*आजमगढ़: स्व राजेंद्र वर्मा की पहली पुण्यतिथि मनाई गई*
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।प्रधानाध्यापक विद्याधर वर्मा ने स्वर्गीय राजेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे महान पुरुष विरले होते हैं जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवा के साथ साथ गरीबों और जरूरत मंदो की हमेशा मदद पहुंचाने का काम किया उनके मन में बड़ी इच्छा रहती थी कि हमारे क्षेत्र के लोग शिक्षित हो साथ ही उच्च पदों पर आसीन हो ।
अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आद्याधर वर्मा बताया कि पहले के समय में धन आभाव हुआ करता था उस समय लोगो को मदद पहुंचा कर बड़ा ही आनंद की अनुभूति करते थे और हमेशा उन लोगों की मदद करने के लिए लोगों को प्रेरित किया करते थे आज वह हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनकी कृतियों को लोग आज भी याद करते हैं ।
प्रेम वर्मा ने बताया कि राजेंद्र वर्मा धार्मिक आस्था से ओतप्रोत है जो धर्म अनुष्ठान में और मंदिरों में दान दिया करते थे उनकी धार्मिक प्रवृत्ति को देखकर प्राय साधु सन्यासी उनके यहां आया करते थे वह तीर्थ यात्रा पर भी जाया करते थे।
सोनू ने आए हुए आगुन्तको का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर जय हिन्द नागेंद्र वर्मा मातादीन राहुल मिश्रा अनिल पांडे रामाश्रय यादव विजय नारायण मिश्रा सहित अनेक उपस्थित रहे।
Oct 08 2023, 17:26