आजमगढ़ : नारी शक्ति अभियान के तहत मिशन शक्ति पाठ का जागरूकता प्रशिक्षण लक्षीरामपुर में संपन्न हुआ
आजमगढ़। मिशन शक्ति पार्ट 2,छः दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण लक्षिरामपुर,अमर नर्सिंग होम के बगल में,यूनियन बैंक के ऊपर, द्वितीय तल संपन्न हुआ.इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओ में जागरूकता पैदा करना, स्वावलंबी बनाना।उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगो की पहचान उगागर करना तथा महिलाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभुति कराना है।
महिलाओं तथा बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान,स्वालंबन के लिए शासन द्वारा, चलाये जा रहे जागरूकता प्रशिक्षण मिशन में महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुएआत्मरक्षा एवं तकनीकी ज्ञान की जानकारी बराबर दी जा रही है।साथ ही साथ इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हें उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करते हेतू,व्यवसाय ,गारमेंट मेकिंग,बुटीक सेंटर,ब्यूटी पार्लर,सिलाई कढ़ाई केंद्र,जनसेवाकेंद्र,कास्मेटिक ,जनरल मर्चेंट,आदि उद्यमो की जानकारी देते हुए ,आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला कॉर्डिनेटर श्री राकेंदु भूषण शुक्ला,श्री संतोष पांडेय,देवेंद्र राय,संजय कुमार सिंह,मनीष पांडेय, रितिक मिश्रा, सपना पांडेय आदि कॉर्डिनेटर ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।



















Oct 08 2023, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k