आजमगढ़ : खराब रास्ता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के दही बढ़यापार गांव के ग्रामीणों ने आज खराब रास्ते को लेकर समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। बता दे कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन इस गांव में आने जाने के लिए ग्रामीणों को रास्ता नहीं है कमर बराबर पानी से बारिश के समय में ग्रामीणों को आना पड़ता है ।अगर अगर संभल करना चले तो इस पानी में गिर करके चोटिल भी हो जाते हैं और भी कपड़ा खराब हो जाता है। वही गांव के ग्रामीणों को अर्धनंगा होकर के इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।।वहीं स्कूली बच्चे 6 महीने स्कूल नहीं जा पाते है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का आरोप है कि भारत देश भले ही आजाद हो गया हो ।लेकिन हमारा गांव अभी भी गुलामी की दस्ता को झेल रहा है।
ग्रामीणों ने क्षेत्रीय मंत्री और विधायक को खूब कोसा साथ ही ग्राम प्रधान को भी नहीं छोड़ा ।ग्रामीणों ने बताया कि हमारा जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ गया है ।केवल जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई जा रही थी ।आगामी चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है ।दही बढ़यापार में लगभग 400 से 500 की आबादी का यह गांव अभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव तक ना तो एंबुलेंस पहुंच पाती है ना ही कोई सरकारी कर्मचारी शादी विवाह में भी गाड़ियां गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर है बाहर खड़ी रहती है। यदि कोई बीमार पड़ता है तो हम लोग उसे चारपाई पर उठाकर के गांव से बाहर ।4 किलोमीटर बाहर ले जाना पड़ता है। यह सफर बड़ा ही कष्टदाई हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ इस गांव से आसपास के क्षेत्र के लोगो से और रिश्तेदार तक नाता तोड़ चुके हैं ।अब तो लोग शुभ अशुभ कार्य में भी आने को तैयार नहीं होता है ।इस गांव में लोग अपना रिश्ता करने से भी मना करना शुरू कर दिए। इस समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई गई लेकिन इस समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया मात्र आश्वासन है दिया जाता है योगी सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग दुर्दशा झेलने को विवश है।
प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है ग्रामीणों ने इस बार यह तय कर लिया है कि अगर लोकसभा चुनाव से पूर्व इस रोड का निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।इस मौके पर विनोद कुमार निषाद अंगद सहदेव दयाराम लाल धारी लाल बिहारी श्याम बिहारी मिठू रामदास लाखॆडू रामनयन मिंकु सूर्यवान यादव श्री यादव रामदीन विलास सतीराम रामपति राम तिलक मिट्ठू रामनारायण हरिश्चंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Oct 09 2023, 16:47