saraikela

Oct 07 2023, 20:14

सरायकेला: उपायूक्त नें वनाधिकार अधिनियम-2006 के पुनर्गठन को लेकर की बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत वनाधिकार समिति के गठन/पुनर्गठन के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में अबुआ वीर ढिशोम अभियान-2023 के क्रियान्वयन तथा ग्राम वन अधिकार समिति, अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति तथा प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तरीय एफआरसी सेल के गठन/पुनर्गठन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

बैठक में ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन/पुनर्गठन हेतु वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की सहभागिता तथा अंचलाधिकारी सहित अंचल कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित कर आगामी 18 अक्टूबर तक जिला के सभी (वन भूमि क्षेत्र वाले गांव) गाँव में ग्राम सभा के आयोजन हेतु ग्राम बार शेड्यूल तैयार कर प्रत्येक ग्राम सभा कर ग्राम वनाधिकार समिति के गठन करने के निदेश दिए।

 इसके अतिरिक्त आगामी 14 अक्टूबर तक अनुमंडल तथा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति का पुनर्गठन भी सुनिश्चित करने के निदेश दिए। तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को विभिन्न अंचलो का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति में विभाग स्तर से सम्बन्धित पदाधिकारियों का आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा कार्य प्रगति हेतू नियमित निगरानी रखने के निदेश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 07 2023, 19:48

सरायकेला :गम्हारिया : रविवार को कुछ क्षेत्र में 3घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।


सरायकेला : आगमी 08 अक्टूबर ;(रविवार) को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर2 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 3 मे लाईन मरम्मती तथा रखरखाव करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से 01.00 बजे तक बाधित रहेंगी

प्रभावित क्षेत्र:- विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 3 के सभी फीडर ।

अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा विधुत सम्बन्धित जानकारी या विशेष परिस्थिति में निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सहायक विद्युत अभियंता, अदीत्यपुर 2- 9431135930

कनीय विधुत अभियंता, अदीत्यपुर - 9431135956

नियंत्रण कक्ष - 8434659965

saraikela

Oct 07 2023, 19:43

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त नें किया समीक्षा

शत प्रतिशत आंगवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निदेश

सरायकेला : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आहूत किया गया। 

उक्त बैठक में उपायुक्त नें सर्वप्रथम शत प्रतिशत विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संचालित कार्यों की समीक्षा कर रिपेयरिंग एवं नए निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं की डुप्लीकेसी पर विशेष ध्यान रखने तथा कार्यों में गुणवाता से किसी भी प्रकार की समझौता ना करने के निदेश दिए।

 इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें वैसे सभी विद्यालय जिनमे शौचालय मरम्मती की आवश्यकता है के प्रधानाचार्य से सपस्टिकरण की मांग करनें के निदेश दिए।

उपायुक्त नें कहा विद्यालय, आगन वाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की नियमित साफ सफाई तथा आवश्यकतानुसार तत्काल मरमत्ती हो यह सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

 समीक्षा क्रम में उपायुक्त जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य में तेजी लाने, लक्ष्य निर्धारित कर हर घर नल जल योजना अंतर्गत गाँव की सर्टिफिकेशन करने, जल जीवन मिशन योजना से सभी विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्रो को जोड़ने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गाँव के स्टार रेटिंग में वृद्धि लाने हेतू प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने के निदेश दिए।

बैठक के साथ उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकराचार्य शामद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, कार्यपालक अभियंता सिचाई विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 07 2023, 19:41

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गम्हरिया प्रखंड मे विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक


सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गम्हरिया प्रखंड मे मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,15 वीं वित्त ,रोजगार सृजन ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना , मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा बैठक किया गया ।

जिसमे निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री अपूर्ण आवास को अविलम्ब पूर्ण करेंगे, पंचायत सचिव जनसेवक को निर्देश दिया गयाI

मनरेगा योजना मे बिरसा हरित ग्राम योजनाओं मे जलकुण्ड निर्माण, बागवानी मित्र को कार्य मे लगाने का निर्देश दिया गया l

 प्रतिग्राम औसत योजना 5 चालू रखना है एक्टिव मजदूरों का श्रम बजट लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन कार्य मे लगाने का निर्देश दिया गया l

लंबित जियोटैग का शत प्रतिशत जियोटैग करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया दिया गया l ABPS मे लंबित आधार का शत प्रतिशत आधार केन्द्र मे सुधार कर मैपिंग हेतु जमा करने का निर्देश बिपिओ एवं रोजगार सेवक को दिया गया I

लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया l

बिपिओ, BC PMAYG, BC, 15th, AE, JE, पंचायत सचिव , जनसेवक, रोजगार सेवक को प्रतिदिन फील्ड विजिट कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य मे गुणवक्ता एवं प्रगति हो सके l

रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मे लाभुकों का आवेदन जमा करने का निर्देश दिया, BPM JSLPS, पंचायत सचिव /जनसेवक को दिया गया l

बैठक मे पशुपालन पदा0,प्रखंड साहकारिता पदा 0,प्रखंड पंचायती राज पदा0,प्रखंड कार्य0 पदा0, प्रखंड समनव्यक PMAYG, प्रखंड समनव्यक 15 वीं वित्त , AE, JE, पंचायत सेवक , जनसेवक ,रोजगार सेवक इत्यादि कर्मी उपस्थित थे I

saraikela

Oct 07 2023, 19:38

सरायकेला :एस.बी.कॉलेज चांडिल में कोल्हान विश्विद्यालय के वित्त पदाधिकारी का अभिनंदन


सरायकेला : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शनिवार को महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य कक्ष में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. बी.के.सिंह का अभिनंदन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त एवं सीनेट सदस्य डॉ. सुनील मुर्मू ने वित्त पदाधिकारी को गुलदस्ता एवं फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया। 

विदित हो कि डॉ. सिंह पहले सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कॉमर्स डिपार्टमेंट में पदस्थापित थे। वर्तमान में वे कोल्हान विश्वविद्यालय में बतौर वित्त पदाधिकारी सेवा दे रहे हैं । कॉलेज में आने पर डॉ.सिंह ने कहा कि कॉलेज की वित्तीय समस्याओं को जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। 

कॉलेज के प्राचार्य, बर्सर एवं अकाउंटेंट से शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन एवं पीएफ आदि वित्तीय मुद्दे पर बातचीत की। इसके अलावा प्राचार्य डॉ0 कैवर्त ने वित्त पदाधिकारी से अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत की। 

वित्त पदाधिकारी के अभिनंदन में प्राचार्य के अलावे डॉ सुनील मुर्मू, डॉ संजय कुमार, डॉ जे के सिंह, प्रो आर जे बारला, प्रो ए के गोराई, बर्सर डॉ अंबिका रजक , मनोज कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Oct 07 2023, 19:37

सरायकेला :बीएसएसपी जमशेदपुर ने जीता एच एल एम ट्रॉफी का खिताब, 3 - 0 से जीआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह को हराया।


सरायकेला : एच एल एम ट्रॉफी का फाइनल मैच बीएसएसपी जमशेदपुर और जीआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह के बीच हुई। बीएसएसपी जमशेदपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीआर स्पोर्टिंग को 3 - 0 से हराया।

 फाइनल मैच के समापन के बाद विजेता टीम बीएसएसपी जमशेदपुर को दो लाख रुपये तथा एचएलएम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीम बीआर सपोर्टिंग भुइयांडीह को डेढ़ लाख रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

