*जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतो को सुनकर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*

ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मतलब है कि शिकायतकर्ता की सहुलियत के अुनसार समस्या का एक ही स्थान पर निस्तारण। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर निस्तारण करायें, यदि निस्तारण में देरी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारी की होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायत प्राप्त होते ही मौके पर जाकर प्रकरण को समझे और निस्तारण करायें। फरियादियों को दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय न आना पड़े, उन्हें उनके स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण न्याय मिलना चाहिए।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 22, पुलिस के 09, विद्युत के 03, विकास के 04 तथा अन्य विभागों के 38 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 43, पुलिस के 13, विकास विभाग के 07, विद्युत के 04, पूर्ति के 11 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 32, पुलिस विभाग के 16, विकास के 04, पूर्ति के 20, चकबंदी के 12, विद्युत के 04, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 07 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 21 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 19, विकास विभाग के 02, पुलिस विभाग के 05, पूर्ति के 17, विद्युत के 07, सिंचाई के 03 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 26, चकबंदी के 07, पुलिस के 07, विद्युत के 04 तथा विकास विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दिन-दहाड़े चली गोली, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट

ललितपुर- शनिवार की सुबह तहसील भवन के मुख्य द्वार के नजदीक छवि कम्प्यूटर पर एक दबंग युवक ने जमकर गोलियां दागते हुए एक युवक को मौत की नींद सुला दिया। वहीं दुकान संचालक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। जिसे पुलिस अधिकारी तत्काल मेडीकल कॉलेज झांसी ले गए। जहां उसकी हालत में सुधार है। घटना की सूचना के बाद डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, एसपी मो.मुश्ताक ने मौके का निरीक्षण किया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जानकारी अनुसार कस्बा के मुहल्ला चौबयाना निवासी शिवम परिहार उर्फ विश्वनाथ तहसील रोड स्थित छवि कम्पयूटर में शनिवार की सुबह करीब 10.30 दुकान संचालक मानवेन्द्र नामदेव के साथ कार्य कर रहा था। उसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल व तमंचा लेकर दुकान में आया और तीन राऊंड गोलियां चलाते हुए शिवम परिहार को मौत की नींद सुला दिया। शिवम को बचाने आए संचालक मानवेन्द्र नामदेव पर भी आरोपी ने गोली चलाते हुए गाली गालौच कर मौके से भागने लगा। घटना के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। समाधान दिवस में मौजूद प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र, चौकी इंचार्ज तेरई प्रवीण गिरी पुलिस बल के साथ तत्काल दौड़ कर आए और घायल युवक को पुलिस वाहन से झांसी मेडीकल भेजा। पुलिस टीम ने तत्काल भाग रहे आरोपी की घेराबंदी करते हुए आरोपी को रानीपुरा सेंटल बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कस्बा के चौबयाना निवासी विकास सिंह की जानकारी अनुसार कस्बा के मुख्य तहसील कोतवाली मार्ग पर छवि कम्यूटर पर शनिवार की सुबह करीब 10.30 उसका भाई विश्वनाथ उर्फ शिवम उम्र 24 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह छवि कम्प्यूटर पर कार्य कर रहा था। तभी विपक्षी शिवाजी राजा पुत्र स्व.भगवान सिंह ने आया और कहने लगा कि तूने मेरी बहिन से कोर्ट मैरिज की है तुझे जिंदा नहीं छोडेगे और जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोलियां चला कर उसके भाई शिवम की हत्या कर दी। मेरे भाई को बचाने आए मानवेन्द्र नामदेव पर भी जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिसमें मानवेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से गाली गलौच कर भाग गया।

भीड़-भाड़ वाले बाजार में स्थित दुकान पर दिन-दहाड़े फायरिंग की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग गया। गोली मारकर भागने की फिराक में शिवाजी राजा रानीपुरा तक पहुंचा ही था कि पुलिस ने उसे आलाकत्ल के साथ पकड़ लिया। तालबेहट पुलिस ने दावा किया कि घटना के महज पन्द्रह मिनिट बाद ही हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गये शिवाजी राजा ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले शिवम ने उससे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम व फोन पर गाली-गलौज की थी। जिससे क्षुब्ध होकर वह गुस्से में शिवम को मारने के लिए दुकान पर पहुंचा। मृतक के भाई विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शिवाजी राजा के खिलाफ धारा 302, 307, 504 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

आखिर कब हटेगा स्थाई अतिक्रमण

ललितपुर। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की देखरेख में नगर का अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन शाही रोड स्थित महावीर प्याऊ के आसपास का अतिक्रमण फिर जो करते हो जाता है।

बताते चलें कि इस स्थान पर एक महावीर प्याऊ क्या है? जिसका लगभग 40 साल पहले जैन समाज ने लोगों की सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ प्रारम्भ की थी। आज इस प्याऊ में पानी की सुविधा तो नहीं है लेकिन इसके आस पास प्याऊ की आड़ में अतिक्रमण जमा हुआ है।

जिला प्रशासन कई बार इनको हिदायत देकर छोड़ देता है, लेकिन दो-चार दिन के बाद अतिक्रमणकारी अपना हाथ ठेला फिर से लगाने लगते हैं। इस प्याऊ के पास स्वतंत्रता सेनानी स्व.बाबूलाल फूलमाली का स्मारक भी है, जो भी अतिक्रमण से ग्रस्त है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व में एक आदेश जारी हुआ था कि शहर में जितने भी चौराहा पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारक बने हैं। उन पर हर शुक्रवार को शहर के अधिकारी फूलमाला लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित भी करते हैं। लेकिन उनके जाते ही फिर से अतिक्रमण चालू हो जाता है।

यदि जिला प्रशासन इन अतिक्रमकारियों को एक बार फिर सख्ती से हटा कर और इस महावीर प्याऊ का जैन समाज से मिलकर बातचीत कर नव निर्माण करते हुए सुंदर सा पार्क बन जाए तो शहर की सुंदरता ही बढ़ेगी और फिर अतिक्रमण भी नहीं होगा। जनहित में पुलिस प्रशासन को एक बार फिर पहल करनी चाहिए। निश्चित ही यह कार्य कठिन है, लेकिन शासन प्रशासन चाहे तो सब कुछ हो सकता है।

सूत्रों से पता चला है कि इस महावीर प्यार के अंदर जर्जर दरवाजे होने के कारण यहां वही दुकानदार अपना सामान उसके अंदर रख देती है क्योंकि जैन समाज भी इस महावीर प्यार को लेकर गंभीर नहीं है। यहां एकमात्रहैंड पंप लगा है, जिससे लोग पानी का उपयोग करते हैं। बरसों से प्याऊ चालू नहीं है यही एक गौर तरफ बात है।

सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का हुआ गठन, जिलाध्यक्ष बने विक्रम सिंह, मंत्री राजेन्द्र कुमार बने

ललितपुर। सिंचाई विभाग की जनपद शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को गोविन्द सागर बांध कालोनी स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी।

इस निर्वाचन प्रक्रिया में संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उपमंत्री पदों के लिए नामाकंन कराया गया।

नामाकंन उपरान्त कोई अन्य कर्मचारी द्वारा प्रत्याशी के रूप में नामाकंन नहीं किया गया, जिससे पांचों पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के निर्वाचन को लेकर शुक्रवार को विश्वैश्वरैया हॉल में निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी। जिसमें चुनाव अधिकारी कैलाश कुशवाहा रहे।

इस दौरान चुनाव अधिकारी कैलाश कुशवाहा, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी व सहायक किशोरीलाल व राम किशुन रैकवार के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए विक्रम सिंह, मंत्री पद के लिए राजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश एवं उपमंत्री पद के लिए राजाराम ने अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।

नामाकंन पत्रों को चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच उपरान्त स्वीकार कर लिये गये। तदोपरान्त विपक्ष में किसी अन्य कर्मचारी द्वारा नामाकंन न किये जाने की स्थिति में सभी पांचों पदों पर निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया।

साथ ही चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की। साथ ही निर्देशित किया गया कि नवीन कार्यकारिणी का एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण एवं पैड, सील आदि के साथ किया जाये।

बाइस अक्टूबर को होगा रामेश्वरम पूजन,धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा

ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समिति मंत्री राकेश तामियां के आवास तालाबपुरा में दशहरा पर्व को लेकर संपन्न हुई।

बैठक में सर्व सम्मति से दशहरा पर्व पूर्व वर्षो की भांति भव्यता के साथ मानने का निर्णय लिया गया। समिति प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने कहा की पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रावण का 50 फुट का पुतला भोपाल से मंगाया जाएगा व भव्य आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन रामलीला मैदान गोबिंद नगर में होगा।

उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा की 22 अक्टूबर रविवार को शाम 4.30 बजे से रामेश्वरम पूजन यात्रा जो कि श्रीरघुनाथ मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी और अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए नदीपुल सेतुबंध रामेश्वरम मंदिर पर पहुंचेगी, जहां पर भगवान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमानजी द्वारा सेतु बंध रामेश्वरम पूजन होगा।

कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 5 बजे से विशाल शोभायात्रा रघुनाथजी मंदिर से राम- रावण की सेना के साथ श्रीरघुनाथजी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो की अपने निर्धारित मार्ग रावर स्कूल, सुभाषपुरा, घंटाघर, वीर सावरकर चौक, आजाद चौक, नदीपुल होती हुई गोविंद नगर रामलीला मैदान पहुंचेगी।

मैदान स्थित मंच पर राघव लोक कला सोसायटी द्वारा सुंदर लोक नृत्य श्रीकृष्ण लीला, श्रीराम व भगवान शिव की नृत्य लीला की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बृजेश चतुर्वेदी, रमेश कुमार रावत, जगदीश पाठक, श्यामकांत चौबे, राजेश दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, हरिमोहन चौरसिया, भारत रिछारिया, धर्मेंद्र चौबे, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, मुन्ना त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया।

*शक्ति दीदी कार्यक्रम में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण*

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शक्ति दीदी प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु कल्याण सिंह सभागार में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा समस्त थानों की शक्ति दीदी (महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों) को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) को महिलाओं के उनके संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन तथा महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एवं उत्पीड? से संबंधित बचाव एवं कानून आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर कक्षा 6 से लेकर 08 तक के बच्चों को गुड टच-बेड टच की जानकारी प्रदान करेगें तथा बाल अधिकार, लैंगिक शोषण आदि को बारे में जानकारियां प्रदान की जायेगी। ग्राम व मोहल्लों में चौपाल लगाकर महिलाओं को विभिन्न लाभप्रद योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, एम्बुलेंस सेवा 108, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, आॅन लाइन साइबर फ्रॉड हेल्प लाइन नं-1930 आदि हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में जागरूक करेगीं। महिला बीट अधिकारी द्वारा महिला बीट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चौपाल का आयोजन किया जाये तथा महिलाओं को वाट्सएप्प के माध्यम से जोड?े, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर, महिला हेल्पडेस्क व विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की कार्यवाही की जा रही है।

मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो टीम सादे कपड़ों में तैनात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल/कॉलेजों के आसपास छेडखानी करने वालों पर कार्यवाही करेगी। महिलाओं बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाये। यौन अपराध की पीड़िताओं की आवश्यकतानुसार काउन्सलिंग कराई जाये। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा/लाइन इमरान अहमद, क्षेत्राधिकारी पाली कमलेश नारायण, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र, थानाध्यक्ष महिला थाना पारूल चन्देल, पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर आयी म.का.विद्या, म.का. पूजा एवं नई किरण की सदस्या रिटायर प्रो.डा.जनक किशोरी शर्मा, अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे। थानों पर बीट में नियुक्त महिला बीट अधि./कर्म. गण तथा पुरुष अधि./कर्म. (हल्का प्रभारी/लिंक अधिकारी) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू की माताजी के निधन पर शोक जताया

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता व संरक्षक मण्डल सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुयी।

सभा में प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू की पूज्यनीय माताजी स्व.श्रीमती कृष्णकांती तिवारी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पत्रकारों ने दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. श्रीमती कृष्णकांती तिवारी जिन्हें सभी अम्मा कहकर पुकारते थे, का जीवन बड़ा ही उदारवादी था। वह सौम्य और सरल ममतामई थीं। पत्रकारों ने उनके निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया। साथ ही शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से कामनायें की गयीं।

इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, अध्यक्ष प्रेस क्लब राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार के अलावा पूर्व महामंत्री मो.नसीम, पूर्व महामंत्री अजय बरया, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, विनीत चतुर्वेदी, बृजेश पंथ, हरीशंकर अहिरवार, नीलेश प्यासा, अमित लखेरा, पंकज रायकवार, निहाल सेन पटना, संजय नायक, राहुल साहू खिरिया, शुभम पस्तोर, श्याम दीक्षित, विकास सोनी, नासिर मीडिया, जयेश बादल, उमाकांत शर्मा, अमित संज्ञा, पुनीत सिंह परिहार, राममूर्ति तिवारी, संजू श्रोती, प्रशान्त तिवारी, के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

आप सांसद के घर ईडी की छापेमारी पर आक्रोश

ललितपुर। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद/उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी को बदले की भावना बताया गया। इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी ललितपुर ने जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

जोरदार नारेबाजी करते हुये कार्यकर्ता कचहरी परिसर से तुवन चौराहा स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.परमानंद के प्रतिमा स्थल तक पहुंची। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार पर पिछले एक साल से संजय सिंह के घर पर लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन अभी तक को उनके घर से किसी प्रकार का कोई भी सबूत नहीं मिला है।

यह सिर्फ विपक्ष को दबाने की एक साजिश है। जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने बताया गया मोदी सरकार संपूर्ण विपक्ष से डरी हुई है और आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर डरी हुई है और बदले की भावना से विपक्षियों पर एड की कार्रवाई कर रही है यह लोकतंत्र की हत्या है। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड.,  सचिन यादव, रमेश कुमार झा, गणेशाराम, मनीष जैन, रामस्वरूप नामदेव, बुद्धसिंह बुंदेला, मीना के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष ने किया पार्कों व शमशान घाटों का निरीक्षण अव्यवस्थाओं को देख सम्बन्धितों को दिये सख्त निर्देश

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन द्वारा नगर के मां कर्माबाई पार्क, कम्पनी बाग, इलाईट शमशान घाट, सुरई शमशान घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मां कर्माबाई पार्क एवं कम्पनी बाग में चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। जिस पर अध्यक्ष द्वारा कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी को सम्बन्धित कर्मचारियों का आज का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। उक्त स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में घास पायी गयी, जिस पर अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल अनुपयोगी घास को समतल कराना सुनिश्चित करें।

चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग) में लाईट की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्टोर लिपिक को लाईट व्यवस्था सही कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्बन्धित माली/चौकीदार को दो नग घास कटर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सुरई शमशान घाट में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी सही नहीं मिली, जिस पर अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्टोर लिपिक को पेयजल आपूर्ति दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये तथा घाट में पानी का लीकेज है, जिसे भी तत्काल सही कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण दौरान अध्यक्ष द्वारा दोनों सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त स्थलों की प्रतिदिन समुचित सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाये।

निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, पार्षद अशोक पंथ, गिरीश पाठक सोनू, आलोक जैन मयूर, जितेन्द्र कुमार राठौर, पार्षद प्रतिनिधि करन कुशवाहा, कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी, मुख्य स्टोर लिपिक चन्द्रविनोद मिश्रा, निर्माण लिपिक अभिषेक चौबे, लेखा लिपिक दीनदयाल सोनी, हैड सुपरवाईजर संजय बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

सीबी गुप्ता इंटर कालेज परिसर में छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ललितपुर।महरौनी नगर के श्री चंद्रभान गुप्त इंटर कालेज परिसर में विज्ञान प्रभारी पुनीत शर्मा के निर्देशन में छात्र- छात्राओं द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया!

सर्वप्रथम कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों का विद्यालय के प्रधानाचार्य, विज्ञान प्रभारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया!

प्रदर्शनी में विज्ञान को दर्शाते हुए विभिन्न मॉडलों में प्रमुख रूप से छात्र मोहम्मद फैज द्वारा घास कटर, अभय सेन द्वारा एसी कूलर, कमल द्वारा टुल्लू पंप आदि अनेक मॉडल प्रस्तुत किए गए।

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता, विज्ञान प्रभारी पुनीत शर्मा, उमेश चंद्र, विजय बहादुर यादव, विजय बहादुर सरोज, महेंद्र कुमार, घनश्याम बिंद, पंकज जैन, श्रीमती पुष्पा, ब्रजकिशोर, उपेंद्र, धर्मेंद्र आदि अध्यापक एवम विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे!

कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया!