*आजमगढ़ : कैरियर काउंसलिंग सेल के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कैरियर काउंसिलिंग सेल से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वक्ताओं ने छात्राओं को कैसे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ,इसके बारे में बताया गया ।
छात्राओं के द्वारा कैरियर से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी वक्ताओ ने किया । कैरियर गाइडेंस प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प में विकल्प नही होता । हमे अपने लिये एक लक्ष्य बनाना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिये अपना सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए । इसी क्रम मे अरुण प्रताप यादव ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण हमे अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए ।
साथ ही समय का सदुपयोग हमे अपने लक्ष्य तक पहुचने मे सहायता करता है । सुशील त्रिपाठी ने कहा कि हमे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये उत्कृष्ट प्रकाशन की पुस्तकों का चयन करना चाहिए । उसका सारगर्भित अध्ययन करना चाहिए । प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे किसी भी प्रकार की कमी का अनुभव न करें ।
अरबिंद यादव ने अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए कहा की मेहनत का कोई विकल्प नही है और अगर हम मेहनत करते है तो हमे सफल होने से कोई रोक नही सकता। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति हमे समर्पित होना चाहिये ।
इस अवसर पर रानी राय, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे । छात्राओं मे कविता, रिशु, नेहा इत्यादि उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक ने किया।
Oct 10 2023, 17:29