इसके साथ साथ पूजा स्पोर्ट्स को तृतीय तथा एसी ब्लैक टेल्को को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया, इन्हें एक - एक लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, फाइनल मैच में प्रति गोल पर इलेक्ट्रो फर्नीचर तथा श्री ट्रेडर्स की ओर से एक - एक हजार रुपये रुपये नकद राशि से सम्मानित किया गया। एच एल एम ट्रॉफी में सनातन सरदार ने बेस्ट गोलकीपर तथा बुद्धेश्वर टुडू ने बेस्ट प्लेयर का खिताब हासिल की, इन्हें एक - एक साइकिल देकर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के जनता के प्रति हरेलाल बाबू का सेवा और समर्पण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हरेलाल बाबू के हृदय में जन सेवा ही लक्ष्य बसा है और इसे एक मिशन के रूप में लिया गया है जो लगातार क्षेत्र की सेवा में जुटी है। 

सुदेश कुमार महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरेलाल बाबू द्वारा खेल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभरने का अवसर मिलेगा। दो दिवसीय एच एल एम ट्रॉफी का आयोजन करके जन सेवा ही लक्ष्य ने खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के साथ साथ हरेलाल बाबू द्वारा क्षेत्र के जनता की सेवा में एम्बुलेंस प्रदान करना अपने आप ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने कहा कि यहां पर आयोजित रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तदान होना सराहनीय कार्य है।  

इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ देवशरण भगत, दलगोबिंद महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, सत्यनारायण महतो, नंदू पटेल, अमला मुर्मू, रविशंकर मौर्या, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, कन्हैया सिंह, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो, धर्मराज प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में अतिथि मौजूद थे। 

जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से एक तरफ खिलाड़ियों को राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक जाने का मौका मिलता है तो दूसरी ओर खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन होता है। 

सांस्कृतिक पाइका नृत्य और आतिशबाजी के साथ हुआ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का स्वागत

फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल हुए। इस अवसर पर सांस्कृतिक पाइका नृत्य और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। फाइनल मैच से पूर्व सुदेश कुमार महतो ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं, सुदेश महतो ने मैदान के चारो ओर घूमकर उमड़ी खेल प्रेमियों का अभिवादन किया। 

रक्तदान शिविर में 141 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

एच एल एम ट्रॉफी के समापन समारोह के अवसर पर जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से ब्रम्हानंद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी लेकिन समय अभाव के कारण कई लोग रक्तदान नहीं कर पाए। वहीं, कई लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए। उक्त शिविर में कुल कुल 141 लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

saraikela

Oct 07 2023, 17:53

नवादा: जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों के प्रधान सहायकों के साथ की बैठक, दिये कई महत्वूपर्ण निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा आज समाहरणालय के सभागार में विभिन्न कार्यालयों के प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर दिये कई महत्वूपर्ण निर्देश। कार्यालयों में कर्मियों का स्वीकृत एवं पदस्थापित बल, सीडब्लूजेसी और एमजेसी, लोक शिकायत, सूचना का अधिकार, सेवान्त लाभ, रोकड़ बही, सेवापुस्त सत्यापन, पंजी का संधारण, विभागीय कार्रवाई आदि की विस्तृत समीक्षा की गई

डीएम श्री वर्मा ने कहा कि आपलोग कार्यालय की रीढ़ हैं। नये कर्मियों को कार्यालय के क्रियान्वयन से संबंधित मार्गदर्षन देना है। लाॅग बुक और नोट बुक हमेषा अपने साथ रखें। बिहार सरकार के 44 विभाग के साथ-साथ कई उप विभाग भी हैं

सभी कार्यालयों में कार्य आवंटन तालिका बनाकर अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय अवधि में खुलने के आधे घंटे के उपरान्त उपस्थिति पंजी की जाॅच अवश्य कर लें। सभी कार्यालयों में कैश बुक को अद्यतन रखें। आज कुछ विभागों के प्रधान लिपिक के द्वारा कैश बुक अद्यतन नहीं रखने के कारण उन्हें चेतावनी दी गयी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधान लिपिक अपने-अपने कार्यालयों को साफ-सफाई कर सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। जिला में राजस्व तथा अंचल के संबंध में शिकायत सबसे अधिक आती है। प्रत्येक माह में दो बार प्रखंड समन्वयक समिति एवं अंचल समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। प्रधान लिपिक साप्ताहिक बैठक वृहस्पतिवार को 03ः00 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 के बीच प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ अवश्य करायें।

सभी कार्यालय में षिकायत पेटी एवं सूचना पट्ट एवं अधिकारियों का नेम प्लेट आदि अवष्य लगायें। अधिकारियों के चैम्बर के आगे नेम प्लेट तथा पदनाम साफ-साफ प्रदर्शित करायें

कार्यालय में आधारभूत सुविधा आने वाले नागरिकों को उपलब्ध करायें। कार्यालय में स्थित शौचालय को साफ रखें। सभी कार्यालयों का ससमय निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि काम करें तो काम दिखाई भी देना चाहिए। नागरिकों के साथ सौम्यता प्रदर्षित करें

आगत और निर्गत पंजी को अद्यतन रखें। सभी कार्यालय में पंजी संधारण करने के लिए मास्टर संचिका अवश्य रखें। इन्डेक्स रजिस्टर भी रखने का निर्देश दिया गया। सीडब्लूजेसी और एमजेसी का अनुपालन करने में सर्वोच प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये हुए परिवाद पत्रों को ससमय निवारण करें।

डीएम श्री वर्मा ने कहा कि ’’अपने दिल से जानिए पराये दिल का हाल’’ उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिकों को वांछित प्रमाण पत्र सरकार के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अवष्य उपलब्ध करावें।

कार्यालयों में ईमेल के माध्यम से भी पत्र भेजने का निर्देश स्थापना प्रभारी को दिया गया। कैश बुक अद्यतन नहीं रहने पर संबंधित प्रधान लिपिक का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया।

चैंकीदारों के अनुकम्पा पर नौकरी से संबंधित मामले को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सेवा पुस्त का सत्यापन, विभागीय कार्रवाही, आपदा मुआवजा भुगतान के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश कर्मियों को दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार का आदेश है कि सरकारी राशि पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। आज बैठक में अनुमंडल कार्यालय रजौली के प्रधान लिपिक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए जिनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी कार्यालय लिपिक को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय के जीर्ण-शीर्ण कमरे की सूची उपलब्ध करायें। नया कार्यालय प्रखंड भवन के निर्माण के संबंध में भी समीक्षा की गयी। बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने कहा कि कार्यालय में पत्रों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढ़ंग से करंे। कार्यालय में संचालित संचिकाओं का संख्या, तिथि आदि अवश्य उल्लेख करें। आगत तथा निर्गत पंजी की व्यवस्था रखें।

बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने सभी कार्यालयों को सुसंचालन एवं ससमय पत्रों के निस्तारण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये*।

आज की बैठक में स्थापना प्रभारी, वरीय उपसमाहर्ता, विष्व जीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्री राजीव रंजन, श्री प्रकाश पाण्डेय, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यालय के प्रधान लिपिक/प्रभारी प्रधान लिपिक आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

saraikela

Oct 07 2023, 14:54

खूंटी समेत आसपास के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआइ के 3 उग्रवादी पर लगा सीसीए

रांची : खूंटी समेत आसपास के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआइ के उग्रवादी प्रकाश साहू, लखन गोप और पौलूस टोपनो पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगेगा । झारखंड उच्च न्यायालय से इसके लिए मंजूरी मिल गयी है ।

 इन तीनों उग्रवादियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला पुलिस ने उपायुक्त के समक्ष रखा था । जिसके बाद उपायुक्त ने गृह विभाग से इसके लिए अनुशंसा की थी । 

उपायुक्त के अनुशंसा पर अनुमोदन करते हुए प्रस्ताव उच्च न्यायालय को भेजा गया था । उच्च न्यायालय ने आदेश पारित करते हुए सीसीए लगाने की मंजूरी दे दी है ।

saraikela

Oct 07 2023, 14:09

विधिक प्राधिकार द्वारा 100 दिनों तक जागरूकता अभियान जारी


सरायकेला : जिला नालसा और झालसा तथा डालसा एवं 

SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश  पर PLV कार्तिक गोप ने सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम नुआगा पंचायत बांधडीह मे महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न से संबंधित मामले में जागरूकता अभियान लगातार जारी है।यह 100 दिन तक चलेगा।

