दरभंगा में दहेज लोभियो ने किया विवाहिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरभंगा – जिले के बिरौल. थाना क्षेत्र के उछती गांव में 27 वर्षीय सरिता देवी की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में मृतका की माँ डुमरी गांव निवासी लालपरी देवी ने ससुर, सास एवं दामाद पर दहेज के खातिर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए सभी तीनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.जहा पुलिस त्वरित करवाई करते हुए रात्रि में ही हत्या के नामजद अभियुक्त व कथित हत्यारे पति संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारे पति को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने में जुटी है.
मालूम हो कि मृतका की माँ लालपरी देवी द्वारा थाना में करायी गयी प्राथमिकी दर्ज में आरोप लगाया गया कि इस घटना की सूचना उसे थाना से शाम में लगभग 5 बजे मिली,की उछटी में रहने वाली आपकी बेटी का मृत्यु हो गया है.जब हम थाना पर आये तो मेरी पुत्री सरिता देवी का लाश जीप में पड़ा था.उसके नाक और मुँह से खून बह रहा था. इससे साफ जाहिर होता है कि ससुराल वाले मृतका के ससुर रतन लाल साह, पति संतोष साह एवं सांस देवदाय देवी एक राय करके मेरी पुत्री सरिता को हत्या कर अपने घर मे लाश को पचाने के प्रयास में लगा था.
घटना से एक दिन पहले 3 सितम्बर को मायके डुमरी में हमारी पुत्री थी.जिसे दामाद आकर दबाब देकर अपने गांव उछटी ले गया,और हत्या कर दिया. एफआईआर में पीड़िता मा द्वारा बताया गया है कि इससे पूर्व भी दामाद संतोष साह ने मेरी पुत्री को मायके से मोटरसाइकिल एवं सोने का दो भरी चेन मांग कर लाओ,नहीं तो जान से खत्म कर देने का धमकी देता था. वही बार,बार सास,ससुर एवं दामाद द्वारा दहेज के खातिर मारपीट कर हमेशा प्रताड़ित जाने की आरोप लगाया गया है.
बता दे कि मृतका की शादी दस वर्ष पूर्व उछटी गांव हुई थी.अपने पीछे 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 5 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं 2 वर्षीय पुत्र को छोड़ बसी. मृतका के मायके पक्ष के द्वारा बताया गया कि डीएमसीएच से लाश का पोस्टमार्टम के बाद ससुराल उछटी में ही अंतिम दाह संस्कार की जायेगी. वही इस घटना में संलिप्त सास ,ससुर तीनो बच्चों को लेकर फरार हो गया.
इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने मृतका के मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज तथा नामजद आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेजे जाने की बात कही.
इस घटना से गांव में मातमी सनाटा पसर गया है.
Oct 08 2023, 12:58