*आजमगढ़:- बंटवारा के समय पाकिस्तान जाने की गलती का पछतावा करते 95 वर्ष की उम्र में अनीश का निधन*
कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कुसहा गांव में पाकिस्तानी नागरिक अनीश आजमी की 95 वर्ष की उम्र में रविवार की दोपहर निधन हो गया। अनीश को बंटवारे के समय पाकिस्तान जाने का जीवन भर पछतावा रहा। पिछले 18 साल से वे बीजा पर अपने पैतृक आवास पर रहते थे।
अनीश आजमी पुत्र फैजुल हसन हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बटवारे के समय 1951 में कुछ रिश्तेदारों के साथ पाकिस्तान चले गए। वहां पर निजी स्कूल में शिक्षण कार्य कर जीवन यापन करते थे। वहां रहते हुए ही उनकी शादी यहां पर हुई थी। उनके पास दो बेटे मो राशिद और मो शाहिद हैं।
विगत 2005 से पाकिस्तान से आकर यहां रहते थे। जहां पर इनको पाकिस्तान की नागरिकता मिल गयी थी। परिवार के लोगों के न जाने पर बीजा पर आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे।
अनीश ,सफीक ,रफीक तीन सगे भाइयों में अनीश सबसे बड़े थे। परिवार के लोगों ने बताया कि जब दोनों देशों के हालात सही रहते थे तो वह आते थे। वे कहते थे कि पाकिस्तान के हालात बहुत ही खराब थे। नासमझी के चलते पाकिस्तान चला गया था।
उस समय लाहौर में रंगून से डाक से अखबार आता था। कुछ समय वे कतर भी रहे।वहां से आने में ज्यादा आसानी होती थी। अनीश की मौत की सूचना पर एलआईयू के लोग भी मौके पर पहुँचे थे।
Oct 08 2023, 17:27