*आजमगढ़:-प्रधान पर गबन का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन*
कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला विकास खंड की ग्राम पंचायत दखिनगावा गांव के ग्रामीण रविवार को गांव के बाहर सड़क पर इकट्ठा हुए,और प्रधान पवन कुमार यादव पर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रधान पवन कुमार यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की सड़क से नदी तक जलनिकासी के लिए एक मात्र नाला है जो सफाई के आभाव में जाम हो गया है और तीन माह पहले इसकी सफाई के नाम पर एक लाख छः हजार नौ सौ पच्चास रूपए का फर्जी भुगतान प्रधान द्वारा करा लिया गया।
इसी तरह समतलीकरण रास्तों की मरम्मत नाली खड़ंजा आदि के नाम पर प्रधान द्वारा करीब दस लाख के सरकारी धन का गबन किया गया है।प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग किया।यह विरोध प्रदर्शन दिन में दो बजे से शुरू होकर एक घंटे बाद समाप्त हुआ।
इस मौके पर संदीप चौरसिया, जालंधर चौरसिया,उजागिर चौरसिया,मोती चौरसिया मटरू बेचू, रामासरे आदि लोग रहे।
विरोध प्रदर्शन राजनीतिक साजिश का हिस्सा।
संवाद सूत्र माहुल(आजमगढ़)ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रधान पवन कुमार यादव ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते कुछ लोगो के चढ़ाने पर मुझे बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा।आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।किसी भी जांच का सामना करने के लिए वे तैयार है।
Oct 08 2023, 20:14