रास्ता इतना खराब है कि लोग लंबी दूरी तय करके खजनी तहसील मार्ग से होकर आते जाते हैं।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने कहा कि समस्या से अवगत हैं और पीडब्ल्यूडी को इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
Oct 10 2023, 20:09