*आजमगढ़:-ब्लाक मुख्यालय पर बना सामुदायिक शौचालय बना हुआ अनुपयोगी*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़): स्वच्छता पखवाड़ा में भी अधिकारियों की नजर ब्लाक मुख्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय पर नहीं पड़ सकी। पखवाड़ा बीतने के बाद भी जिम्मेदारों की आस जोहने को मजबूर है। यह शौचालय गांवों में बने शौचालयों की हकीकत बयां कर रहा है।
सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बड़े जोर शोर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। एक घंटे श्रमदान की शपथ ब्लाक अधिकारो सहित कर्मचारियों ने ली और बैनर पोस्टर के साथ ब्लाक मुख्यालय सहित गांवों में फावड़ा के साथ झाडू लगाया गया।
नामित अधिकारियों की उपस्थित में फोटो खींचे गए। ब्लाक से लेकर जिले के बने व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो भेजे गए। स्वच्छ भारत मिशन गांव में स्वछता कार्यक्रम चलाकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कही गई।
यह अभियान मात्र कागजों तक एवं व्हाट्सएप तक सीमित रहा। ग्राम पंचायत उदपुर में ब्लाक मुख्यालय बना है। और ज्यादातर सरकारी कार्यालय ग्राम पंचायत उदपुर में स्थित हैं। सबसे अहम तो यह फूलपुर ब्लाक प्रांगण में नगर पंचायत फूलपुर द्वारा लाखो खर्च कर महिलाओं आए पुरूषों के लिए सामूदायिक शौचालय बनवाया गया था।
ब्लाक क्षेत्र में तैनात 177 सफाई कर्मचारियों तैनाती के बाद भी शौचालय उपयोग योग्य नहीं है। ब्लाक मुख्यालय पर उपस्थित रहने वाले सहायक विकास अधिकारी, पंचायत और खंड विकास अधिकारी आपने दायित्वों का निर्वहन कैसे कर रहे हैं, प्रांगण में स्थित सामुदायिक शौचालय बता रहा है।
इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी ने कहा कि आज ही सहायक पंचायत अधिकारी से बात कर ब्लाक से लेकर गांव तक शौचालयों का निरीक्षण कराकर समस्त शौचालय दुरस्त कराकर उपयोग युक्त बनाया जाएगा।
शौचालयों पर लगे जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया जाएगा। सुधार नही होगा तो कार्यवाही होगी।
Oct 07 2023, 16:54