इस अभियान के तहत महिलाओं के अधिकार से संबंधित, अनाथ बच्चों के पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार ,तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा ,ह्यूमन ट्रेफिकिंग से संबंधित कानून की जानकारी

ग्रामीणों को दिया गया ।

 वही ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से दूरभाष नो० 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया ।

 इस दौरान मंजुदेवी ,सोमवारी ,कुईदेलंगी देवी, सिते लेगी ,कृष्ण देवी, रुपेन हेम्ररो आदि के साथ सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित थे।

saraikela

Oct 07 2023, 14:07

सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जितिया पर्व


सरायकेला सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न प्रखण्ड  क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से जितिया पर्व मनाया गया।

जितिया पर्व की धूम कुछ अलग ही रहती हैं। यह पर्व भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।जितिया पर्व के संबंध में किंवदंती कथाएं भी सुनने को मिलती है, लोगों का अवधारणा है कि जितिया पर्व के नामकरण के पीछे एक युक्ति है।

 जीति+आ अर्थात जीत कर आना। बिहा के पश्चात कन्या जब मायके में जाती है , तो कन्या के मां बाप की मंशा होती है कि मेरी पुत्री ससुराल से कब जीतकर मेरी आंगन में आएगी।

कहने का तात्पर्य है की कन्या जब तक ससुराल में वंशवृद्धि अर्थात संतानोत्पत्ति नहीं कर पाती है, तब तक वह ससुराल में हारी हुई मानी जाती है, क्योंकि समाजिक नियमानुसार यदि कोई कन्या का संतानोत्पत्ति लंबे समय तक नहीं होती है, तो उसके विकल्प में उसके पति दूसरे को बिहा कर लाता है और ऐसी स्थिति में अधिकतर जगहों मैं उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।

 यहां तक की कभी-कभार उसे झगड़ा झंझट से बचने के लिए मायके में ही रहना पड़ता है। तब कन्या के माता पिता को काफी दुख होता है और वह बेटी से कहता है की आज तुम ससुराल में हार गई।यहीं पर जो कन्या संतानोत्पत्ति कर मायके आती है तो उसे कहा जाता है तुम जीत कर आई है अब तुम जितिआ मां अर्थात जीव सृजनकारी प्रकृति महाशक्ति की तुम परब करो और अपनी संतानों की वंशवृद्धि यशवृद्धि कर्मवृद्धि व धनवृद्धि आदि की कामना करो। 

इस परब में जो भी खर्च या लागत आएगी सारा मैं यानी कन्या के पिताजी वहन करेंगे यह कहकर जितिआ परब करने की प्रेरणा देते है।

पर्व के कुछ दिन पहले से ही घर की सफाई कार्य शुरू कि जाती है। इसके बाद संजोत के दिन आंगन की लीपापोती कर नाई से नाखुन काटवाति है फिर तालाब, नदी आदि के किनारे मिट्टी का घड़ा लेकर जाती है उसमें झिंगा पता, दतइन, हलदी, चना, कुरी, मूंग के बीजों के साथ खिरा आदि होता है। मुँह धोने के समय चालह सियार को दइतन पानी देकर नेहर करती है -

ले चालह सिआर दतइन पानि मुँह धो, स्नान करके संजअत करा

आर हामरा केउअ मुँह धउआआ आर जितिआ परब कर संजअत कराउआ । इसके बाद घर आकर भूतपिढ़ा में धूप देती है और नियम पूर्वक भीतर घर में आँकुर चुका को रखती है। अगले दिन आष्टमी में दिनभर उपवास कर शाम के समय झींगा पत्ता दतइन लेकर नदी या तलाब में जाती है फिर चालह सियार को सेंउरन कर झिंगा पता दतइन देती है और नहान कर एक खिरा बहाती है अर्थात मातृत्व शक्ति का वह गुण जो काम नहीं आया है उसे वह आती है। फिर घर आकर नया कपड़ा पहनकर जितिया ससटि माँ के सेंउरन के लिए तैयार होती है। प्रायः हर गुस्टि में डाल गाड़ी जाती है जहां सभी महिलाएं एकत्रित होकर सेउरन करती हैं।

जितिया पर्व के मुख्य रूप से 9 प्रकार के पेड़ पौधे / वस्तु का चयन किया गया है

1: ईख (3या5)- यह मातृशक्ति का प्रतिक है। इसके हार गांठ में सृजनकारी क्षमता है। 

2: बड़ टहनी - इसमें मातृत्व शक्ति के साथ साथ

पुत्र की दीर्घायु की कामना की जाती है। 

3 :भेलुआ टहनी - इसमें पुत्र पुत्री की अशुभ लक्षण नष्ट होने की कामना की जाती है।

4 : बेलनदड़ि घास- इसके हर भाग में पोषक तत्व यानी दूध पाया जाता है इसलिए इससे पोषक तत्व कमी ना हो कि कामना की जाती है।

6 : चिडचिटि- अपनी पहचान / गुण दूसरों को देने मे।

7 : धान पौधा- वंश वृद्धि एवं पोषण में सहायता प्रदान करना।

8 आकंद टहनी - पोषक तत्व के प्रतीक गुण का समावेश | 9) घर मुहनी - मूल तत्व के प्राप्ति की प्रतीक ।

इन 9 चीजों को एक साथ मिलाकर गुस्टि के पुराना आंगन में तांबा, दूब घास, काटी, हरतकी आदि देकर गढ्ढा में गाड़ा जाता है। इसके बाद सभी व्रती विधिपूर्वक सेउरन करती है और इनके सृजन कारी व सृजन में सहयोग करने वाले तत्व की सेंउरन कर उसे उसके गुणों की प्राप्ति की कामना अपने पुत्र पुत्रियों के लिए करती है। ताकि

9 : घर मुहनी - मूल तत्व के प्राप्ति की प्रतीक । इन 9 चीजों को एक साथ मिलाकर गुस्टि के पुराना आंगन में तांबा, दूब घास, काटी, हरतकी आदि देकर गढ्ढा में गाड़ा जाता है। इसके बाद सभी व्रती विधिपूर्वक सेउरन करती है और इनके सृजन कारी व सृजन में सहयोग करने वाले तत्व की सेंउरन कर उसे उसके गुणों की प्राप्ति की कामना अपने पुत्र पुत्रियों के लिए करती है। ताकि उसके वंश में किसी भी चीज का कमी ना हो। सेंवन के पश्चात रात भर नाच गा कर जितिया को जगाया जाता है, फिर सुबह विधि पूर्वक उसे उठाकर नदी या तलाब में ले जाकर फूल आदि को भाषाया जाता है और ईख को लाकर बच्चों के बीच भग के रुप में वितरण किया जाता है। व्रती सब नहा धो के परब का भोग बनाती है। फिर चालह सिआर को भग देने के पश्चात भोग का वितरण वैसे घर में करती है जहां यह परब नहीं चलता है इसके बाद पारण करती है। परब के संजोत या उपवास के दिन कोई व्यक्ति उस गुस्टि का मर जाता है तो इस परब को रखने के लिए भेगना के यहां आँकुर देने की भी प्रचलन है। वह इस परब को रख देता है, फिर वह अगले वर्ष विधि पूर्वक वापस कर देता है। यदि अंकुर थकने से लेकर डालने तक कोई मर जाता है तो परब चला जाता है और फिर यदि उस गुष्टी में बच्चा, बछड़ा या बकरी का जन्म संजोत या उपवास के दिन होता है तो यह परब पुनः आ जाता है। इस पर्व अमावस्या के पूर्व तक संगे संबंधियों के यहां आँकुर पीठा देने का भी विधान है।