*जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतो को सुनकर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*
![]()
ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मतलब है कि शिकायतकर्ता की सहुलियत के अुनसार समस्या का एक ही स्थान पर निस्तारण। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर निस्तारण करायें, यदि निस्तारण में देरी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारी की होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायत प्राप्त होते ही मौके पर जाकर प्रकरण को समझे और निस्तारण करायें। फरियादियों को दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय न आना पड़े, उन्हें उनके स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण न्याय मिलना चाहिए।
तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 22, पुलिस के 09, विद्युत के 03, विकास के 04 तथा अन्य विभागों के 38 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 43, पुलिस के 13, विकास विभाग के 07, विद्युत के 04, पूर्ति के 11 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 32, पुलिस विभाग के 16, विकास के 04, पूर्ति के 20, चकबंदी के 12, विद्युत के 04, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 07 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 21 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 19, विकास विभाग के 02, पुलिस विभाग के 05, पूर्ति के 17, विद्युत के 07, सिंचाई के 03 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 26, चकबंदी के 07, पुलिस के 07, विद्युत के 04 तथा विकास विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Oct 08 2023, 18:38