जयंती पर याद किए गए शिक्षाविद् लंगट सिंह, बीजेपी के कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन

मुजफ्फरपुर – शहर के स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में आज लंगट सिंह जी की "जयंती समारोह" का आयोजन किया गया। जहाँ पर BJP नेता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में शहर के बुद्धिजीवीयों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। 

इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आदरणीय महामानव लंगट सिंह उर्फ लंगट बाबू शिक्षा को लेकर अपना अमूल्य योग्यदान दिया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कीचड़ की वजह से कारोबार ठप, विरोध में सूतापट्टी के कारोबारियों का धरना लगातार दूसरे दिन जारी

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से धीमी गति से चल रहे काम के कारण कीचड़ और दलदल से मुजफ्फरपुर शहर परेशान है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े कपड़ा मंडी सूतापट्टी का व्यवसाय चौपट हो गया हैं। त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सूतापट्टी में आप पैदल भी नहीं चल सकते है। 

बदहाल स्थिति को लेकर व्यवसायियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। प्रशासनिक आश्वासन के बाद भी समाधान के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर दुकानदार आक्रोशित हैं। पार्षद संजय केजरीवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला के समीप धरना दिया गया। 

पार्षद संजय केजरीवाल का कहना है कि सड़क की नारकीय स्थिति के कारण एक माह से अधिक समय से दुकानदारों का व्यवसाय चौपट है। पब्लिक को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में अब आंदोलन के अलावा पब्लिक के पास कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। चेंबर ऑफ कामर्स के पुरुषोत्तम लाल पोद्दार का कहना है कि शहर कि स्थिति दिनों-दिन और बदहाल होती जा रही है। स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के कारण खोदे गए गड्ढे से निजात मिलनी चाहिए। महापौर और नगर आयुक्त की तरफ सेदिया गया। 

पार्षद संजय केजरीवाल का कहना है कि सड़क की नारकीय स्थिति के कारण एक माह से अधिक समय से दुकानदारों का व्यवसाय चौपट है। पब्लिक को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में अब आंदोलन के अलावा पब्लिक के पास कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। चेंबर ऑफ कामर्स के पुरुषोत्तम लाल पोद्दार का कहना है कि शहर कि स्थिति दिनों-दिन और बदहाल होती जा रही है। स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के कारण खोदे गए गड्ढे से निजात मिलनी चाहिए। महापौर और नगर आयुक्त की तरफ से रविवार तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला था। काम पूरा नहीं हो सका । समस्या जस की तस है। आज लगातार दूसरे दिन धरना जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

माल लदान में पूर्व मध्य रेल द्वारा मात्र 191 दिनों में 100 मीलियन टन माल लदान कर किया नया कीर्तिमान स्थापित

हाजीपुर: 09.10.2023

माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 08 अक्टूबर तक पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मात्र 191 दिनों में ही 100.293 मीलियन टन माल लदान का किया गया है । विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष के 08 अक्टूबर तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 90.779 मीलियन टन माल लदान किया गया था । 

यह पहली बार है जब पूर्व मध्य रेल ने किसी वित्तीय वर्ष में 200 दिनों के भीतर 100 मीलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया है । इसके पूर्व यह उपलब्धि वर्ष 2021-22 में 234 दिन में जबकि 2022-23 में 212 दिनों में प्राप्त की गयी थी । जबकि इस बार 2023-24 में मात्र 191 दिन में ही 100 मिलियन टन माल लदान कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया है ।

पूजा मे घर आनेवालों के लिए खुशखबरी : पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर : आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1. गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। 

2. गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताहिक): 

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

3. गाड़ी सं. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): 

गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

मुजफ्फरपुर में पुण्यतिथि पर याद किये गए पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान

पद्म भूषण लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने याद किया! इस अवसर पर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! पार्टी के कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर

जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि लोक सेवक के रूप में वह शोषित वंचित पीड़ित सहित अगरो पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहते थे! ऐसे समाज जो गरीब तबका था उसके उत्थान के लिए भारत के सदन में हमेशा आवाज बुलंद करने के साथ उसको उचित सम्मान दिलाने का

प्रयास करते रहे! और उनको अधिकार दिलाया! लोजपा कार्यकर्ता उनका प्रेरणा स्रोत है! उनके पद चिन्हो पर चलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, विजन के माध्यम से बिहार सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ पूरे बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम को चल रहे हैं! आने वाले समय में लोजपा (रामविलास) मुजफ्फरपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया! साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के प्राचार्ज नलिन विलोचन जी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं उनका स्वागत किया! कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में श्री शशि प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, काशीनाथ झा, गोल्डोन सिंह, विनय कुमार सिंह;

पवन कुमार, पवन राय, मृदुल बाबा, कल्पना कुमारी, विश्वजीत शर्मा, प्रकाश कुमार, मोहम्मद शकील अहमद,सम्राट कुमार ,सुरेश पासवान,कार्यक्रम का संचालन राजकुमार पासवान ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन गुप्ता, डॉ रजनीश कुमार,अनिश कुमार,प्रेम सिंह, महेश पासवान, गुलटेन पासवान, महेश पासवान, मनोज चौधरी,ब्रजभुषण मिश्रा,रिपुसुदन,राकेश, कुमार,बाल ठाकरे,संजय सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिंग शो कंपटीशन mrs muzaffarpur senior को दिया गया सम्मान

, जिसमें सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिंग शो कंपटीशन mrs muzaffarpur senior कंपटीशन में श्रीमती आरती सिंह रही वहीं साथ में उनकी नन्ही बेटी junier कंपटीशन में सुपुत्री स्लोका second runner रही, जो की मिस बिहार चुनी गई , और आरती सिंह को क्राउन से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर पल्लवी सिंहा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी प्रोफेसर नीलामबरी, इनर व्हील क्लब सेक्रेटरी बबली कुमारी मौजूद रही, 

वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, उन्हें भी सम्मानित किया , विगत 9 वर्षों में पहली बार शहर को mrs क्राउन मिला है जिनमें लोगों ने काफी सराहना की कार्यक्रम को सफल बनाने में नामित सिंह संचालन दीनबंधु महाजन, तथा रिया सिंह का काफी सहयोग रहा

हमारा शहर i-glam ki देवयानी mam को शुभकामनाएं देता है

तकनीकी कारणों से विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

हाजीपुर: अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया जा रहा है - 

1. गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस - 09.10.2023 को हावड़ा से 

2. गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस - 10.10.2023 को प्रयागराज रामबाग से 

 

                             

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ की हुई बैठक, आगामी चित्रगुप्त पूजा और जातीय गणना के आंकड़ों पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर – शहर के छाता चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी चित्रगुप्त पूजा के आयोजन और बिहार सरकार द्वारा जारी किए जनगणना के आंकड़ों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसहमति से गोला बांध रोड में धूम धाम से आगामी चित्रगुप्त पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं राजस्थान सरकार द्वारा चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रकोष्ठ के महासचिव आकाश आनन्द ने कहा की सरकार द्वारा जारी ये आंकड़े पूर्णतः निराधार है। सरकार अपने वोट बैंक के लिए इस तरह के आंकड़े पेश कर रही है। वहीं इस बार गोला बांध रोड में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बड़े ही धूम धाम के साथ चित्रगुप्त पूजा भी मनाई जाएगी।

इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष अंकित सक्सेना, उपाध्यक्ष विवेक गौरव, उपाध्यक्ष कुणाल रंजन, सचिव अमृत सिन्हा, आनंद कुमार मोहित, मीडिया प्रभारी स्वराज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विवेक स्वरूप, विशाल स्वरूप, तरुण कुमार आदि कायस्थ परिवार मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डेड बॉडी के साथ अमानवीय काम करने वाले 4 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई, एसपी 2 को किया सस्पेंड 2 को लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर - मानवता को शर्मसार करने वाले मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों को पर एसएसपी ने बड़ी कारवाई की है। एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों में दो को लाइन हाजिर व दो को निलंबित कर दिया है।

मिली सूचना के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद दिनांक 08.10.23 को फकुली ओ०पी० अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यू की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही ओ०पी० थाने की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर Inquest की प्रक्रिया कर शव के सुरक्षित हिस्से को अन्त्य परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई। वीडियो में दिख रहे तीनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। जिसमें चालक सिपाही को निलंबित किया गया है एवं 02 गृहरक्षकों को डियूटी से क्लोज कर आवश्यक अनुशानात्मक कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस की शर्मनाक करतूत : सड़क पर पड़े शव को लाठी के सहारे नहर में फेंका, वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पानी से बाहर निकाला

मुजफ्फरपुर -: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिले के फकुली पुलिस ने शर्मनाक करतूत की है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 पर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को उठाकर नहर में फेंक दिया। फिर विडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में पानी से बाहर निकाला। 

दरअसल जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के एन एच 22 पर ढोढी नहर पुल के निकट एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। पुलिस ने अमानवीय कृत्य करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की जगह नहर में फेंक दिया। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य को किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। 

आप इस वीडियो में देख सकते हैं मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य फकुली ओपी के पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को कैसे नहर में फेंक रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य दर्शाता है कि पुलिस कितना संवेदनहीन हो गयी है। 

यह खबर जब मीडिया कर्मियों को पता चला तो फकूली ओपी प्रभारी ने डेड बॉडी को नहर से निकलवाकर फिलहाल फकूली ओ पी पर रखा गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी